WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस कैसे शुरू करें?| Beauty Parlour Business Plan In Hindi

Beauty Parlour Business Plan In Hindi- यदि आप किसी एक अच्छे Business Idea की तलाश में है तो आपको Beauty Parlour Business Idea के बारे में एक बार जरूर विचार करना चाहिए । Beauty Parlour का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो साल भर चलता है। शादियों के सीजन में Beauty Parlour की सबसे ज्यादा Demand रहती है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस किसी भी सूरत में एक घाटे का सौदा नही हो सकता। आजकल सजनें-संवरने का चलन और ज्यादा बढ़ गया है । पहले जहाँ सिर्फ शादियों के लिए लोग Beauty Parlour जाते है, वहीं अब छोटे मोटे functions के लिए भी तैयार होने Beauty Parlour ही आते हैं।

कोई भी बिज़नेस कितना सफल होगा यह मुख्य रूप से Demand पर निर्भर करता है। तो इस आधार पर देखे तो Beauty Parlour Business की Demand तो काफी ज्यादा है। यदि आप भी इस Business में रुचि ले रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपको वह सब कुछ बताने जा रहे हैं जो इस बिज़नेस के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Beauty Parlour का Business क्या है? | Beauty Parlour Business Plan In Hindi

Beauty Parlour बिज़नेस का सीधा सा मकसद होता है लोगो को खूबसूरत बनाना । यदि कोई व्यक्ति किसी भी Beauty Parlour में आता है तो इसी उद्देश्य से आता है कि वह पहले से बेहतर दिखने लगेगा। आपका parlour कितना ज्यादा चलेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने Customer को कितना खुश कर पाते हैं । यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी Mouth Publicity भी बहुत ज्यादा होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यानी कि कोई भी यदि पहली बार या सिर्फ Beauty Parlour जा भी रहा है तो अपने जान-पहचान वालों से सलाह जरूर मांगते हैं।इसलिए यदि आपका काम अच्छा है तो फिर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि आपके Customer खुद ही आपके पास आयेंगे। Beauty Parlour के बिज़नेस में लोगो को थोड़ा खूबसूरत बनाने के लिए Cosmetics आदि का उपयोग किया जाता है, जिनका प्रभाव कुछ घंटों तक रहता है।

Parlour के प्रकार?

आज से कुछ साल पहले तक अपनी सुंदरता के लिए सिर्फ औरतें ही सजग रहती थी, इसीलिए Beauty Parlour का बिज़नेस भी सिर्फ महिलाओं पर केंद्रित होता था । लेकिन आज परिस्थिति बदल रही है। पुरुष भी अपनी सुंदरता पर खूब ध्यान लग गए हैं। इसलिए Male Beauty Parlour की माँग भी काफी तेज हुई है । इस तरह आप कोई भी Beauty Parlour खोल सकते हैं । लेकिन यदि तुलनात्मक दृष्टि से दोनों को देखे तो महिलाओं के लिए यदि आप Parlour खोलते हैं तो उसमें कमाई के ज्यादा अवसर है । क्योंकि महिलाओं के parlour हर जगह चल सकते हैं लेकिन पुरुषों के Parlour जगह पर निर्भर करते हैं।

Parlour खोलने के लिए पढ़ाई?

यदि आपको Parlour का ज्ञान नही है तो भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है क्योंकि आप कोर्स करके इस बिज़नेस से जुड़ी सभी बारीकियों को आसानी से सीख सकते हैं। आज देश मे कौशल विकास को बहुत महत्व दिया जा रहा है। सरकार भी ऐसे छोटे छोटे बिज़नेस से जुड़े कई प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध करवाती है, जिनकी फीस 5-6 हजार रु तक रहती है।

बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह कोर्स जरूर कर लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको एक फायदा यह मिलेगा की व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ किताबों का ज्ञान भी मिल जाएगा। कोर्स के दौरान प्रोफेशनल के द्वारा अपने मेकअप आदि से जुड़ी कई बातें बताई और सिखाई जाएगी जो बिज़नेस में काफी काम आ सकती है।

किन मशीनों की जरूरत होगी?

Parlour के लिए आपको कई मशीनों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि गेलवनिक मशीन, फुट स्पा, हेयर स्ट्रेटनर मशीन, अल्ट्रासोनिक मशीन,हेयर स्ट्रीमर, बॉडी मसाज के लिए मशीन आदि। इन सभी मशीनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इन मशीनों का उपयोग करने से पहले उन्हें चलाना जरूर सीख लें क्योंकि यदि कस्टमर को किसी भी तरह की असुविधा इन मशीनों के द्वारा हुई तो वह अच्छा नही रहेगा।

इस मशीनों के अलावा कई तरह की कॉस्मेटिक क्रीम, बालों वाली मेंहदी, बड़े बड़े आईने, सर्जिकल दस्ताने, कैची, कंधी, लोशन, बाल स्प्रे आदि भी जरूरी होता है। आपके Parlour का सामान अच्छी Quality का होना चाहिए। कम पैसे के चक्कर मे यदि आपने खराब सामान ले लिया और फिर उसका कोई दुष्प्रभाव किसी के ऊपर दिखा तो यह आपके बिज़नेस के लिए एक अच्छी ख़बर नही होगी।

पार्लर की Location क्या हो? 

यह एक बड़ा प्रश्न मन मे रहता है कि पार्लर घर के किसी कमरे में खोल लें या फिर किसी अन्य जगह पर। आपके पास यदि बजट की कमी है तो घर से भी पार्लर का बिज़नेस चलाया जा सकता है। घर में पार्लर खोल रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह कमरा बिलकुल ही अलग हो। यानी कि घर के सदस्यों की आवाजाही उस कमरे से न हो

ऐसे में कस्टमर पार्लर को कम आंकते हैं. वही यदि आपके पास फण्ड की कमी नही है तो एक अच्छी सी लोकेशन पर कमरा किराया से लेकर पार्लर खोल सकते हैं। महिलाओं से जुड़ा पार्लर है तो उसे ऐसी जगह पर खोलें जहां महिलाओं के सामान मिलते हो। क्योंकि इससे उनकी नजर आपके पार्लर पर भी पड़ेगी।

कितना Investment करना पड़ेगा? 

Beauty Parlour के लिए सबसे जरूरी होता है सामान। आपके पास अच्छी से अच्छी कॉस्मेटिक क्रीम होना चाहिए। हर तरह की मशीनें उपलब्ध हो तो इससे पार्लर में आसानी रहती है । वही दूसरा खर्चा शॉप को सजाने में भी होता है। पार्लर का लुक थोड़ा अच्छा होना चाहिए। हवा की पर्याप्त व्यवस्था हो, क्योंकि दुल्हन का मेकअप करने में कई घंटे लग जाते हैं। तो एक सीमित सुविधाओं वाला पार्लर खोलना चाहते है तो उसमें आपका Investment 30-40 हजार के आसपास पड़ेगा । इसके ऊपर आपकी इच्छा है कि कितना और invest करना चाहते हैं।

मासिक आमदनी कितनी होगी? 

Beauty parlour monthly income की बात करें तो यह कई बातों पर निर्भर करती है। जैसे शुरू शुरू में ग्राहक कम होंगे तो आमदनी भी कम होगी । धीरे धीरे ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाएगी तो आमदनी भी बढ़ती जाएगी। शादियों के सीजन में यदि आप एक दुल्हन का मेकअप करते हैं तो उसमे आसानी से 8-10 हजार रु. कमा सकते हैं। यदि कोई अपने बाल कटवाता है या थ्रेड बनवाता है तो उसका चार्ज भी 150-200 रु. के आसपास होता है। यानी यदि एक दिन में 5 लोग भी अपने पार्लर में आते है तो 800-1000 रु. की कमाई हो जाती है । मासिक तौर पर इसे आप 30-40 हजार रु. मान सकते हैं। शादी के दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

अपने Beauty Parlour का Promotion कैसे करें?

Beauty Parlour एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे यदि आपने ग्राहकों का भरोसा जीत लिया तो आपके Parlour का प्रमोशन खुद ही होता जाएगा। फिर भी यदि आप अपने पार्लर का प्रमोशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें यह कहें कि यदि उन्हें काम पंसद आया है तो हमारे बारे में और लोगो को भी बताइए । यकीन मानिए यह तरीका बहुत काम करता है।

इसके बाद आप अपने दोस्तों से भी कह सकते हैं के वो पार्लर के बारे में बताएं। आप उनसे संपर्क करें जो शादी के वक़्त दुल्हन को मेहदी लगाती हैं। उनके साथ आप चाहे तो पार्टनरशिप में भी काम कर सकते हैं। अखबार में भी अपना विज्ञापन दे सकते हैं। ये सब प्रमोशन के कुछ आसान से तरीक़े है जिनको आप अपना सकते हैं। Beauty Parlour का Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी तरक्की कभी नही रुक सकती है। बस जरूरत है तो अच्छी Service देने की आप यदि अच्छी Service देते हैं तो अपने पार्लर को ब्रांड के तौर पर भी एक शहर या प्रदेश में प्रमोट कर सकते हैं।

FAQ

ब्यूटी पार्लर खोलने में कितना पैसा खर्च होता है?

अगर आप एक ऐसा ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं जिसमें आप अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया एक ही जगह प्रदान कर सकें तो आपको ब्यूटी पार्लर खोलने में 4 लाख रुपये के आस पास खर्च हो सकता है. वहीँ छोटा ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो इसमें आपको 40 से 60 हजार रुपये तक हीं खर्च करना होगा।

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है?

यदि कोई व्यक्ति ब्यूटी पार्लर बिज़नेस खोलने की सोच रहें तो ऐसे व्यक्ति को स्किन केयर कोर्स और मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करना होगा। तभी जाकर आप प्रोफेशनल तरीके से Beauty Parlour का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.

निष्कर्ष (Beauty Parlour Business Plan In Hindi)

Business Ideas में आज हमने Beauty Parlour का बिज़नेस के बारे में बात करी है । Beauty Parlour Business Plan In Hindi से सम्बंधित कुछ प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही जानकारी Useful लगी हो तो Share भी करें।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने ]

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
FaceBook Page Like

Leave a Comment