WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anna Mani Kaun Hai – अन्ना मणि कौन है ? 

अन्ना मणि एक मौसम विज्ञानी है और इनका जन्मदिन 23 अगस्त यानी कल मनाया गया। यही नहीं अन्ना मणि के 104वे जन्मदिन पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने अन्ना मणि को Doodle बनाकर सलामी दी है। अन्ना मणि ने मौसम विज्ञानी बनकर काफी योगदान दिया है, जिसको भारत हमेशा याद रखेगा। इन्होंने अपने पूर्वानुमान लगा कर भारत में एक बहुत ही विशेष भूमिका निभाई है। 

यह भी आवश्यक सवाल जरूर पढ़ें :-

तो क्या आप भी जानना चाहते है कि अन्ना मणि मौसम विज्ञानी कैसे बनी और इसके पीछे इन्होंने कितने संघर्ष किए है, यदि हां तो उसके लिए आपको भास्कर करियर के इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को Anna Mani Kaun Hai से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए आप सभी को Google Doodle Today के पोस्ट को पूरा पढ़ना है। 

Anna Mani Kaun Hai | अन्ना मणि कौन है और इनका जन्म

भारत के मौसम विज्ञानी के नाम से मशहूर अन्ना मणि का 104वा जन्मदिवस 23 अगस्त को मनाया गया। केरल के त्रावणकोर में साल 1918 को 23 अगस्त को अन्ना मणि का जन्म हुआ था। अन्ना मणि का जन्म एक  क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। वही नोबेल अवॉर्ड विनर सीवी रमन जी से इन्होंने शिक्षा प्राप्त करी हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अन्ना मणि को PHD देने से जब इंकार कर दिया तब इस बात को अन्ना मणि ने एक चैलेंज के रूप में लिया। 

पीएचडी देने से मना करने पर अन्ना ने लिया चुनौती – 

अन्ना मणि के पिता जी इलायची का बिजनेस करने के साथ ही साथ एक सिविल इंजीनियर भी थे। अन्ना मणि के परिवार चाहते थे कि वे शादी करके अपना घर ग्रस्ति संभाले, परंतु अन्ना मणि शादी करना नही चाहती थी बल्कि उनकी दिलचस्पी साइंस में काफी ज्यादा थी। मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से अन्ना मणि ने BSc ऑनर्स की शिक्षा प्राप्त कर डिग्री हासिल कर लिया। 

जिसके पश्चात जब वे पीएचडी करना चाहती थी, लेकिन उनके पास मास्टर डिग्री न थी और यही कारण था कि उन्हें पीएचडी देने से इंकार कर दिया गया था। हालांकि, जब अन्ना मणि को पीएचडी देने से इंकार किया गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और चैलेंज की तरह इसे एक्सेप्ट किया। जिसके पश्चात उन्होंने प्रोफेसर सीवी रमन से शिक्षा हासिल किया था। 

साइंस में इतना रुचि कि अन्ना मणि ने शादी तक न की – 

अन्ना मणि ने अपनी जिंदगी में साइन के अलावा किसी को भी मगत्व नहीं दिया है।  यहां तक कि अन्ना मणि ने अपनी 82 वर्ष तक के आयु तक शादी न की और दुनिया से अलविदा कह गई। साल 1976 के दौरान अन्ना मणि ने डिप्टी डायरेक्टर के पोस्ट से मौसम विभाग विज्ञान से रिटायर हो चुकी थी। अपनी पूरी जिंदगी साइंस को अर्पित करके साल 2001 को 16 अगस्त को अन्ना मणि की निधन 82 वर्ष में हो चुका था। 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको हमारा Google Doodle Today – अन्ना मणि कौन है का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Anna Mani Kaun Hai और इनके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आपको हमारा भास्कर करियर का Google Doodle Today का यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करना जरूर। 

FAQ – 

Q1. अन्ना मणि कौन थी ?

अन्ना मणि एक मौसम विज्ञानी थी। अन्ना मणि को भारत में लोग मौसम महिला के रूप में जाना करते थे। 

Q2. अन्ना मणि का जन्म कब और किस परिवार में हुआ ?

अन्ना मणि का जन्म 23 अगस्त 1918 में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। 

Q3. अन्ना मणि का निधन कब हुआ ?  

अन्ना मणि का निधन 16 अगस्त 2001 में हुआ था। 

Q4. अन्ना मणि ने शादी किया है या नहीं ? 

नहीं, अन्ना मणि ने कभी भी शादी नहीं किया है और वे 82 वर्ष की उम्र में बिना शादी किए ही दुनिया को अलविदा कह गई। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment