WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Water Wing Bharti 2022 | बीएसएफ वाटर विंग के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

BSF Water Wing Bharti 2022 – महिला एवं पुरुष उम्मीदवार दोनों के लिए बीएसएफ वाटर विंग के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार को 28 जून 2022 से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन, उम्मीदवारों को BSF Water Wing Recruitment 2022 में आवेदन करने से पहले भास्कर करियर के इस लेख के माध्यम से बीएसएफ वाटर विंग भर्ती प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। 

LATEST JOB UPDATE :-

हालांकि, आज आपको भास्कर करियर के इस लेख में BSF Water Wing Bharti 2022 Full Details In Hindi, BSF Water Wing Vacancy 2022 आवेदन शुल्क, बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता, बीएसएफ वाटर विंग रिक्रूटमेंट 2022 उम्र सीमा, How To Apply BSF Water Wing Bharti 2022 इत्यादि से जुड़ी सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त होने वाली है।

BSF Water Wing Bharti 2022 Full Details In Hindi – 

भर्ती का नामबीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022
पदों का नामबीएसएफ वाटर विंग
आवेदन तिथि30 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि28 जून 2022
परीक्षा तिथिजारी नहीं किया गया है।
कुल पद281
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsf.gov.in/ 

BSF Water Wing Vacancy 2022 आवेदन शुल्क – 

अगर आप बीएसएफ वाटर विंग वेकेंसी 2022 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको BSF Bharti Board द्वारा निर्धारित पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। BSF Water Wing Application Fees से संबंधित जानकारी नीचे प्रदान किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सब इंस्पेक्टर पद – जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ को 200 रूपये का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी को एक भी शुल्क नहीं देना होगा।
  • हेड कांस्टेबल पद – जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 100 रूपये का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/pH को एक भी शुल्क नहीं देना होगा।

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता – 

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल मास्टर10वीं पास के साथ Serang Certificate
कांस्टेबल क्रू10वीं पास के साथ 1 साल का अनुभव बोट ऑपरेशन में 265 HP में और स्विमिंग आना चाहिए।
हेड कांस्टेबल ड्राइवर इंजन 10वीं पास के अलावा सेकेंड क्लास ड्राइवर इंजन का सर्टिफिकेट
हेड कांस्टेबल वर्क शॉप मैकेनिक/डीजल/पेट्रोल इंजन10वीं पास के अलावा ITI का सर्टिफिकेट 
हेड कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन मैट्रिक पास के साथ ITI का प्रमाणपत्र 
हेड कांस्टेबल AC Technicianमैट्रिक पास और आईटीआई प्रमाण पत्र
वर्क शॉप इलेक्ट्रॉनिक (HC)ITI/10th पास
वर्कशॉप machinist (HC)10th/ITI पास 
HC (वर्कशॉप कारपेंटर)आईटीआई/10वीं
वर्कशॉप प्लंबर (HC)आईटीआई/10वीं
सब इंस्पेक्टर (मास्टर)इंटर पास के अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट का सेकेंड क्लास मास्टर सर्टिफिकेट 
सब इंस्पेक्टर इंजन ड्राइवर 12वीं पास के साथ 1st क्लास इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट 
वर्कशॉप (SI)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और 3 साल का डिप्लोमा 

बीएसएफ वाटर विंग रिक्रूटमेंट 2022 उम्र सीमा – 

BSF Water Wing Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा पदों के अनुसार तय किया गया है। अर्थात जो उम्मीदवार हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी उम्र 20 साल से लेकर 25 साल तक होना चाहिए। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले अभियार्थी की उम्र सीमा 22 साल से लेकर 28 साल तक तय किया गया है। 

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में आवेदन कैसे करें | How To Apply BSF Water Wing Bharti 2022

इच्छुक उम्मीदवार जो BSF Water Wing Bharti 2022 में Online Mode के माध्यम से अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उनको इस https://rectt.bsf.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा। लेकिन, मैं उन सभी उम्मीदवारों से निवेदन करना चाहूंगा की आप बीएसएफ वाटर विंग में आवेदन तभी करें जब आपके पास भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो।

निष्कर्ष – 

उम्मीद करता हूं कि आप सभी को भास्कर करियर के इस पोस्ट में BSF Water Wing Recruitment 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी। अगर आप बीएसएफ वाटर विंग रिक्रूटमेंट से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment