WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai | यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? (जानिए तरीका)

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai- यदि आप यॉर्कर बॉल डालने की कोशिश करते हैं और डाल नहीं पाते हैं तो आप इससे परेशान बिल्कुल न हो। क्योंकि, Yorker Ball डालने के लिए कुछ तरीके अपनाएं जाते हैं और काफी प्रैक्टिस करने की आवश्यकता पड़ती है। तो आइए जानते हैं Yorker Ball Dalne Ke Tarike के बारे में:-

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai, Yorker Ball Delivered Tips In Hindi, Yorker Ball Dalne Ka Tarika Kya Hai

यह भी आवश्यक जानकारी पढ़ें :-

विषयसूची

क्या होता है यॉर्कर बॉल? (What Is Yorker Ball In Hindi)

जब कोई गेंदबाज बल्लेबाज के पैरों पर गेंद डालने की कोशिश करता है तो उसे ही Yorker Ball कहा जाता है। अगर हम उदाहरण के तौर पर समझे तो जब गेंदबाज बल्लेबाज के पैरों पर सटीक बॉल डालता है या फिर क्रीज से 1 इंच पहले बॉल का टप्पा डालता है तो उसे ही Yorker Ball कहते है।

यॉर्कर बॉल के प्रकार? (Types Of Yorker Ball In Hindi)

अगर आप एक गेंदबाज है तो आप Yorker Ball बहुत सारे तरीकों से डाल सकते है। तो आइए नीचे जानते है यॉर्कर बॉल के प्रकार के बारे में Types Of Yorker Ball In Hindi :- 

  1. Fast In Swing Yorker 
  2. Slow Yorker 
  3. Swinging Yorker
  4. Wide Yorker
  5. Fast Yorker
  6. Toe Crossing Yorker
  7. Out Swinging Yorker

Yorker Ball Dalne Ke Tarike Kya Hai? (Yorker Ball Delivered Tips In Hindi)

अगर आप यॉर्कर बॉल डालना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने अंगूठे के बगल वाली दो उंगली को V आकार में कर लें। इसके बाद आप बॉल की सिलाई वाले भाग को अपने दो उंगलियों से v अकार में अच्छी तरह पकड़ लें। इसके बाद आप आसानी से Yorker Ball Dal सकते हैं।

यॉर्कर बॉल डालते समय इन बातों पर ध्यान देना जरूरी? (Yorker Ball Tips In Hindi)

यदि आप एक सटीक Yorker Ball डालना चाहते है तो आपको बल्लेबाज के पैरों की हरकत जिसे Foot Work कहा जाता है, इसपर ध्यान देना होगा। इसके अलावा आपको स्टंप पर भी नजर बनाए रखना होगा और बॉल पर दो उंगलियों का प्रयोग करके सही तरह से बॉल Through करना होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको Yorker Ball डालना होगा।

यॉर्कर बॉल कितने तरीको से डाल सकते है? 

जानकारी के अनुसार आप यॉर्कर बॉल को तीन तरीकों से डाल सकते है। जो की इस प्रकार है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. स्टंप क्रीज से 1 से 2 फूट की दूरी पर।
  2. बॉल का टप्पा तीनों स्टंप के बीचों में सीधी।

यॉर्कर बॉल आप बल्लेबाज के अनुसार अलग-अलग प्रकार से डाल सकते है। जिससे की बल्लेबाज को यॉर्कर बॉल खेलने में परेशानी हो रही है।

यॉर्कर बॉल डालने का प्रैक्टिस कैसे करें? (Yorker Ball Dalne Ka Practice Kaise Kare)

आप दो प्रकार से Yorker Ball डालने का प्रैक्टिस कर सकते है। सबसे पहला तरीका है कि आपको बल्लेबाज के हलचल (Movements) पर नजर बनाए रखना होगा और उसी प्रकार से आपको अपनी यॉर्कर गंदबाजी में सुधार लाना होगा। इसके अलावा हम दूसरे तरीकों की बात करें तो आपको स्टंप के बीच में यॉर्कर बॉल डालने का लगातार प्रयास करते रहना होगा।

यॉर्कर बॉल की प्रैक्टिस करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत? 

यदि आप Yorker Ball Ki Practice करना चाहते है तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जो की इस प्रकार है:-

  1. एक पार्टनर की आवश्यकता पड़ेगी।
  2. इसके अलावा आपको बीच बॉल या फिर फुटबॉल की भी जरूरत पड़ेगी। या आप अपने अनुसार मूवेबल टारगेट अपनाकर उपयोग कर सकते है।
  3. इसके अलावा आपको टिकट का सेट लेना होगा।
  4. एक क्रिकेट बॉल या फिर विंड बॉल की जरूरत पड़ेगी।

बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल कौनसा होता है?

क्रिकेट के जानकारों की माने तो बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल इनस्विंग यॉर्कर बॉल होता है.

FAQ’S Related To Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

1. यॉर्कर बॉल और बाउंसर बॉल में अंतर बताएं? (Difference Between Yorker Ball And Bouncer Ball In Hindi)

बात करें यॉर्कर बॉल की तो ये बल्लेबाज के पैरों पर या फिर क्रीज से एक इंच पहले डाली जाती है। जिसे Full Length Ball भी कहा जाता है। अगर हम बात करें Bouncer Ball की तो यह बॉल बल्लेबाज के कंधे की ऊंचाई तक फेकी जाती है। उम्मीद करता हूं की आपको Yorker Ball और Bouncer Ball में अंतर क्या है समझ आ गया होगा.

2. वाइड यॉर्कर किस तरफ डालते है? | Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

देखा जाए तो Wide Yorker Ball ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्सा में डाला जाता है। उदाहरण के तौर पर समझे तो ऑफ स्टंप के बाहरी हिस्सा में बनाई गई Wide क्रीज के निसान से थोड़ा करीब Yorker Ball डाला जाता है।

3. सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल कौनसा है? 

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है की सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल इनस्विंग यॉर्कर होता है। जिसे बल्लेबाज को खेलने में काफी परेशानी होती है। 

4. यॉर्कर बॉल का इतिहास बताए? (History Of Yorker Ball In Hindi)

आज से तकरीबन 100 वर्ष पहले टॉम अम्मेतो द्वारा पहली बार यॉर्कर बॉल डाला गया था। इसीलिए हम कह सकते है की यॉर्कर बॉल का इतिहास 100 वर्ष पहले का है।

निष्कर्ष (Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai)

मैं उम्मीद करता हूं की आपको Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai? Yorker Ball Delivered Tips In Hindi? Yorker Ball Dalne Ke Tarike Kya Hai? इत्यादि समझ में आ गया होगा और आप अच्छे से यॉर्कर बॉल डाल सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment