WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CCL Apprentice Recruitment 2022 | 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

CCL Apprentice Recruitment 2022 – 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए Central Colefields Limited कंपनी द्वारा अप्रेंटिस के कुल 635 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार या छात्र CCL Apprentice Bharti 2022 के लिए 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

LATEST JOB UPDATE :-

ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को CCL Apprentice Bharti 2022 आवेदन तिथि, CCL Apprentice Vacancy 2022 शैक्षणिक योग्यता, सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 उम्र सीमा, CCL Apprentice Vacancy 2022 आवेदन कैसे करें इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो भास्कर करियर के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

CCL Apprentice Bharti 2022 | Full Details In Hindi 

आवेदन की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022
कंपनी का नाम Central Colefields Limited (CCL)
लेख का नाम सीसीएल अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022
आवेदन तिथि7 सितंबर 2022
आवेदन का मोड ऑनलाइन 
CCL Apprentice के पद पर कौन कौन आवेदन कर सकता है ? संपूर्ण भारत के लोग 
कुल पद 635
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/ 

CCL Apprentice Bharti 2022 | आवेदन तिथि

आवेदन तिथि7 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022
एडमिट कार्डजल्द

सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 | उम्र सीमा

जो भी उम्मीदवार CCL Apprentice Vacancy 2022 के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी उम्र सीमा 18 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CCL Apprentice Vacancy 2022 | शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड का नाम शैक्षणिक योग्यता
फ़िटर 10वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ Fitter Trade में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इलेक्ट्रीशियन 10वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ इलेक्ट्रीशियन Trade में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
मैकेनिक डीजल 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा मैकेनिक डीजल Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
मेकेनिस्ट 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा मेकेनिस्ट Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
COPA10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा COPA Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
टर्नर 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा टर्नर Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
अकाउंटेंट 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा Account Executive Trade में आईटीआई पास होना चाहिए।
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 10वीं कक्षा पास के साथ Secretarial Assistant ट्रेड में आईटीआई पास होने चाहिए।
प्लंबर 10वीं कक्षा पास होने चाहिए और प्लंबर ट्रेड में आईटीआई पास होने चाहिए।
वेल्डर 10वीं कक्षा पास होने चाहिए और वेल्डर ट्रेड में आईटीआई पास होने चाहिए।
ITCSM10वीं कक्षा के साथ-साथ ITCSM ट्रेड में आईटीआई पास होने चाहिए।

Fresher Apprentice के लिए शैक्षणिक योग्यता ? 

ट्रेड का नाम शैक्षणिक योग्यता
हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए।
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (पैथलॉजी) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए।
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए।
ड्रेसर PCB विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
वायरमैन 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
सर्वेयर10वीं पास 
वेल्डर 10वीं पास 
वेब पेज डिजाइनर 10वीं कक्षा पास 
मैकेनिक अर्थ मूविंग मशेनाइरिस 10वीं कक्षा पास 
मैकेनिक रिपेयरिंग एंड मेंटेंस व्हीकल 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
इलेक्ट्रिकल पावर ड्राइव्स10वीं कक्षा पास 

CCL Apprentice Vacancy 2022 | कुल पद 

ट्रेड का नाम कुल पद 
फ़िटर150
इलेक्ट्रीशियन 200
मैकेनिक डीजल50
मेकेनिस्ट10
COPA20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक10
टर्नर 10
अकाउंटेंट 45
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट10
प्लंबर 5
वेल्डर 30
ITCSM10

Fresher Apprentice के लिए कुल पद ? 

हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर 5
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (पैथलॉजी)15
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)10
ड्रेसर5
वायरमैन 10
सर्वेयर10
वेल्डर10
वेब पेज डिजाइनर 5
मैकेनिक अर्थ मूविंग मशेनाइरिस5
मैकेनिक रिपेयरिंग एंड मेंटेंस व्हीकल5
इलेक्ट्रिकल पावर ड्राइव्स5
कुल पद 635

CCL Apprentice Vacancy 2022 आवेदन कैसे करें ? 

  1. सबसे पहले आपको इस https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर जाकर कैंडिडेट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  3. क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  4. पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 
  5. अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  6. अब आपको आईडी और पासवर्ड डालकर फिर से लॉगिन करना है।
  7. अब आपको Apprenticeship Opportunity के बटन पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपको Search By Establishment के बटन पर क्लिक करके CENTRAL COLEFIELDS LIMITED टाइप कर देना है और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. क्लिक करते हीं आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  10. आप आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरकर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  11. इस प्रकार आपका आवेदन CCL Apprentice Recruitment 2022 में पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष –

मैं उम्मीद करता हूं की आपको भास्कर करियर के इस लेख में CCL Apprentice Recruitment 2022 इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आपको CCL Apprentice Vacancy 2022 से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment