WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Safe Investment – डाक घर के इस योजना में बनाए लाखों रुपए, जानिए कैसे ?

आज के समय में भी अधिकतर व्यक्ति अधिक रिटर्न के जगह पर सुरक्षित इन्वेस्टमेंट को Priority देते हैं। ऐसे में व्यक्तियों को पोस्ट ऑफिस की स्कीम सबसे पहले मन में आती है। यानि कि लोगों को सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस सबसे बेहतर विकल्प दिखता है। आज के समय में देखा जाए तो कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति के लिए हर छोटी सेविंग का महत्व और अधिक प्रासंगिक हो गया है। विशेष तौर पर ऐसे इन्वेस्ट करने वाले व्यक्तियों के लिए जो महीने में ज्यादा से ज्यादा दो हजार या 5 हजार रुपए तक की सेविंग कर पाते है। इनके लिए सबसे आवश्यक है कि वो ऐसे स्थान पर पैसा निवेश करें जहां एक तय वक्त में गारंटीड रिटर्न प्राप्त हो और पैसा भी 100 प्रतिशत सुरक्षित रहे।

IMPORTANT INFORMATION :-

Post Office Reccuring Deposit ?

डाक घर यानी कि पोस्ट ऑफिस की आरडी ( रिकरिन्ग डिपाॅजिट ) एक ऐसा ऑप्शन है, जहां आपकी निवेश पर निश्चित इन्टरेस्ट तो प्राप्त होगा ही, लेकिन इसके साथ ही साथ आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा। क्योंकि, पोस्ट ऑफिस की डिपाॅजिट पर इंडिया government की साॅवरेन गारंटी होता है, जबकि देखा जाए तो बैंको में जमा पर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए तक ही पैसा सेफ़ रहता है। इस प्रकार, प्रति माह small seving को इन्वेस्ट कर लाखों का फंड रेडी कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाॅजिट यानि कि आरडी एक ऐसी योजना है, जो small seving को बढ़ावा देती है ! इसकी मेच्योरिटी की बात करें तो यह 5 वर्ष की है, परंतु आप चाहें तो अप्लाई करके इसे 5-5 वर्ष के लिए आगे भी बढ़ा सकते हो। पोस्ट ऑफिस की रिकरिन्ग डिपाॅजिट में प्रति माह कम से कम 100 रुपए जमा करना पड़ता है। वैसे जमा 10 रुपए के गुणक में होना जरूरी है। इसमें इन्वेस्टमेन्ट की अधिकतम लिमिट नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 हजार रुपए से 5 वर्ष में बनेगा 3.48 लाख रुपए ?

यदि मान ले कि एक निवेश करने वाला व्यक्ति प्रति माह पोस्ट ऑफिस की रिकरिन्ग डिपाॅजिट में 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेन्ट 5 वर्ष के लिए करता है तो उसे मेच्योरिटी यानि कि परिपक्वता पर 3.48 लाख रुपए प्राप्त होंगे। वैसे आपको पोस्ट ऑफिस की रिकरिन्ग डिपाॅजिट पर मौजूदा वक्त में 5.8 प्रतिशत वर्षीय इन्टरेस्ट प्राप्त हो रहा है। इन्टरेस्ट की कंपाउंडिन्ग तीन महिने के आधार पर किया जाता हैं।

डाक घर आरडी योजना की खासियत ?

  • पोस्ट ऑफिस की रिकरिन्ग डिपाॅजिट में सिन्गल खाता और joint खाता दोनों कि सर्विस है।
  • joint खाता में ज्यादा से ज्यादा 3 बालिग के नाम पर हो सकता है।
  • 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के नाम पर भी अकाउंट अभिभावक अपनी देख रेख में ओपेन कर सकते हैं।
  • अकाउंट ओपन करने के समय नाॅमिनेशन की भी सुविधा प्राप्त होती है।
  • खाता को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफ़र कर सकते हैं।
  • आईपीपीबी बचत खाता के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराने की भी सुविधा उपलब्ध है।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment