WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E Ration Card Download – अब मोबाइल से करें ई राशन कार्ड डाउनलोड, यह है आसान तरीका

क्या आप भी E Ration Card Download करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आपको पता है कि E Ration Card को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपको हमारे लेख के अंत तक बस बने रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को E Ration Card Download करने से जुड़ी हर आवश्यक डिटेल्स साझा करने वाला हूं। 

IMPORTANT INFORMATION :-

सरकार द्वारा जारी हुआ E Ration Card – 

E Ration Card Download – सरकार के माध्यम से वर्तमान समय में दस्तावेजों को डिजिटल रूप प्रदान करने की हर मुमकिन कोशिश किया जा रहा है। हाल ही में सरकार के माध्यम से Ration कार्ड को Digital रूप E Ration Card में परिवर्तित करने का कार्य पूरा किया गया है। इसलिए देश के सभी राशन कार्ड होल्डर्स चाहे तो अपना E Ration कार्ड भी Download कर सकते हैं। E Ration Card बिल्कुल आधार कार्ड के जैसा ही आपको प्राप्त होगा। 

E Ration Card Download के लिए किन किन चीजों की होगी आवश्यकता – 

यदि आप भी E Ration कार्ड Download करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है। जैसे कि – आपको इस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो इंटरनेट कनेक्शन और साथ ही में स्मार्टफोन लैपटॉप इत्यादि होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको E Ration कार्ड Download करने के लिए राशन कार्ड नंबर और किस वर्ग का राशन कार्ड इत्यादि है इसकी भी डिटेल्स आपको प्रदान करने की जरूरत होगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E Ration Card Download करने के लिए कौन कौन कर सकते हैं अप्लाई – 

यदि आप भी E Ration Card Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स से यह जानकारी प्राप्त कर लेनी है कि E Ration Card को कौन कौन Download कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है…….

  • E Ration Card को अभी फिलहाल हर कोई डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। बल्कि उसे वर्तमान समय में वेस्ट बंगाल राज्य वाले ही इस राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • वर्तमान समय में केवल बंगाल राज्य के नागरिक ही अपना E Ration कार्ड Download कर सकते हैं। 
  • अगर आप अन्य राज्य जैसे बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश इत्यादि राज्य के रहने वाले हैं तो आप सभी को तनिक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता होगी। 
  • जब सरकार के माध्यम से E Ration कार्ड को सभी के लिए Download करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी तब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

E Ration Card Download Kaise Kare – 

यदि आप भी E Ration Card Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सभी को नीचे के सभी जरूरी Steps को Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है………

  • E Ration Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी। 
  • जिसके पश्चात आपको Ration Card का विकल्प प्राप्त होगा। जिसपर आपको Click करना है।
  • जिसके बाद आपको कई सारे State के नाम दिखाई देंगे। आपको इसमें से अपने State का चयन करना होगा। 
  • अपने स्टेट पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक पॉपअप नजर आएगा जिसको आपको ok करने की आवश्यकता होगी। 
  • अब आपके सामने राशन कार्ड नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है। 
  • फिर इसी के बगल वाले विकल्प में आप सभी को इसका कैटेगरी सेलेक्ट करना है। 
  • जिसके बाद आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, जिसपर आपको Click करना है। 
  • इस प्रकार आप काफी आसानी से अपना E Ration कार्ड Download कर सकते हैं। 

IMPORTANT INFORMATION :-

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि आपको हमारा भास्कर करियर का E Ration कार्ड Download के इस पोस्ट से इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। आज के लेख में मैंने आपको E Ration कार्ड Download Kaise Kare से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है। अगर आपको हमारे आज के इस E Ration कार्ड के पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कॉमेंट कर सकते हैं। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment