WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Small Business Idea – बहुत ही कम खर्चे में मशरूम की खेती कर कमाए लाखों रुपए महीने में ! Mushroom Business !

Mushroom Business यदि आप पेशे से किसान हैं, और ज्यादा पैसा कमा कर अपना नया बिजनेस चालू करना चाहते हैं तो आपके लिए मशरूम की खेती करना काफी लाभकारी साबित हो सकता है । यदि आप मशरूम की खेती में परिश्रम करते हैं तो अधिक लाभ कमा सकते हैं । मशरूम की खेती सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि, कई सारे देश में की जाती हैं, और इसकी डिमांड भी काफी अधिक है ।

Mushroom Business
Mushroom Business, Small business idea, Small budget business Business idea in hindi, Mushroom business idea, How to start mushroom business, Mushroom business idea 2021, Demanding business idea 2021
 Mushroom Business Idea

मशरूम क्या हैं ?

दोस्तों, मशरूम एक प्रकार का प्लांट हैं, लेकिन मशरूम को लोग मांस की नजर से भी देखते हैं । Mushroom Business  हालांकि, आप इसको शाकाहारी प्लांट तो नहीं बोल सकते हैं । हालंकि मशरूम में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और पोषक तत्व पाए जाते हैं । यदि हम मशरूम के शेप की बात करें तो ये बिल्कुल छत्ते के शेप का होता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मशरूम कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों, वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार मशरूम के प्रकार की बात की जाए तो, करीब 10 हजार मशरूम की प्रजाति हमारे पृथ्वी पे उपस्थित हैं । लेकिन हम बिजनेस के नजरिए से देखें तो मशरूम की 5 तरह के प्रजाति ही उपस्थित हैं, और इसी 5 प्रजाति को अच्छा माना जाता है । पांच तरह के मशरूम के नाम कुछ इस प्रकार हैं :- ओएस्टर मशरूम, बटन मशरूम,  दवा वाली मशरूम, स्पेशल मशरूम, पैडी स्ट्रॉ मशरूम हैं ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

मशरूम बीज की कीमत क्या हैं ?

दोस्तों, मशरूम के बीज की लागत लगभग 75 रुपए प्रतिकिलोग्रम हैं । हालांकि, मशरूम के बीज बहुत से प्रकार के होते हैं तो इसकी कीमत भी अलग अलग होती है । ये आप पे निर्भर करता है कि आप किस तरह के बीज ले रहे हैं ।

मशरूम को कहां बेचें ?

मशरूम का डिमांड बहुत से जगह पे होती हैं, इसका इस्तेमाल Chinese खाने में भी किया जाता हैं । मशरूम को बेचने के लिए बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां आप इसे बेच सकते हैं और इसका इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में भी किया जाता हैं ।

मशरूम के व्यापार करने के तरीके !

आप रसायन प्रक्रिया के माध्यम से मशरूम की खेती कर सकते हैं, इसकी खेती करने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में जगह का होना आवश्यक हैं । हमारे भारत में मशरूम का बिजनेस दो तरह से होता हैं । यदि आपकी इच्छा हो तो आप कंपनी बना कर इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं । यदि संभव हो तो आप दूसरे तरीके को अपना सकते हैं, यदि आप पेशे से किसान हैं तो आप मशरूम की खेती करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

मशरूम के व्यापार शुरु करने में कितनी लागत लगेगी ?

ये आप पे निर्भर करता है कि आप किस स्तर का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, इसमें आपको सिर्फ मशरूम की देख रेख और मशरूम की खेती करने वाली जगह पे ही निवेश करने पड़ेंगे । यदि आप इस व्यापार को छोटे स्तर पे शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसकी लागत लगभग 10 हजार से 50 हजार रुपए तक पड सकती हैं ।

मशरूम के व्यापार से कितना लाभ हो सकता है ?

यदि हम मशरूम के व्यापार की लाभ के बारे में बात करें तो पूरे दुनिया में इसके व्यापार की बढ़ोतरी हो रहा हैं । यदि आप 100 वर्ग मीटर में बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप लगभग 1 लाख से 6 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं वो भी प्रति वर्ष । इससे ज्यादा भी मुनाफा कमा सकते हैं,लेकिन ये आप पे डिपेंड करता है कि आपका उत्पादन अनुपात क्या है ।

नमी और तापमान में नियंत्रण !

दोस्तों, मशरूम की खेती के लिए तापमान का नियंत्रण में होना आवश्यक है, मशरूम की खेती के लिए नमी 70 डिग्री तक होना चाहिए,और तापमान 25 से 30 डिग्री तक होना चाहिए । तब ही आप मशरूम की खेती अच्छे से कर पाएंगे ।

कब और किस तरह करें कटाई ?

मशरूम का फसल लगभग 35 से 40 दिन के अंदर कटाई करने के लिए तैयार हो जाता है । इसकी कटाई के लिए कोई मशीन कि आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप अपने हांथो से भी इसकी फसल तोड़ सकते हैं ।

निष्कर्ष 

दोस्तों, जैसा कि इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की मशरूम की खेती कैसे करें,मशरूम की खेती से लाभ,मशरूम की खेती में कितनी लागत लगेगी, तो उम्मीद करता हूं आपको आपके सारे प्रश्न का जवाब मिल गया होगा । आप मशरूम की खेती कर आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

Leave a Comment