WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Small Business Idea – मात्र 5000 रु. में घर से शुरू करें महीने के लाखों देने वाला हैंडवाश का बिज़नेस ! Hand Wash Business Idea !

 हैंड वॉश उद्योग कैसे शुरू करें?

सामान्यतः दैनिक जीवन में हम सबसे ज्यादा उपयोग अपने हाथों का करते हैं इन हाथों के माध्यम से छोटे से लेकर बड़े था साफ-सुथरे कामों से लेकर गंदगी साफ करने तक के लगभग सभी प्रकार के काम किए जाते हैं । यह तो हुई हमारे दैनिक जीवन की बात। वर्तमान समय में प्रदूषण, गंदगी साथ में अनेकों प्रकार के वायरस आदि वातावरण में घूमते रहते हैं जहां पर जाने अनजाने हम इन वायरस या प्रदूषण के संपर्क में आ जाते हैं और हमारे हाथ वायरस या प्रदूषण से संक्रमित या प्रदूषित हो जाते हैं ।

 

इसलिए कुछ भी खाने पीने से पहले हाथों को साफ करना तथा कीटाणु मुक्त करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है लोग हाथों को साफ करने या धोने के लिए सामान्यतः हैंड वॉश का इस्तेमाल करते हैं यह हैंडवाश का व्यापार बहुत ही कम लागत पर शुरू किया जा सकता है तथा बीमारियों के इस दौर में अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया जा सकता है 

हैंड वॉश के लिए आवश्यक सामग्री 

 

हम घर पर बैठकर भी हैंडवाश को आसानी से बना सकते हैं तथा इसे बनाने में लगने वाली सामग्री को भी आसानी से एवं कम दामों में एकत्रित कर सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवश्यक सामग्री 

 

घर पर हैंड वाश बनाने के लिए हमें निम्नलिखित सामग्रियों की आवश्यकता  होगी –

  • शद्ध जल ।
  • सोडियम लॉरिल सल्फेट ।
  • सुगंध ।
  • पीएलपीबी ।
  • कैडमियम ।
  • रंग ।
  • नमक आदि ।

हैंड वाश बनाने की प्रक्रिया 

 

1 लीटर हैंड वाश बनाने के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करें-

 

 

  • सबसे पहले शुद्ध जल को नाप कर लगभग 850ml अलग रखे । आप अपने सहूलियत के अनुसार डिजिटल यंत्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
  • पानी को नापने के पश्चात अलग करके रख दें ।
  • अब अलग से मिश्रण तैयार करें इस मिश्रण में आपको 50 ग्राम सोडियम लॉरिल सल्फेट को आप कर किसी बर्तन में रखें।
  • इसके बाद सोडियम लॉरिल सल्फेट में अपनी पसंद का सुगंध लगभग 2 से 3 ग्राम मिलाएं तथा इसे अच्छे से मिक्स कर लें ।
  • अब मिक्स किए गए सोडियम लॉरिल सल्फेट तथा सुगंध के मिश्रण को पहले नापे गए 850ml शुद्ध पानी में मिलाएं इन तीनों के मिश्रण को मिक्सर में डालकर मिक्स होने के लिए छोड़ दें ।
  • अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इसमें लगभग 20 ग्राम सी एल पी बी(CLPB) डाले तथा पुनः से अच्छे से मिक्स करें ।
  • मिक्स होने के बाद अब इस मिश्रण में 20 ग्राम कैडमियम डाल दे। अब कैडमियम के साथ इसे अच्छे से मिक्स करें ।
  • तत्पश्चात अब इसमें अपनी पसंद का रंग मिलाएं तथा मिक्स करें ।
  • इसके बाद इसमें नमक मिलाएं नमक मिलाने से मिश्रण की सांद्रता बढ़ जाती है और यह अत्यधिक गाढ़ा होने लगता है ।

नोट- आपको नमक एक साथ नहीं मिलाना है आप धीरे-धीरे नमक मिलाएं तथा अपनी जरूरत के अनुसार इसे गाढ़ा करें।

  • अब इस मिश्रण को 8 से 10 घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें ।
  • यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपका हैंडवाश आसानी से बंद कर तैयार हो जाएगा ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

हैंड वॉश उद्योग शुरू करने की लागत

 

शुरुआत में आपको ₹5000 से ₹8000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है पर यहां पर आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे उद्योग बढ़ता जाएगा लाभ भी बढ़ता जाएगा ।

हैंड वॉश की पैकेजिंग 

 

हैंड वॉश के तैयार होने के बाद उसकी अच्छी पैकेजिंग करना आवश्यक होता है क्योंकि मार्केट में ऐसा माना जाता है कि जो दिखता है वही बिकता है । इसके लिए आपको अच्छे नेता चमकदार डिब्बे खरीदने चाहिए जो आसानी से किसी भी प्लास्टिक की दुकान पर उपलब्ध हो ।

इसके बाद आप अपने पैकेजेस चटर्जी के अनुसार 500ml से लेकर 5000ml तक के डिब्बों का इस्तेमाल अपनी पैकेजिंग के लिए कर सकते हैं। आप इन डिब्बों पर अपने ब्रांड की या कंपनी के नाम की ब्रांडिंग भी करवा सकते हैं। तैयार किए गए हैंड वॉश के मिश्रण को डिब्बों में नाप कर भरने तथा अंत में सील पैक करें । आपका हैंडवाश पैकेजिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई ।

हैंड वॉश उद्योग के लिए मशीन 

 

हैंड वॉश उद्योग के लिए हमें निम्न प्रकार के मशीनों की आवश्यकता होती है- 

  • मिक्सर मशीन 
  • पैकेजिंग मशीन 
  • सीलिंग मशीन
  • मिक्सर मशीन आदि 

आमतौर पर 2000 से 3000 तक में मिल जाती है परंतु पैकेजिंग तथा सीलिंग मशीन थोड़ी महंगी होती है शुरुआत में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी पर जैसे-जैसे उद्योग बढ़ता जाएगा यह मशीनें भी आसानी से खरीदी जा सकेंगी ।

 

हैंड वॉश उद्योग के लिए आवश्यक स्थान 

 

इस उद्योग को शुरू करने के लिए आपको अत्यधिक स्थान आवश्यकता नहीं होती है लगभग 200 स्क्वायर फीट में भी आसानी से शुरू किया जा सकता है ।

हैंड वॉश उत्पाद की मार्केटिंग 

 

हैंड वॉश उत्पाद को बेचने के लिए दो प्रकार से मार्केटिंग की जा सकती है – 

 

  • डिजिटल मार्केटिंग 
  • नॉन डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग में आप वेबसाइट, सोशल मीडिया तथा डिजिटल एडवर्टाइजमेंट आदि का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं । वही नॉन डिजिटल मार्केटिंग में आप पंपलेट छपवा कर, समाचार पत्र आदि में एडवर्टाइजमेंट देकर भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं ।

हैंड वॉश उद्योग का पंजीकरण 

 

जब आपका उद्योग बढ़ने लगे तो उद्योग का पंजीकरण आवश्यक हो जाता है। आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से अपने उद्योग का पंजीकरण अर्थात रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं – 

  • व्यापार ROC पर पंजीकृत करवाएं ।
  • कंपनी का पैन कार्ड तैयार करवाएं ।
  • पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पास कंसेंट क्लीयरेंस के लिए आवेदन करें ।
  • जब ऊपर लिखी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आईएसआई(ISI) ट्रेडमार्क का आवेदन करें ।
 

इस ट्रेडमार्क के कारण लोगों तथा व्यापारियों के मध्य आपके उत्पादन या उत्पाद की विश्वसनीयता को बल मिलता है। जब उपरोक्त प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके उद्योग का पंजीकरण भी पूरा हो जाएगा । इस प्रकार हैंड वॉश के उद्योग को आसान तरीके से न सिर्फ किया जा सकता है बल्कि अच्छी आमदनी भी कमाई जा सकती है इससे स्वयं को तो रोजगार प्राप्त होगा ही साथ में हम अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं और समय की मांग के अनुसार अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

2 thoughts on “Small Business Idea – मात्र 5000 रु. में घर से शुरू करें महीने के लाखों देने वाला हैंडवाश का बिज़नेस ! Hand Wash Business Idea !”

Leave a Comment