WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Home Loan Kaise Le | एयरटेल होम लोन कैसे लें? (जाने सबकुछ)

Airtel Home Loan Kaise Le- हर किसी आदमी के पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते है की वह एक अच्छा घर बना सकें। ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो अच्छा घर बनाने के लिए किसी न किसी बैंक से लोन अवश्य लेते है। लेकिन, अब धीरे-धीरे लोन की प्रक्रिया भी टेढ़ी होती जा रही है। यही कारण है की कई सारे लोग Bank से लोन लेने में सफल नहीं हो पाते हैं। 

यही कारण है की आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एयरटेल होम लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है। जिसके बाद आप बिना किसी परेशानी के Home Loan लेकर अपना घर बना सकते हैं। इसके अलावा आपको Airtel Home Loan क्या है, Airtel Home Loan Kaise Le, एयरटेल होम लोन Interest Rate क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। तो इस आर्टिकल के साथ बने रहें।

Airtel Home Loan Kaise Le, How To Apply Airtel Home Loan In Hindi, Airtel Home Loan Kya Hai, Airtel Home Loan Interest Rate Kya Hai,

Airtel Home Loan क्या है?

एयरटेल अब केवल बात करने का साधन नहीं है। बल्कि, एयरटेल अब अपने कस्टमर को टीवी, वाईफाई, बैंकिंग, लोन जैसी क्षेत्रों में भी सर्विस प्रदान कर रही है। यदि आप भी एयरटेल का सिम उपयोग करते है यानी आप भी एयरटेल के कस्टमर है तो आप Airtel Home loan Ke Liye Apply कर सकते हैं। इसके अलावा यह लोन आपको Airtel और HDFC Bank द्वारा प्रदान किया जायेगा। तो आइए नीचे जानते है की Airtel Home loan Interest Rate क्या है?

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Home Loan Interest Rate क्या है?

देखा जाए तो एयरटेल अपने ग्राहक को काफी सस्ते ब्याज दर में होम लोन प्रदान कर रहा है। यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 के लगभग में है और वे एयरटेल होम लोन लेना चाहते हैं तो वे 6.70% ब्याज दर से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 से भी कम है तो ऐसे व्यक्ति 7.85% ब्याज दर से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

लोन प्रोसेसिंग के तौर पर 3000 रूपये देना होगा?

जब आप एयरटेल के माध्यम से होम लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे और आप लोन लेने के एलिजिबल हो जाते हैं तो आपको Loan Processing fee के तौर पर 3000 रूपये देना होगा। प्रोसेसिंग फीस आपके द्वारा अप्लाई किए गए Home Loan Amount पर डिपेंड करता है।

एयरटेल होम लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें? | Airtel Home Loan Kaise Le

Airtel Home Loan Kaise Le जानने के लिए आपको मेरे द्वारा नीचे प्रदान की गई स्टेप्स को ठीक प्रकार पढ़ना होगा।

  1. सर्वप्रथम आपको Airtel Thanks App Download करने की जरूरत है।
  2. इसके बाद आपको अपना नंबर दर्ज करके एयरटेल थैंक्स ऐप में लॉगिन करना होगा।
  3. जब आप एयरटेल ऐप में लॉगिन कर लेंगे तो इसके बाद आपको Home Loan के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपके सामने Home Loan संबंधित आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  5. इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स भरनी होगी। व्यक्तिगत डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद एयरटेल और HDFC बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी। 
  7. यदि आप एयरटेल होम लोन के लिए योग्य होते है तो आपको बैंक द्वारा कॉल किया जाएगा और लोन लेने से संबंधित आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी।

FAQ’S Related To Airtel Home Loan Kaise Le

क्या एयरटेल से होम लोन ले सकते हैं?

जी हाँ आप एयरटेल से होम लोन ले सकते हैं.

एयरटेल से होम लोन लेने के लिए क्या करें?

अगर आप एयरटेल से होम लोन लेना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताये गए तरीको को फॉलो करके होम लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष (Airtel Home Loan Kaise Le)

उम्मीद करता हूं की आपको Airtel Home loan क्या है, Airtel Home loan Interest Rate, How To Apply Airtel Home Loan In Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी। अगर आप Airtel Home Loan Kaise Le से संबंधित कुछ और प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment