WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google My Business Kaise Shuru Kare – गूगल माई बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

अगर आप Google My Business Kaise Shuru Kare, Google My Business क्या होता है, गूगल माई बिज़नेस के विशेषताएं क्या है, How To Register Google My Business In Hindi, गूगल माई बिज़नेस के लाभ क्या है ? इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी एक-एक करके प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भास्कर करियर के इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Google My Business से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

LATEST BUSINESS IDEA :-

Google My Business क्या होता है | What Is Google My Business In Hindi 

गूगल का प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म में से एक प्लेटफॉर्म गूगल माई बिज़नेस है। इस Platform का उपयोग ज्यादातर लोग अपने बिज़नेस को प्रोमोट करने के लिए करते है। जब आप Google My Business पर अपने आप को पंजीकृत करते हैं तो जब भी यूजर्स द्वारा आपके बिज़नेस से संबंधित गूगल पर सर्च किया जाएगा तो Google Search Result में आपका Business Profile दिखाया जाएगा।

गूगल माई बिज़नेस के विशेषताएं क्या है ? 

देखा जाए तो Google My Business के काफी सारे विशेषताएं हैं। जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस की विज्ञापन काफी आसानी से कर सकते हैं। Google My Business Features List नीचे प्रदान की गई है :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • इस प्लेटफॉर्म पर आपको फोटो अपलोड करने का फीचर्स प्राप्त हो जाएगा। इस फीचर्स का उपयोग करके आप अपने Business का फोटो अपलोड कर सकते हैं। ताकि, आपके बिजनेस का फोटो यूजर्स देख सकें।
  • इसके बाद आपको Google My Business में क्रिएट पोस्ट का भी फीचर्स देखने को मिलेगा। इस फीचर्स के माध्यम से अपने बिजनेस से संबंधित ऑफर के बारे में पोस्ट क्रिएट करके यूजर्स को जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
  • गूगल माई बिज़नेस में आपको Message या Call का फीचर्स भी प्राप्त हो जाता है। जिसके माध्यम से यूजर्स आपसे सीधे कॉल या मैसेज से संपर्क साध सकते हैं।
  • आप Google My Business में खुद का Product Catalog भी क्रिएट कर सकते हैं। 

गूगल माई बिज़नेस में पंजीकरण कैसे करें | How To Register Google My Business In Hindi

  • सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में Google My Business सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर Google My Business का ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगा, आपको वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको “Sign In Button” दिखाई देगा। 
  • आपको “Sign In” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको जिस भी बिजनेस का प्रोफाइल बनाना है। उस बिजनेस का नाम लिखना होगा।
  • इसके बाद आपको “Term And Condition” को पढ़कर “Next Button” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको बिज़नेस श्रेणी (Business Category) का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Business का एड्रेस लिखना होगा। 
  • जब आप एड्रेस लिख लेंगे तो इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अगर आपके पास बिजनेस संबंधित वेबसाइट है तो आप वेबसाइट का url Submit कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको “Finish” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर “आपका प्रोसेस सफलतापूर्वक हो चुका है” दिखाई देने लगेगा या आपके मोबाइल पर मैसेज जाएगा।

ऊपर दी गई सभी स्टेप्स का पालन करने के बाद आपको Google My Business Account Verify करना होगा। जिसके लिए आपके द्वारा लिखे गए एड्रेस पर गूगल बिज़नेस द्वारा कोड भेजा जाएगा। जिसे आपको अपने प्रोफाइल में दर्ज करके Account को Verify करना होगा।

गूगल माई बिज़नेस के लाभ क्या है | Google My Business Benefits In Hindi

यदि आप Google My Business Benefits In Hindi के बारे में बात करें तो इस प्लेटफॉर्म के कई सारे फायदे हैं। जिनमें से मुख्य फायदे नीचे दिए गए हैं। 

  • आपके बिज़नेस का विज्ञापन बड़े पैमाने पर हो जाता है। अर्थात आपके बिजनेस को हर कोई जानने लगेगा।
  • इस प्लेटफॉर्म पर आपको काफी सारे Business Tools प्राप्त हो जाएगा। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस को एडवर्टाइज कर सकते हैं।

FAQ –

क्या गूगल माई बिज़नेस फ्री है | Is Google My Business Free 

जी हां, Google My Business Free है। आप बिलकुल मुफ्त में अपना बिज़नेस प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं। 

गूगल माई बिज़नेस कस्टमर केयर नंबर | Google My Business Customer Care Number

यदि आप Google My Business Customer Care Number ढूंढ रहे हैं तो आप इस https://support.google.com/business/?hl=en&_ga=2.159556669.186719887.1651801479-1478306150.1641273104#topic=4596754 लिंक के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि आपको भास्कर करियर के इस लेख में Google My Business Kaise Shuru Kare, Google My Business Benefits In Hindi एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी। अगर आप गूगल माई बिज़नेस से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो आप लेख में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment