UP D.El.Ed Result 2025: अब छात्र ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

Updated on:

UP D.El.Ed Result 2025

UP D.El.Ed Result 2025: नमस्कार दोस्तों डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने निकलकर के आ रही कि इसका रिजल्ट आपका कब तक जारी किया जाएगा आज मैं आपको बताने वाला हूं क्योंकि अभ्यर्थी लगातार इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इसका रिजल्ट कब तक देखने को मिलेगा और कब तक कॉपियां का मूल्यांकन होगा उसे मूल्यांकन से संबंधित नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा इसको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने निकाल करके आ रही कि आपका मूल्यांकन संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आपको यह भी बताऊंगा कि आपका रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा-

  • रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है?

  • कॉपियों का मूल्यांकन कब तक चलेगा?

  • और किस तारीख तक मूल्यांकन से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हुआ है?

UP D.El.Ed Result 2025: कब तक आ सकता है रिजल्ट?

UP D.El.Ed Result 2025: हाल की रिपोर्ट्स और समयसीमा को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि:

  • मूल्यांकन कार्य जून के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

  • परिणाम की संभावित घोषणा जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है।

UP D.El.Ed Result 2025: रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:

  1. वेबसाइट में लॉग इन करें
  2. “D.El.Ed Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  4. सबमिट करें और रिजल्ट देखें
  5. प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें

UP D.El.Ed Result 2025: रिजल्ट में क्या-क्या मिलेगा?

  • विषयवार थ्योरी व प्रैक्टिकल के अंक
  • कुल प्राप्तांक
  • पास/फेल स्थिति
  • प्रमोशन या पुनर्परीक्षा की सूचना

UP D.El.Ed Result 2025: रिजल्ट में गलती हो तो क्या करें?

UP D.El.Ed Result 2025: अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है या उसमें त्रुटि पाता है, तो वह “स्क्रूटिनी” के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए छात्र को अपने कॉलेज या संस्थान से संपर्क करना होगा।

UP D.El.Ed Result 2025: डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु आवश्यक निर्देश। महोदय, उपर्युक्त विषयक आप अवगत है कि डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025, प्रदेश के जनपद / मण्डल मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 03.04.2025 से 09.04.2025 तक सम्पादित करायी गयी है। उक्त परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 29.04.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13.05.2025 तक अनिवार्य रूप से प्रदेश में निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर एक साथ सम्पादित कराया जाना है। उक्त मूल्यांकन कार्य में प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य / शिक्षक अथवा कर्मचारी जिन्हें उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र से सम्बन्धित डायट प्राचार्य/नियत्रंक द्वारा कोई दायित्व/कार्य सौपा जाएगा, उनकी सेवा का अंग माना जाएगा। मूल्यांकन की गुणवत्ता एवं शुचिता अक्षुण्ण बनाये रखने के सम्बन्ध में मूल्यांकन हेतु निर्देश निम्नवत् है –

UP D.El.Ed Result 2025
UP D.El.Ed Result 2025

UP D.El.Ed Result 2025: ज़रूरी जानकारी एक नजर में:

बिंदुजानकारी
परीक्षा का नामUP D.El.Ed (BTC)
रिजल्ट जारी
सेमेस्टर2nd और 4th
स्क्रूटिनीजल्द उपलब्ध होगी
पोर्टलनीचे दिए गए टेबल में देखें

सेमेस्टर/बैचरिज़ल्ट लिंक
द्वितीय सेमेस्टर
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (- 2022 बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019 – बैच)
डीएलएड 2nd सेमेस्टर रिज़ल्ट (2023- बैच)
चतुर्थ सेमेस्टर
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2022 – बैच)
डीएलएड 4th सेमेस्टर रिज़ल्ट (2019-  बैच)

 

पोर्टल का नामलिंक
BTC Exam Portalhttps://btcexam.in
D.El.Ed Official Sitehttps://updeled.gov.in

Related Post

Leave a Comment