WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Agneepath Bharti Yojana – CRPF BSF समेत इन बलों में 74,672 खाली पदों पर होने वाली है भर्ती, यह है प्रक्रिया 

Agneepath Bharti Yojana – भारत में जब से प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा “अग्निपथ भर्ती योजना” का ऐलान किया गया है तब से इस योजना के प्रति युवाओं का आक्रोश सातवें आसमान में है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अग्निपथ भर्ती नियम के मुताबिक जो भी युवा सेना में भर्ती होंगे वे सिर्फ 4 साल तक हीं कार्य करेंगे। 4 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा।

LATEST JOB UPDATE :-

हालांकि, भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा यह ऐलान किया गया है की रिटायर अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में भी नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। क्योंकि, अर्धसैनिक बल में तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा पद खाली है। 

सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 75000 पद है खाली 

केंद्रीय गृह मंत्री राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है की भारत में CAPF में लगभग 10,05,418 पद मौजूद है। लेकिन, कोरोनावायरस के कारण पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों में भर्ती नही की गई है। जिसके कारण लगभग 74,672 पद खाली है। लेकिन, जब से अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Bharti Yojana) लागू किया गया है तब से इन खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

न बलों में हैं ज्यादा खाली पद –

जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, एसएसबी, आईटीबीपी में कुल मिलाकर 74,672 सीट खाली है।

  1. सीआरपीएफ – 14,968
  2. बीएसएफ – 20,667
  3. एसएसबी – 10,190
  4. सीआईएसएफ – 18,923
  5. असम राइफल्स – 572
  6. आईटीबीपी – 4197 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं की आपको भास्कर करियर के इस पोस्ट में Agneepath Bharti Yojana, Agneepath Recruitment Scheme इत्यादि से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आप Agneepath Bharti Yojana से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

1 thought on “Agneepath Bharti Yojana – CRPF BSF समेत इन बलों में 74,672 खाली पदों पर होने वाली है भर्ती, यह है प्रक्रिया ”

Leave a Comment