WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare | कम लागत में लिफाफा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare- आज के इस युग में भी लिफाफा एक महत्वपूर्ण Stationery item है। इसकी Demand कभी कम नहीं होगी बल्कि इसकी जरूरत पहले से भी और अधिक होने लगी है। लिफाफे की बढ़ती डिमांड को देखते हुए घर से ही लिफाफा बनाने की छोटी सी इकाई स्थापित कर इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप सफेद पेपर, ब्राउन पेपर, सिथिंटिक पेपर, रंगीन पेपर, ग्रीटिंग कार्ड के लिए लिफाफे, शगुन के लिफाफे आदि तैयार कर सकते हैं।

इसके साथ मार्केट में लेटर हैड के आकार वाले लिफाफे, मैंगजीन के लिफाफे, विंडो वाले लिफाफे, छोटे बड़े आकार के लिफाफो की भी मांग है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए कोई भी व्यक्ति यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकता है।

सामान्य लिफाफों का अधिकतर इस्तेमाल पत्राचार के लिए किया जाता है अर्थात किसी दस्तावेज को कूरियर या पोस्ट ऑफिस आदि के माध्यम से भेजने में लिफाफों का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह E-commerce के बढ़ते प्रभाव को माना जा रहा है इसके साथ ही साथ Plastic के पैकेट पर रोक लगने से भी  कागज के लिफाफे की डिमांड बढ़ गई है।

Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare, Envelope Business Kya Hai, Envelope Business Shuru Karne Ka Tarika Kya Hai, Envelope Business Idea Investment In Hindi

नव युवकों और महिलाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। ज्यादातर औरतें घर से बाहर निकल कर काम नहीं कर पाती हैं। यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिससे वह घर में रहकर ही अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं और पति से ज्यादा कमा सकती हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। कम इन्वेस्टमेंट में ही एक अच्छा मुनाफा कमाने के लिए यह बिजनेस बहुत अच्छा है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लिफाफा क्या है? 

लिफाफा एक पैकेजिंग उत्पाद है। जिसको आमतौर पर कागज या  गत्ते जैसी सामग्री से बनाया जाता है, इसमें प्लास्टिक की पतली सी परत चढ़ा दी जाती है जिससे अंदर  रखा हुआ पेपर बारिश के मौसम में भींगे नहीं। इसका उपयोग चपटी या सपाट वस्तु को रखने के लिए किया जाता है। लिफाफा मूल रूप से स्टेशनरी की एक प्रमुख वस्तु है।

वैसे तो लिफाफा घर में भी बनाया जा सकता है और यह बनाना बड़ा ही आसान है। जिस साइज का लिफाफा बनाना है उस साइज के फ्रेम को कागज पर रख कर उसे काट लें। इसके बाद उसके अनुसार लिफाफे को मोड़ लिया जाता है। उसी के अनुसार लेई या गोंद लगाकर इसे चिपका दें। बस तैयार हो गए लिफाफे। इसे 25, 50 या 100 की गड्डी में पैक कर मार्केट में बिकने के लिए भेंज सकते हैं।

लिफाफा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ना तो प्रदूषण पैदा होता है और ना ही  पर्यावरण को किसी प्रकार से हानि पहुंचती है। इसलिए इससे कुछ राज्यों में बिना लाइसेंस के भी शुरू किया गया है पर कुछ राज्यों पर यह लाइसेंस लेने के बाद ही शुरू कर सकते हैं।

1. Research area

किसी भी बिजनेस को Start करने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी Collect कर लेनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति जिस जगह पर बिजनेस स्टार्ट करने का सोच रहे हैं उस जगह पर किस तरह के लिफाफे डिमांड पर है उसके अनुसार ही लिफाफे बनाने चाहिए। ऐसे एरिया पर यह बिजनेस शुरू करना चाहिए जहां कार्यालयों की संख्या अधिक हो, जिससे  लिफाफा के बिकने की संभावनाएं अधिक होंगी। जिससे कि बिजनेस जल्द ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

2. लिफाफा व्यवसाय में निवेश 

इस व्यवसाय को घर से शुरु करने के लिए ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं है। आप कम इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस को कर सकते हैं। इसमें आप 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस व्यवसाय में लिफाफे बनाने वाली मशीन भी लगाना चाहते है, तो इसके लिए 2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश करना पडेगा।

3. Attractive design

ग्राहकों के नजरिए से देखा जाए तो क्वालिटी के साथ-साथ उस लिफाफे का आकर्षण भी उन्हें अपनी ओर खींचता  है। अगर आसान भाषा में समझे तो बच्चों को हमेशा रंग-बिरंगे या कार्टून से रिलेटेड लिफाफे ज्यादा पसंद आते हैं और दूसरी तरफ बूढ़ों को  सिंपल। 

4. Good quality

किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले हमें अपने दिमाग में यह रखना चाहिए कि ग्राहकों की पहली पसंद एक अच्छा प्रोडक्ट होता है। जो ग्राहकों के अंदर भरोसा उत्पन्न करता है, जिससे उसे प्रोडक्ट की लोकप्रियता बढ़ती है  और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ती है। और कम समय में ही एक सक्सेसफुल बिजनेस में कन्वर्ट हो जाता है।

लिफाफा बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चा माल?

 लिफाफे के बिजनेस के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है। जैसे, कागज, मैप लिथो पेपर, स्क्रैप पेपर, गम या गोंद आदि. ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार आप विशेष जीएसएम गुणवत्ता वाले पेपर की खरीद कर लिफाफे का निर्माण कर सकते हैं।

लिफाफा कहाँ बेच सकते हैं?

जब आप लिफाफा बनाकर तैयार कर लेंगे तो आप इसे किसी छोटे बड़े स्टेशनरी दुकान में बेच सकते हैं. यही हीं नहीं आप अपने दुवारा बनाये लिफाफा को ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर भी बेच सकते हैं या फिर इ कॉमर्स वेबसाइट से संपर्क कर बेच सकते हैं.

लिफाफा व्यवसाय से लाभ?

इस व्यवसाय से आप लंबे समय तक अधिक मुनाफा कमा सकते है। साथ ही आप इस व्यवसाय को प्रभावी ढंग से बढ़ाते रहे। आप बड़े ग्राहकों से कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है। इसके अलावा अपनी नेटवर्किंग का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह जितने ज्यादा ग्राहक आपके पास होंगे, उतना ज्यादा लाभ मिलेगा। बाजार में इसकी मांग लगातार  बढ़ती रहती है, इसलिए आपको इसके थोक ग्राहक भी आसानी से मिल जाते है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने में शुरुआत में थोड़ा जोखिम होता ही हैं, कि वह अच्छे से स्थापित हो पायेगा या नहीं एवं इसे लाभ प्राप्त होगा या यह घाटे का सौदा हैं।

किन्तु आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लिफाफा एक ऐसा उत्पाद हैं जिसकी आवश्यकता लोगों को हमेशा पड़ती हैं इसलिए यह व्यवसाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। पॉलीथिन के बंद होते ही यह एक ऐसा बिजनेस है।  जो बहुत जल्द ही ग्रो कर रहा है, और इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यह बिजनेस हरे क्षेत्र में यूज़ हो रहा है।

FAQ’S Related To Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare

लिफाफे कितने प्रकार के होते हैं?

लिफाफे कई प्रकार के होते हैं. जिसमें से ज्यादा उपयोग की जाने वाली लिफाफों की सूचि इस प्रकार है:

1. सादा लिफाफा
2. पैसा भेजने वाला लिफाफा
3. शादी में आमंत्रित करने वाले लिफाफे
4. कैटलॉग वाला लिफाफा

लिफाफा बनाने की मशीन प्राइस?

Lifafa Banane Ki Machine Price- मार्किट के अनुसार लिफाफा बनाने की मशीन प्राइस 2 से 3 लाख रुपये है.

क्या लिफाफा बनाने का बिज़नेस शुरू करने से लाभ हो सकता है?

जी हाँ, अगर आप लिफाफा का बिज़नेस अच्छे प्लानिंग के साथ शुरू करते हैं तो आप लिफाफा के बिज़नेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

निष्कर्ष (Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare)

मैं आशा करता हूँ की आपको इस लेख में Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके आलावा अगर आपको Envelope Business Idea Kaise Shuru Kare से सम्बंधित कुछ अन्य प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

यह भी पढ़ें

Leave a Comment