WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lockdown Business Ideas – शुरू करें यह 4 बिज़नेस लॉकडाउन में होगी जबरदस्त कमाई, यह है बिज़नेस प्लान !

वर्तमान समय में फ़िर कोरोना वायरस का प्रभाव पहले के जैसे काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है । इसलिए तो सरकार ने राज्य पैमाने पर नाईट कर्फ्यू, लोकल लॉकडाउन और विकेन्ड लोकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है । यदि देश में ऐसे ही कोरोना का प्रभाव बढ़ता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब फ़िर एक बार पूरे देश को सम्पूर्ण लोकडाउन का सामना करना पड़ सकता है ।

Lockdown Business Ideas

Small Business Idea, Lockdown Business Ideas, Small Budget Business, Tiffin Service Business Idea, How To Start Tiffin Service Business
Lockdown Business Ideas

कोरोना के नए लक्षण की वजह से लाखों से भी अधिक जीवन पर फ़िर से संकट मन्डरा रहा है । ऐसे में घर से बाहर जाकर बिज़नेस करना तो मुश्किल है लेकिन आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से घर बैठे कम investment के साथ 4 Lockdown Business Ideas के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं । इन बिज़नेस में investment करने के बारे में चर्चा करें तो वो ना के बराबर है ।

होम मेड मास्क और सेनेटाइजर का व्यापार शुरू कर सकते हैं ! (Home Made Mask And Senetizer Making Business Idea)

मौजूदा वक्त में यदि सबसे ज्यादा किसी चीज़ की डिमांड है तो वो है होम मेड मास्क और सेनेटाइजर की । आप चाहें तो Home Made Mask And Senetizer Making Business Idea को शुरू कर पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं। जहां देश में सारे बिज़नेस बंद पड़े हैं तो अभी के समय में देश में होम मेड मास्क और सैनिटाइजर के लिए मैन्युफैक्चरिंग का काम काफ़ी जोड़ सोर से चल रहा है । अभी के समय में यदि आप होम मेड मास्क और सैनिटाइजर का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस की शुरुआत करते है तो यह आपके लिए काफ़ी लाभदायक सिद्ध हो सकता है ।

डिलिवरी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं ! (Delivery Business Idea)

कोरोना वायरस के समय में डिलिवरी का व्यापार भी खूब कमाई करने का मौका दे रहा है । इस समय इस व्यापार की काफ़ी अधिक मांग है । ऑनलाइन खाना बिक्री करने वाली कंपनियों, ई-कॉमर्स कंपनियों के बिज़नेस में काफ़ी प्रोग्रेस आया है । इस स्थिति में यदि आप लोकल पैमाने पर डोर स्टेप डिलिवरी व्यापार की शुरुआत करते है तो यह आपके लिए कमाने का अच्छा अवसर साबित हो सकता है । यह व्यापार प्रोडक्ट और सर्विस डिलिवरी से जुड़ा हो सकता है । आपके लिए डिलिवरी बिज़नेस की शुरुआत करना एक सुनहरा मौका सिद्ध हो सकता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ! (Tiffin Service Business Idea)

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लोगों के रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने पर पाबंदी लगा दी है । परंतु अभी भी ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने का बिज़नेस चल रहा है । इसपे कोई भी मनाही नहीं है आप इस बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में विचार कर सकते हैं । आप ऑनलाइन खाना डिलिवरी का व्यापार लोकल पैमाने पर बिना कोई investment के साथ शुरू कर सकते हैं ।

ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस देने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ? (Online Tution Class Business Idea)

कोरोना वायरस के बढ़ते समस्या को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है । आप Online Tution Class देने का बिज़नेस कर सकते हैं । यदि आपके पास इतना नॉलेज है जिससे आप बच्चे को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं तो यह आपके लिए कमाने का बेहतर अवसर है । Online Tution देने के लिए आपको केवल एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है । उसके बाद आप ऑनलाइन पढ़ा कर आराम से पैसे कमा सकते हैं ।

निष्कर्ष :-

I Hope आपको Lockdown Business Ideas, Online Tution Class Business Idea, Tiffin Service Business Idea, Home Made Mask And Senetizer Making Business Idea इत्यादि से संबंधित जानकारी समझ आ गई होगी और आप यह भी समझ गए होंगे की कौन सा बिज़नेस शुरू करना उचित होगा ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment