WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत पर शुरू करें यह व्यवसाय होगी लाखों रुपए की कमाई ! (Terrace Business Idea In Hindi)

जब से हमारे देश में कोरोना जैसी बीमारी ने दस्तक दी है तब से हमारे देश में काफी चीजों में बदलाव आ गई है । कोरोना वायरस के चलते फैक्ट्रियों के बंद होने के साथ ही साथ अन्य नौकरी के साधन भी बंद हो गए हैं । ऐसी स्थिति में यदि आप नौकरी को लेकर थोड़ी भी टेंशन में है तो अब समझिए कि आपकी टेंशन दूर होने वाली है । ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से 2 ऐसे Terrace Business Idea In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसे आप अपने घर की छत से ही शुरू कर काफी बेहतर कमाई कर सकते हैं ।

Terrace Business Idea In Hindi

Terrace Business Idea In Hindi, Small Business Idea, Mobile Tower Installation Business Idea In Hindi, How To Start Mobile Tower Installation Business, Organic Farming Business Idea In Hindi, Organic Farming Business
Terrace Business Idea In Hindi

मोबाइल टावर से कमाएं लाखों रुपए ! (Mobile Tower Installation Business Idea In Hindi)

यदि आप अपने जीवन में पहली बार किसी बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको किसी भी बिजनेस को करने का कोई भी experience नहीं है तो आपको कहीं बाहर जाकर व्यवसाय की शुरुआत करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप अपने छत के माध्यम से ही काफी पैसे कमा सकते हैं । यदि आपका छत खाली है तो आप अपने छत को Mobile Tower Installation के लिए भी भाड़े पर दे कर खूब कमाई कर सकते हैं ।

कमाई करने के लिए Mobile Tower का बिजनेस खूब फायदेमंद साबित हो सकता है । यदि आप चाहते हैं कि मोबाइल टावर का बिजनेस शुरू करें तो आपको सबसे पहले टेलीकॉम कंपनी या उनके एजेंट्स से कॉन्टैक्ट करना सबसे जरूरी है । यदि आपके छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए कंपनी तैयार हो जाते हैं तो इसके लिए आपको जगह के अनुसार पैसे भी मिलेंगे।

आपको रकम देने की बात करें तो आपको 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का रकम भी प्राप्त हो सकता है । इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों से no objection का प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता होती है । इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्थानीय नगर निगम या अथॉरिटी से इस बिजनेस की इजाजत के सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ! (Organic Farming Business Idea In Hindi)

यदि आप अपने छत को ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए उपयोग करने के लिए तैयार हैं तो आप काफी पैसे कमा सकते हैं । जैसे कि आप तो जानते ही होंगे कि शहरी इलाके में स्थान कि कितनी कमी है ऐसे में लोग अपनी छत को ही Organic Farming के लिए उपयोग करते है । आज के समय में व्यक्ति को Organic फल और सब्जियां खाना काफी अच्छा लगता है ऐसे में आप चाहे तो इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं ।

इस Organic Farming Business में पूंजी काफी कम लगानी होती है । आपको इस व्यवसाय के लिए काफी कम पूंजी की जरूरत पड़ती है और इस व्यवसाय में आपको कीमत काफी बेहतर मिल सकता है । यदि आप ऑर्गेनिक फार्मिंग के बिजनेस को अपने छत पर ही शुरू करते हैं तो आपको बगैर कहीं जाए इस बिजनेस से अच्छा लाभ मिल सकता है ।

निष्कर्ष :-

अगर आपको समझ आ गया है कि आप कैसे छत पर Organic Farming Business Idea In Hindi, Terrace Business Idea In Hindi, Mobile Tower Installation Business Idea In Hindi इत्यादि शुरू कर सकते हैं तो आप अच्छी रणनीति बना कर व्यवसाय की शुरुआत करें ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment