WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Customer Alert – व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए चेतावनी, बिल्कुल भी न करें यह काम !

Useful Information :-

WhatsApp Customer Alert

WhatsApp Customer Alert, WhatsApp Alert News, WhatsApp Latest Update, WhatsApp News, WhatsApp News In Hindi
WhatsApp Customer Alert

दोस्तों, वर्तमान समय में whatsapp की बात करें तो यह भारत में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। आप whatsapp के कई लाभ के बारे में तो जानते होंगे। लेकिन क्या आप इसके विभिन्न हानि के बारे में जानते हैं। हर व्यक्ति whatsapp के लाभ के बारे में तो जानकारी रखता है लेकिन हानि के बारे में नहीं। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से जानकारी देंगे की आपको किन किन बातों का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है।

अनजाने व्यक्तियों का नंबर कतई सेव न करें !

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत बार आप डिलीवरी बाॅय, कैब वाले या फ़िर कोई भी सर्विस वाले व्यक्ति का नंबर अपने फ़ोन में किसी काम के लिए सेव कर देते हैं। परंतु काम पूरा हो जाने के बाद नंबर को डिलीट करना आपके दिमाग में ही नहीं आता है। आपकी इस भुल की वजह से वे अनजान व्यक्ति आपका स्टेटस, प्रोफ़ाई फ़ोटो तक देख लेता है।

ऐसे में आपकी एसी डिटेल्स उन अनजान व्यक्ति के पास चला जाता है। वो व्यक्ति आपकी डिटेल्स के साथ कुछ भी कर सकता है। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा कि कोई भी अनजान व्यक्ति का नंबर आपके फ़ोन में सेव न हो। यदि आपके फ़ोन में ऐसे अनजान व्यक्ति का नंबर सेव है तो तुरंत डिलीट कर दे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोर्न वीडियोज कभी न सेंड करें, वरना जा सकते हैं जेल !

यदि आप कभी किसी भी अश्लील सामग्री को whatsapp पर शेयर करते हैं तो इसके लिए आपको जेल भी हो सकता है। यदि आपने किसी अश्लील सामग्री को शेयर किया तो कोई व्यक्ति आपके खाते को whatsapp पर रिपोर्ट कर सकता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद whatsapp आपके अकाउंट को बंद कर सकते हैं। यदि हम इसके पॉलिसी की बात करें तो इसके अनुसार, पुलिस कंप्लेंट भी करा सकता है। ऐसे में एक शेयर आपको जेल भेज सकता है।

प्राइवेसी सेटिंग को देख कर ही लगाए WhatsApp स्टेट्स !

जब भी आप अपने whatsapp पर स्टेटस लगाएं तो उसे हर व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। जैसे कि हमारे फ़ोन में बहुत से व्यक्ति का नंबर सेव रहता है। सरल शब्दों में समझा जाए तो आप अपने मित्र, फ़ैमिली या फ़िर खास लोगों के साथ ही अपना whatsapp स्टेट्स शेयर करें। क्योंकि हर व्यक्ति के साथ अपना स्टेट्स शेयर करें इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है।

निष्कर्ष :-

I Hope आपको WhatsApp Customer Alert से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी। अगर आपको WhatsApp Alert से जुड़े कुछ प्रश्न पूछने हो तो पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment