WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare | कपड़े की थैली बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare- Cloth bag making business कम निवेश में अच्छा मुनाफा पाने का एक बेहतरीन बिजनेस है। जो आज के समय में बहुत प्रचलित है। पॉलिथीन बैग पर बैन लगने के बाद कपड़े का बैग काफी डिमांड में है। यह ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare, Kapde Ki Theli Banane Ka Business Kaise Shuru Kare, Cloth Bag Making Business Investment In HIndi, Cloth Bag Making Business Profit In Hindi

यदि हम अधिक मात्रा में कपड़े की थैली या पेपर बेग्स तथा झोलों का चलन बढ़ाएँ तो न केवल खुद कई घातक प्रभावों से बच सकते हैं बल्कि पर्यावरण को भी बचा सकते हैं। जो व्यक्ति कम निवेश कर अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है उसके लिए यह एक अच्छा चॉइस है। हाउसवाइफ जो घर में रहकर  कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहती है उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है वे इस बिजनेस को घर से ही कर सकती हैं।

इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी, ज्यादातर महिलाएं सिलाई करती हैं उनके लिए यह काम बहुत ही आसान है। इस व्यापार को आरम्भ करने के लिए आपको आपके स्थानीय मुनिसिपलिटी से ट्रेड लाइसेंस और सरकार की तरफ से उद्योग आधार संख्या लेने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें:

कपड़े की थैली कैसे बनाते है?

कपड़े की थैलियाँ हम पुरानी चादरों से या पुराने कवर  या कपड़े से बना सकते हैं या फिर हम पेपर मेश या एम्पोरियम में मिलने वाले पेपर से भी इको फ्रेंडली बैग तैयार कर सकते हैं। इस बैग को तैयार करने के लिए किसी भी कपड़े को 2 परत में रखते हैं किसी भी बैग या झोले को इस कपड़े के ऊपर रख के बराबर लंबाई-चौड़ाई में काट लेते हैं।

उसके बाद एक तरफ के कपड़े को छोड़कर बाकी बचे हुए तीनों साइड को सिलाई मशीन द्वारा, या सुई धागे द्वारा सीला जाता  है। इसके बाद बैग में एक छोटी सी स्ट्रिप बनाकर जोड़ा जाता है, जिससे बैग को आसानी से हैंडल किया जा सके। इस प्रकार बनाए गए बैग रोजगार भी उपलब्ध करा सकते हैं और समाज को प्रदूषित करने वाली पॉलीथिन की माँग को कम करने में भी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।

कपड़े की थैली का बिज़नेस शुरू करने के किन मशीनों की जरूरत होगी?

वैसे तो आप इस बिजनेस को घर से स्टार्ट कर सकते हैं तब इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी, लेकिन अगर आप मार्केट में मिलने वाले बैग की  तरह ही अपना प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मशीन खरीदनी होगी। क्लॉथ बैग मेकिंग मशीन बेहद महंगी होती है ऐसे नॉन वोवन बैग मेकिंग मशीन भी कहते हैं जिसकी कीमत मार्केट में 10 से 12 लाख  तक है।

इस मशीन के द्वारा 1 मिनट में 65 से 70 बैग तैयार कर सकती है इस मशीन में यूज होने  वाला रॉ मटेरियल फैब्रिक होता है। इस मशीन द्वारा बैग तैयार होने के साथ-साथ प्रिंट भी छापे जाते हैं जो किसी भी दुकान का एडवर्टाइजमेंट प्रिंट हो सकता है।

इस बिजनेस  के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी?

जब हम यह बिजनेस घर से स्टार्ट करते हैं तो हमें इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। यह घर के किसी कोने या फिर किसी रूम पर हम इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन अगर हम मशीन द्वारा प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं तब उसके लिए एक बड़ा सा हाॅल होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह है मशीन बड़ी होती है और ज्यादा जगह लेती है।

थैली बनाने का कपड़ा कहा से मिलेगा?

इस बिजनेस में लगने वाला रॉ मटेरियल सिंथेटिक कपड़ा या पुराना कपड़ा हो सकता है जहां सिंथेटिक कपड़े से निर्मित बैगों को कस्टमाइज किया जाता है वही पुराने कपड़ों से निर्मित थैले को कस्टमाइज नहीं किया जाता है। कच्चा माल रद्दी कपड़े की दुकान से खरीद सकता है, अर्थात ऐसा कपड़ा जो रेडीमेड गारमेंट उद्योगों द्वारा रिजेक्ट कर लिया जाता है। उसे उद्योगों द्वारा रद्दी के भाव से बेचा जाता है और यही रद्दी कपड़ा रद्दी मार्केट में उपलब्ध प्रति रद्दी दुकानों में पहुंच जाता है । जिसे खरीदना सत्ता होता है।

इसके साथ साथ यूज होने वाले फैब्रिक मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं इसके साथ साथ ऑनलाइन वेबसाइट जैसे amazon,  Flipkart में भी उपलब्ध होते हैं। जय फैब्रिक ऑफिस सस्ते रेट में 70 रुपए से लेकर 130 रुपए मीटर तक के रेट में मार्केट में आसानी से मिल जाता है। फैब्रिक की क्वालिटी के अनुसार ही इसका रेट डिसाइड होता है।

कपड़े के थैली बनाने के  इस बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट आएगा? 

अगर आप इस बिजनेस को घर से स्टार्ट कर रहे हैं तो इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम होगा, मार्केट से  फैब्रिक मटेरियल खरीदकर कम पैसे में ही इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है। बिजनेस ग्रो होने के बाद आप मशीन खरीद सकते हैं, इससे आपके कांटेक्ट भी बढ़ जाएंगे उसके साथ-साथ मशीन का खर्चा निकाल पाएंगे। अगर आप डायरेक्ट मशीन खरीद कर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं जिसमें आपको मशीन के साथ साथ पर्याप्त फैब्रिक की भी आवश्यकता होगी उस स्थिति में टोटल इन्वेस्टमेंट 15 लाख तक हो सकता है।

इस बिजनेस से महीने का प्रॉफिट कितना होगा? 

इस बिजनेस के माध्यम से 1 दिन में 10 से 15 हजार या उससे अधिक का प्रॉफिट कमाया जा सकता है। लेकिन अगर आप एक  हजार बैग बनाते हैं तो एक हजार बैग आपके 60 हजार की लागत में बन जाते हैं यानी एक बैग की लागत 60 रुपए पड़ेगी। अगर आप 60 रुपए की लागत वाले एक बैग को 150  रुपए में बेचते हैं तो 1000 बैग पर आप 80 से 90 हजार रुपए तक कमा सकते हैं अब यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप अपनी मेहनत से कितने दिन में 1010 बनाकर सेंड करत हैं।

प्रोडक्ट कहां और कैसे बेचे? 

इन बैगों को आप स्टेशनरी की दुकान या बैग देखने वाले होलसेल विक्रेताओं को अपना माल भेज सकते हैं। इसके साथ-साथ बैग की बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बाजार एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने बैक को मनचाही रेट में बेच सकते हैं। अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट जैसे कई ऑनलाइन मार्केट में आप आसानी से हर कैटेगरी का बैग बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बैग तैयार करने के लिए आर्डर भी ले सकते हैं, इससे आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।

FAQ’S Related To Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare

कपड़े की थैली का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Kapde Ki Theli Ka Business Kaise Shuru Kare

यदि आप कपड़े की थैली का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस लेख में दिए गए तरीकों को फॉलो करके Kapde Ki Theli Ka Business शुरू कर सकते हैं.

क्या कम पूंजी लगाकर कपड़े की थैली बनाने का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?

जी हाँ, आप शुरुआत में कम पूंजी के साथ भी कपडे की थैली बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.

निष्कर्ष (Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare)

मैं आशा करता हूँ की आपको इस लेख में Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके आलावा अगर आपको Cloth Bag Making Business Kaise Shuru Kare से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment