BPSC PRO Recruitment 2021 – BPSC में अधिकारी बनना चाहते है तो इन पदों के लिए करें आवेदन !

BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत एवं खुशखबरी की बात यह है कि BPSC के तहत सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी (BPSC PRO Recruitment 2021) के पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन की सूचना जारी कर दिया गया है । यदि आप भी BPSC PRO भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन तिथि, अंतिम तिथि, इत्यादि की पूरी डिटेल्स प्राप्त करनी होगी । आपको मेरे इस पोस्ट में सभी डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी ।

यहां भी पढ़े :- यदि आप किसी ऐसे Business Idea की तलाश में है जो Fashion से संबंधित हो तो आप हेयर जेल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

BPSC PRO Recruitment 2021

BPSC PRO Recruitment 2021, BPSC Recruitment 2021, BPSC Public Relation Officer Recruitment, Bihar Govt Jobs 2021, Sarkari Naukri Updates, How To Apply Online BPSC PRO Recruitment 2021
BPSC PRO Recruitment 2021

अभियार्थी BPSC PRO भर्ती में आवेदन कब तक कर सकते है ? (आवेदन तिथि)

यदि आप BPSC PRO भर्ती के पोस्ट में आवेदन करने के इच्छुक है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से 16 फरवरी 2021 से लेकर 12 मार्च 2021 तक कर सकते है । इसके लिए आपको www.bpsc.bih.nic.in इस साइट पर जाकर आवेदन करना होगा ।

कुल पदों का विवरण :- 

BPSC के Public Relation Officer के पोस्ट पर टोटल 31भर्ती निकाली गई है । आपको नीचे इन पोस्ट का टोटल विवरण दिया जा रहा है :- 

  • UN Reserved – 10
  • EWS – 3
  • SC – 6
  • ST – 1
  • MBC – 7
  • Reserved Female – 1
  • पिछड़ा वर्ग – 7

शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है ?

अभियार्थी किसी भी बोर्ड एवं विद्यालय से स्नातक या मीडिया प्रमाणपत्र है तो आप इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यहां भी पढ़े :- Facebook ने बताया Effective Instagram Reel Video कैसे बनाएं?

उम्र सीमा क्या है ?

BPSC PRO के पदों पर आवेदन करने वाले अभियार्थी की उम्र 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक होनी चाहिए । एससी, एसटी, कैटेगरी के अभियार्थी वालो को उम्र सीमा में लगभग 5 साल की छूट तय की गई है ।

फॉर्म फीस क्या रखी गई है ?

जेनरल कैटेगरी के अभियार्थी को 750 रुपए फीस देना होगा और एससी, एसटी, कैटेगरी वाले अभियार्थी को 200 रुपए फीस देना होगा । इसके अतिरिक्त दिव्यांग एवं महिला को फॉर्म फीस 200 रुपए देना होगा ।

चयन प्रक्रिया क्या है ?

अभियार्थी का चयन प्रकिया इन पोस्ट के लिए अभियार्थी का चुनाव रिटेन एग्जाम और मौखिक टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा ।

BPSC PRO Recruitment 2021 में आवेदन कैसे करें और प्रक्रिया ?

यदि आप बीपीएससी के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप www.bpsc.bih.nic.in इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है ।

यहां भी पढ़े :- 8वी, 12वी पास युवाओं के लिए सेना में जबरदस्त भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन !

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment