WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Manohar Jyoti Yojana – अब हर घर होगा रौशन ! जब लगेगा सोलर पैनल ! जानिए क्या है मनोहर ज्योति योजना 2020

जैसा कि आप जानते है कि आज प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आई है । खासकर कोयले को जलाने से जो उत्पन्न होता है । कोयले का अधिकतर उपयोग बिजली बनाने के लिए होता है । इसलिए इस बात की कोशिश जारी है कि सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सकें । इसी बात को ध्यान में रखते हुए Manohar Jyoti Yojana शुरू किया गया है । Manohar Jyoti Yojana के अंतर्गत हरियाणा के लोगो के घरों में सोलर पैनल लगाए जायेंगे । तो चलिए जानते हैं आगे विस्तार से की Manohar Jyoti Yojana क्या है, इस योजना की पात्रता क्या है । साथ मे इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है ।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना

हरियाणा में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए मनोहर ज्योति योजना शुरू की जा रही है । इस योजना के जरिए सिर्फ हरियाणा के लोगो के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे । इस योजना के मुख्य रूप से दो उद्देश्य है । इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है अक्षय ऊर्जा के साधनों को बढ़ावा देना । इसके साथ ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए लोगो को आत्मनिर्भर बनाना ।

Manohar Jyoti Yojana 2020 में पैनल की कीमत

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत यदि कोई सोलर पैनल लगवाता है तो उसे 22500 रु. पड़ेगा । लेकिन 15000 रु. सब्सिडी भी सरकार दे रही है । सब्सिडी का पैसा आपके खाते में दाल दिया जाएगा। यानी कुल मिलाकर आपका कुल खर्च 7500 रु. का ही होगा ।

मनोहर ज्योति योजना 2020 में लगने वाला सोलर पैनल

इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से एक लिथियम बैटरी जुड़ी होगी जो कि 80 AH की होगी। इसमे 150 वाट का सोलर पैनल छत पर लगाया जाएगा । यह पैनल सूर्य की रोशनी से गर्म होगा और बिजली पैदा करेगा । बिजली को बैटरी में स्टोर कर लिया जाएगा । इसकी मदद से 3 LED Bulb, एक पंखा और एक मोबाइल चार्जर चल जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

Manohar Jyoti Yojana 2020 के लाभ

  • इस योजना के जरिए स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है । प्रदेश के कोई भी व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • योजना के लिए पूरा पैसा आपको नही देना पड़ेगा बल्कि सरकार 15000 रु की सब्सिडी देगी। हमें सिर्फ 7500 रु ही देने पड़ेंगे ।
  • इस योजना से घरों में बिजली की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। हर माह बिजली बिल देने की भी दिक्कत नही रहेगी ।

Manohar Jyoti Yojana 2020 की मुख्य बातें

  • Manohar Jyoti Yojana 2020 के तहत घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिनकी मदद से एक पंखा, 3 बल्ब और एक मोबाइल चार्जर चल सकता है ।
  • इस योजना के तहत 150 वाट के सोलर पैनल घरों की छत पर लगाए जायेंगे ।
  • यह योजना मुख्य रूप से ऊर्जा और पैसा दोनों की बचत करने के उद्देश्य से बनाई गई है ।
  • योजना का लाभ लेने के लिए बिजली connection लेने की भी जरूरत नही होती ।

Haryana Manohar Jyoti Yojana 2020 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी हो। निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • आवेदक यदि अनुसूचित जाति से है तो उसका प्रमाणपत्र

मनोहर ज्योति योजना 2020 में आवेदन करने की प्रक्रिया

 

  • सबसे पहले हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर जाएं ।

  • इसके बाद होम पेज पर New user Registration का विकल्प दिखाई देगा ।

  • इस विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा, जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी देनी है ।

  • इसके बाद आपको राज्य का चयन करना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Validate पर Click कर देना है ।

  • इस तरह से आप सरल पोर्टल पर Registered हो चुके हैं ।

  • अब नाम, password और कैप्चा कोड डालकर इस पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं ।

  • इसके बाद एक Form Open हो जाएगा। इस Form को सावधानी पूर्वक भरें ।

  • सारी जानकारी जब भर जाए तो मांगे गए सभी जरूरी Document की Scan Copy Upload कर दे ।

  • इसके बाद Submit पर click कर दें ।

  • इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है ।

मनोहर ज्योति योजना के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कैसे करें? 

 

  • सबसे पहले सरल पोर्टल की आधिकारिक Website पर जाइए। 

  • यहां पर Home Page में Track Application Online का विकल्प दिखाई देगा। 

  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Department, service और Applicant ID डालनी है। 

  • इसके बाद जैसे ही चेक Status पर क्लिक करेंगे, Application का Status आ जायेगा। 

 

FAQ

 

मनोहर ज्योति योजना क्या है ?

इस योजना के तहत राजस्थान के घरों में सोलर पैनल लगाए जायेंगे, जिनकी मदद से घर की जरूरत के लिए बिजली का उत्पादन हो सकेगा ।

 

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत कितना बिजली का उत्पादन किया जा सकता है ?

योजना में 150 वॉट के पैनल लगाए जाएंगे जिनसे 1 किलोवॉट से लेकर 500 किलोवॉट तक बिजली बनाई जा सकती है ।

 

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत बनने वाली बिजली से कितने उपकरण चल सकते है ?

1 पंखा, 3 LED बल्ब और एक मोबाइल चार्जर चल सकता है ।

 

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना है ?

 

सोलर पैनल की कुल कीमत 22500/- रु. है लेकिन सरकार 15000 रु की सब्सिडी दे रही है जिससे आपको सिर्फ 7500 रु खर्च करने पड़ेंगे ।

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है ?

सरकार 15000 रु की सब्सिडी दे रही है ।

 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने

 

WhatsApp Join 
Telegram Channel Subscribe
InstaGram Follow 
FaceBook Page Like
Pinterest Follow
Twitter Follow

Leave a Comment