WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare|गूगल ड्राइव ऐप से फोटो स्कैन कैसे करें?

Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare- दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि Google Drive App से Photo Scan कैसे करें तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें. आज कई तरह के Apps उपलब्ध है जिनसे आप किसी भी तरह की Photo या Documents को Scan करके अपने Phone में Save कर सकते हैं, और ये सभी ठीक-ठाक काम भी करते हैं.

लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि आपके फोन में पहले से एक App उपलब्ध है जो ना सिर्फ Photo को Scan करके Save करता है बल्कि जरूरत पड़ने पर आप कभी भी उसे देख सकते हैं। मैं बात कर रहा हूं Google Drive App की जो लगभग सभी Android Phone में पहले से Install होता है। अब यदि आप नहीं जानते कि Google Drive App से Photo Scan कैसे करें? (Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare) तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare, Google Drive App Kya Hai, How To Work Google Drive Scanner In Hindi, Google Drive App Se Photo Scan Karne Ka Tarika Kya Hai, Google Drive Se Photo  Scan Kaise Kar Sakte Hai

Google Drive App क्या है? | Google Drive App Kya Hai

विषयसूची

Google Drive एक Cloud Based Storage Service है जोकि पूरी तरह Free होती है। कोई भी यूजर Google Drive App में File को Online Store और Access कर सकता है. यह Google का एक Product है इसीलिए गूगल के दूसरे प्रोडक्ट के साथ भी इसका Synchronization होता है जैसे ही Google Docs, Email, Google Chrome, Google Map Google+ इत्यादि. 

Google Drive का इस्तेमाल आप आसानी से मोबाइल फोन, टेबलेट और लैपटॉप में कर सकते हैं. इसमें फाइल को Save करना, Edit करना बहुत आसान तो होता ही है साथ ही आप इन्हें बड़ी आसानी से किसी और के साथ Share भी कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो उन्हें भी फाइल में Edit करने या सिर्फ देखने की Permission दे सकते हैं। हर फोन की Google Drive पर करीब 15GB स्टोरेज की क्षमता होती है, जिसे बाद में कुछ पैसे Pay करके बढ़ाया भी जा सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Drive Scanner कैसे Work करता है? 

अब यदि आपको भी लग रहा है कि स्टोरेज के तौर पर Google Drive एक बेस्ट ऑप्शन है तो आप भी Google Drive का उपयोग स्टोरेज के लिए कर सकते हैं। Google Drive Android और IoS दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को अपनी सुविधा उपलब्ध कराता है। 

Google Drive Use करने के लिए सबसे पहले आपको एक Google Account बनाना पड़ेगा। गूगल अकाउंट यानी एक Gmail Id जो आपके फोन में एक्टिव हो। यदि आप का अभी तक कोई जीमेल अकाउंट नहीं बना तो इसे भी आप बड़ी आसानी से अपने फोन में ही बना सकते हैं और उसके बाद उस Gmail ID से अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं। 

इसके बाद अपने ब्राउज़र में जाकर Drive.Google.com टाइप करें, और जो पहली लिंक आया है उस पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे,Google Drive ओपन हो जाएगी। अब यहां पर आप अपने सारी Files, Documents Video, Photo Store कर सकते हैं। 

यदि आप ब्राउज़र मोड से Google Drive Open नहीं करना चाहते तो भी आपके लिए काम इतना ज्यादा कठिन नहीं होगा, क्योंकि आप Play Store में जाकर सीधा Google Drive App Download कर सकते हैं, हालांकि अधिकतर मोबाइल फोन में Google Drive App By default install होता है। 

यह भी पढ़े:-

Google Drive App से Photo Scan कैसे करें?|Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare

दोस्तों आप में से कई लोग Google Drive में Document स्टोर करना, Videos Store करना इत्यादि जानते हैं लेकिन समस्या तब आ जाती है जब आपको कोई डॉक्यूमेंट Scan करके गूगल ड्राइव में सेव करना होता है और आपको यह नहीं पता होता कि (Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare) Google Drive App से Photo Scan कैसे करें।

लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो तरीका नीचे दिया हुआ है उसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपने किसी Photo को Google Drive की मदद से Scan करके Google Drive में ही सेव कर सकते हैं और जब जरूरत पड़े तो उनका ऑनलाइन Use भी कर सकते हैं तो चलिए (Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare) वह प्रक्रिया समझ लेते हैं। 

  1. सबसे पहले अपने फोन में Google Drive Open करें। Google Drive open करने के दो तरीके हैं, पहला ब्राउज़र के माध्यम से और दूसरा ऐप के माध्यम से यह दोनों ही तरीके मैंने ऊपर आपको बताएं हैं।
  1. अब जैसे ही आप App Open करेंगे तो आपको Right Side के नीचे एक + का Sign दिखाई देगा, जिसमें Click करने पर 6 Option दिखाई देंगे। Folder, Upload, Scan, Google Docs, Google Slides, Google Sheet.
  1. यदि आप एक नया फोल्डर बनाना चाहते हैं और उसमें कोई डॉक्यूमेंट सेव करना चाहते हैं तो आप फोल्डर वाली विकल्प को क्लिक करके उसमें फोल्डर का नाम लिख दे, जिसके बाद नया फोल्डर बनकर तैयार हो जाएगा। 
  1. अब यदि इस नए फोल्डर में आपको कोई फोटो स्कैन करनी है तो फोल्डर के अंदर जाकर एक बार फिर दाहिने साइड नीचे बना हुआ + Sign पर क्लिक करें और जो छह विकल्प पहले देख रहे थे, वही छह विकल्प आपको फिर से दिखेंगे इनमें से आप को Scan Option चुनना है।
  1. जैसे ही आप Scan Option चुनेंगे वैसे ही आपके फोन का कैमरा चालू हो जाएगा। जिसके बाद आप जिस Document या Photo को Scan करना चाहते हैं उसे एक कैमरा के नीचे लगा दे और उसकी फोटो खींच ले। इस प्रकार वह फोटो आपके Google Drive में Scan हो जाएगी। 
  1. फोटो Scan होने के बाद और × यह दो Option दिखेंगे, जिनमें से आपको Option सेलेक्ट कर लेना है, जिसके बाद फाइल का नाम आप अपनी सुविधा अनुसार डाल सकते है। इसके बाद आपकी Scan की हुई Photo फोल्डर में सेव हो जाएगी जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। उसे आप क्लिक करके Open करके देख सकते हैं। 

यह भी पढ़े:-

FAQ’S Related To Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare

क्या गूगल ड्राइव के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं? | Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare

जी हां Google Drive की मदद से आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उन्हें पीडीएफ में बदलकर सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप Drive.Google.com या Google Drive App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Drive Scanner कैसे काम करता है? 

इसके लिए आपको Google Drive App में जाना होगा, जहां पर आपको एक रंगीन + Icon Right Side के Bottom में दिखेगा जिस पर Click करने के बाद आपको Scan Option मिल जाएगा। 

क्या Google Drive App की सेवा फ्री है? | Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare

जी हां Google Drive App में 15GB स्टोरेज Free में रहता है, पर यदि आपको और ज्यादा Storage की जरूरत है तो इसके बाद आप कुछ पैसा जमा करके स्टोरेज क्षमता बढ़वा सकते हैं। 

गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने के बाद गैलरी से फोटो डिलीट कर सकते हैं या नहीं

एक बार आपने अपने गूगल ड्राइव में फोटो या कोई भी डाक्यूमेंट्स तो कर दिया उसके बाद आप चाहे तो अपने फोन से वह फोटो या डॉक्यूमेंट हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं, फिर जब भी आपको जरूरत पड़े तो गूगल ड्राइव से वापस उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 

गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने पर Waiting For Wifi आ जाता है क्या करूं?

ऐसा दिखाई देने पर आप ऊपर एक बार फिर से फोटो पर क्लिक करेंगे तो डाउनलोड होने की प्रक्रिया पुनः चालू हो जाएगी और आपका डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा।

गूगल ड्राइव का क्या फायदा है?

जब आप गूगल ड्राइव में वीडियो, फोटो या किसी भी तरह का File सेव करेंगे तो उसे आप आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी फाइल या वीडियो को निकाल सकते हैं.

गूगल ड्राइव कितने एमबी का होता है? | Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare

गूगल ड्राइव एप्प 17MB का है.

क्या मैं गूगल ड्राइव एप्प का इस्तेमाल कर सकता हूँ?

जी हाँ, अगर आपकी इच्छा गूगल ड्राइव एप्प इस्तेमाल करने की है तो आप इस एप्प को डाउनलोड करके आसानी से फोटो स्कैन या अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या गूगल ड्राइव स्कैन एप्प फ्री है?

जी हाँ, गूगल ड्राइव स्कैन एप्प बिलकुल फ्री है और आप इस एप्प का इस्तेमाल एंड्राइड मोबाइल और Iphone मोबाइल दोनों के लिए कर सकते हैं.

निष्कर्ष (Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare)

क्योंकि गूगल ड्राइव गूगल की एक सर्विस है, इसलिए यह काफी भरोसेमंद मानी जाती है। आप इस पर पूरा भरोसा करके अपने डॉक्यूमेंट इसमें हमेशा के लिए इस में Save कर सकते हैं। यदि आपके पास एक से ज्यादा Google Account है तो हर Google Account पर आपको 15GB Storage मिलेगा। उम्मीद है Google Drive App से Photo Scan कैसे करें? (Google Drive App Se Photo Scan Kaise Kare) इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने ]

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment