WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Pink Colour Viral Message – क्या आपके व्हाट्सएप पर भी पिंक कलर वाला मैसेज आया है, अगर हां तो हो जाएं सतर्क !

Useful Information :-

WhatsApp Pink Colour Viral Message

WhatsApp Pink Colour Message, WhatsApp Pink Message Alert, WhatsApp Viral Message Alert, WhatsApp Latest News In Hindi, WhatsApp News, WhatsApp Update
WhatsApp Pink Colour Viral Message

आए दिन whatsapp पर लोगों को फ़साने के लिए कोई न कोई लिंक वायरल होता ही रहता है। दोस्तों, फ़िर से whatsapp पर एक URL लिंक बड़ी जोड़ो सोरो से वायरल हो रहा है आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से WhatsApp Pink Colour Viral Message की सचाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस पिंक कलर के रहस्य के बारे में और अंत तक हमारे साथ बने रहें।

दावे के मुताबिक इस लिंक पर आप जैसे क्लिक करेंगे आपका whatsapp पिंक कलर में परिवर्तित हो जाएगा और whatsapp में और भी कुछ नया जुड़ जाएगा। यदि आपके whatsapp पर किसी ग्रुप या फिर कोई भी नंबर से ऐसा कोई SMS आया है तो सावधान हो जाइए। यदि आपने गलती से भी क्लिक करने का गलती कर दिया तो आप फ़ेर में पड़ सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स ने लिंक के माध्यम से whatsapp पर वायरल हो रहे इस SMS को लेकर सतर्क किया है।

साइबर एक्सपर्ट्स की ओर से यह जानकारी प्रदान किया जा रहा है कि इस लिंक में जो दावा किया जा रहा है वो whatsapp की ओर से आधिकारिक update के लिए है, परंतु आपको यह मालूम होना चाहिए कि आप इस लिंक पर यदि ओके करते हैं तो आपका whatsapp को हैक भी किया जा सकता है। यह मुमकिन है कि इस लिंक पर ओके करने के बाद आपका whatsapp काम करना बंद कर दे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साइबर एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट !

राजशेखर राजहरिया जो कि एक साइबर एक्सपर्ट हैं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि WhatsApp Pink Colour Viral Message से हो जाएं सतर्क। जानकारी के अनुसार, APK डाउनलोड लिंक के साथ whatsapp पर यह वायरस फ़ैलाने का प्रयत्न किया जा रहा है। यदि आपके किसी ग्रुप में ऐसा कोई मैसेज आया है जो whatsapp को गुलाबी करने का दावा कर रहा है तो आप ऐसे मैसेज को इग्नोर कर दे।

नहीं तो आप अपने whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। एसे SMS तो आए दिन हमारे फ़ोन पर आता रहता है। लेकिन हमे किसी जाल में फ़सने से पहले अलर्ट रहना चाहिए। यदि आपके फ़ोन पर कभी एसा कोई मैसेज आए तो आप भुल कर भी क्लिक मत करना।

निष्कर्ष :-

आशा करता हूं कि आपको WhatsApp Pink Colour Viral Message से जुड़े सभी डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी। WhatsApp Pink Colour Viral Message से जुड़े कुछ सवाल पूछना हो तो पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment