WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2023 में टायर का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Tyre Ka Business Kaise Shuru Kare

Tyre Ka Business Kaise Shuru Kare- टायर का बिज़नेस दो प्रकार के होते हैं,  जिसमे से एक पुराने टायर का बिजनेस है जबकि दूसरा नए टायर का बिज़नेस। टायर का सबसे ज्यादा उपयोग Automobile Sector में होता है। कोई भी वाहन बिना Tyre के चल ही नही सकता। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस बिज़नेस का Scope कितना ज्यादा है। यदि आप भी टायर डीलरशिप इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना चाहते हैं कि तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आपको काफ़ी कुछ जानने को मिलेगा।

Tyre Ka Business Kaise Shuru Kare, How To Start Tyre Business Idea In Hindi, Tyre Ka Business Kya Hai, Tyre Business Investment In Hindi

Tyre Store Business जरूरी बातों का ध्यान रखें?

यदि आप भी टायर का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टायरों के बारे में जानकारी एकत्रित करना चाहिए जैसे के टायर कितने प्रकार के होते हैं। टायर का विभाजन किस आधार पर होता है, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए किस कंपनी के टायर सबसे ज्यादा बिकते हैं। इन सब चीजों की जानकारी लेने के बाद ही टायर के व्यापार में उतरे।

मार्केट रिसर्च जरूर करें?

कोई भी व्यापार सफल होगा या नहीं होगा इसका एक मोटा-मोटा हिसाब लगाने के लिए मार्केट रिसर्च बहुत जरूरी होता है। यदि आप Market Research किए बिना ही कोई व्यापार शुरू कर देते हैं तो हो सकता है आप को बहुत बड़ा घाटा लग जाए इसलिए सबसे पहले Market Research करें ताकि आपको इस बात का अनुमान रहे कि आपका व्यापार कितना चल सकता है।

Market Research करते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे कि आप जिस पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्या वहां पर दोपहिया वाहनों के टायरों की ज्यादा मांग है या चार पहिया वाहनों के टायर की ज्यादा मांग है। साथ उस क्षेत्र में आस-पास क्या कोई Tyre की दुकान है या नही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:

Product चुने?

Market Research करने से आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके क्षेत्र में किस तरह के Tyre की ज्यादा मांग है यदि दो पहिया वाहन के टायरों को ज्यादा मांग है तो आप दोपहिया वाहन के टायर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वही यदि चार पहिया वाले वाहनों के टायरों की ज्यादा मांग है तो चार पहिया वाले वाहनों के लिए टायर बेचना शुरू कर सकते हैं। आपकी शॉप में Tyre तो रहेगा ही साथ मे वाहनों से जुड़े कुछ और Product भी रखना चाहते है, तो रखिए। जैसे रिम, ट्यूब आदि में रखा जा सकता है।

दुकान का प्रकार?

किस तरह के टायर बेचने हैं यह निर्धारित होने के बाद आपको कंपनी का चुनाव करना है। यानी की आपको ऐसी कंपनी चुनना है जिसके टायर की बिक्री अधिक से अधिक होती है। आप चाहे तो किसी एक कंपनी की फ्रेंचाइजी ले करके भी टायर का व्यापार शुरू कर सकते हैं। या फिर अलग-अलग कंपनी का टायर को अपने दुकान में रख कर के बेच सकते हैं और Direct मुनाफा कमा सकते हैं। यदि बात की जाए फायदे की तो दोनों ही System में अलग अलग फायदे है और इनमे से कोई बुरा नही है। यदि आपके क्षेत्र में लोग किसी खास कंपनी के Tyre लेना ही पसंद करते हैं तो डीलरशिप एक अच्छा विकल्प है।

जगह का चयन?

कोई भी व्यापार सफल होगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने वह व्यापार जिस जगह पर खोला है क्या उधर उसकी मांग है? टायर का व्यापार अधिकतर ऐसी जगह पर खोले जहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा हो। यदि आप किसी सुनसान या ऐसी जगह पर टायर का व्यापार खोलेंगे जहां पर ज्यादा ग्राहक नहीं पहुंचते हैं तो आपका Business घाटे में ही रहेगा।

पेट्रोल पंप के आसपास, किसी गैस स्टेशन के पास टायर की शॉप खोलना बहुत फायदेमंद होता है। आपकी दुकान की लोकेशन इस तरह से होना चाहिए यह रोड से कोई भी इसे आसानी से देख सके। आप जहां भी दुकान खोले वहां पर जगह पर्याप्त मात्रा में हो क्योंकि आपको दुकान में Tyre Storage की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी। ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था करनी पड़ेगी और साथ में पार्किंग की व्यवस्था भी देखनी पड़ेगी इन सभी के लिए जगह की आवश्यकता पड़ती है।

जरूरी लाइसेंस ले?

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ लाइसेंस लेना जरूरी होता है। ऐसा ही नियम टायर के बिजनेस के साथ भी है| इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप ट्रेड लाइसेंस ले सकते हैं यानी कि आपको लोकल लेवल पर अपने बिजनेस के रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी । इसके बाद नंबर आता जीएसटी रजिस्ट्रेशन का जिसके बाद आपको एक जीएसटी नंबर मिलेगा| इस नंबर के जरिए ही आपके और सरकार के बीच टैक्स का आदान-प्रदान होगा।

Online Marketing?

आजकल डिजिटल मार्केटिंग का भी चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है यदि आप भी अपने प्रोडक्ट और अपने कंपनी का डिजिटल प्रमोशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक डोमेन नेम रजिस्टर करें और एक वेबसाइट बनाएं डोमेन नेम और आपके कंपनी का नाम एक ही होना चाहिए ताकि प्रमोशन प्रभावशाली हो सके.

Tyre का बिज़नेस के लिए जरूरी उपकरण?

Tyre के बिजनेस में यदि उन जरूरी सामानों की बात करें जो आपको खरीदना पड़ेगा उसमे से सबसे प्रमुख तो tyre है। आपको हर Size, Company, Prize के हिसाब से tyre रखने पड़ेंगे। आपको Market Research में जो परिणाम मिला है उसके मुताबिक Tyre अपने शॉप में रख सकते हैं। अब Tyre की बात तो हो गई लेकिन ऐसा नही है कि आपको सिर्फ़ Tyre ही रखना है। आप काफी समान और भी रख सकते हैं।

जैसे कि टायर Balancing, Tyre Centering Device, Tyre Changer, Tyre Pressure Checker आदि भी आपको रखना चाहिए। ये आपको अपने शहर के लोकल Market में मिल जायेंगे। यदि आप गाँव या कस्बे में अपना बिज़नेस खोल रहे हैं तो पास के शहर जाकर ला सकते है। ये सब बहुत आसानी से मिल जाएगा।

अब इन सामानों को लेने से पहले कुछ सावधानी रखें जैसे कि आप अभी इस field में नए नए है तो हो सकता है कि आपको इसका उचित दाम पता न हो। तो ठगी से बचने के लिए कुछ दुकानों से कोटेशन मंगवा लें। अब जो आपको सही लगे उसी दुकान से सामान खरीद सकते है।

स्टाफ बढ़ाए?

यदि आपको बिज़नेस लंबे वक्त तक चलाना है तो उसके लिए एक अच्छा स्टाफ होना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ कुशल, अनुभवी लोगो को काम पर रख लें। वैसे तो इस बिजनेस में किसी इंजीनियर की उतनी ज्यादा जरूरत नही, पर यदि आपका बजट है और अपने कस्टमर को कुछ Extra देना चाहते हैं तो एक Automobile Engineer रखने में कोई बुराई नही है।

अपने बिजनेस का Promotion करे?

आजकल हर चीज़ का प्रमोशन करना पड़ता है, ताकि Customer को पता चल सके। आप भी Business का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके लिए Local News Paper में अपना Advertisement मिलवा सकते हैं। दीवारों पर या  एक पोस्टर बनवाकर आसपास की प्रमुख गलियों में लगवाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ लुभावने Offers के जरिए अपने Customers को जोड़कर रख सकते हैं।

  1. लोगो को फ्री में मिलने वाली सुविधाएं बहुत पसंद आती है । इसलिए आप अपने ग्राहकों को कुछ सुविधाएं Free में भी दे सकते हैं जैसे Tyre Balancing।
  2. कुछ और लुभावने Offer दे सकते हैं। जैसे कि एक निश्चित मात्रा में सामान खरीदने पर कुछ % का छूट दिया जाएगा । कुछ ऐसा ही आप सामान देकर भी कर सकते हैं।
  3. कोई भी Customer भटकना नही चाहता। इसलिए अपने शॉप में ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने वाला अधिक से अधिक सामान रखें।
  4. आप चाहे तो online व्यापार के क्षेत्र में भी आ सकते हैं । किसी E- Commerce Website में Registered होकर उत्पाद भेज सकते हैं।

FAQ’S Related To Tyre Ka Business Kaise Shuru kare

भारत में टायर्स पर प्रॉफिट मार्जिन कितना है?

देखा जाए तो भारत में टायर बिज़नेस पर 10 प्रतिशत तक का प्रॉफिट मार्जिन है.

क्या टायर का बिज़नेस लाभदायक साबित हो सकता है?

जी हाँ बिलकुल, टायर का बिज़नेस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

निष्कर्ष (Tyre Ka Business Kaise Shuru Kare)

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आशा है कि Tyre ka Business करने के बारे में आपको काफी Idea मिला होगा। ऐसे ही Business Idea की सीरीज आगे आती रहेगी इसलिए आप चाहे तो हमारे Social Media Platform को join कर सकते हैं ,जिससे कि आपको नए Update की जानकारी मिल जाए।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment