WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Venue review in Hindi – Hyundai Venue का नया मॉडल हुआ लॉन्च, देखे शानदार लुक और जाने क्या है कीमत 

Hyundai Venue review in Hindi – कई महीनों से जिन लोगों को Hyundai Venue के लॉन्च होने का इंतजार था, अब उनका इंतजार खत्म होता है। क्योंकि गुरुवार को ही हुंडई इंडिया द्वारा भारत में Hyundai Venue को लॉन्च कर दिया गया है। यदि आपको भी हुंडई वेन्यू को खरीदना है, तो इसकी बुकिंग आज ही कर सकते हैं। 

Latest Tech News :-

रिपोर्ट की माने तो 21 हजार रूपए से इस Hyundai Venue की बुकिंग फिलहाल की जा रही है। तो क्या आप भी इस कार से रिलेटेड हर आवश्यक डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं, यदि हां तो आपके लिए भास्कर करियर का यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। क्योंकि आज के लेख में आप सभी को Hyundai Venue review in Hindi से जुड़े तस्वीरों से लेकर कीमत तक की जानकारी दी गई है। 

Hyundai Venue का फ्रंट है गजब – 

किसी भी कार के फ्रंट जो जबरदस्त बनाने के पीछे उसके ग्रिल का हाथ रहता है। यही कारण है कि इस Hyundai Venue में आपको कंपनी का पैरामीट्रिक डिजाइन ग्रिल भी प्रदान किया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें सिंक करती हुई इंडिकेटर लाइट भी देखने को मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही आपको Creta और Tuscon की तरह इसका लुक थोड़ा बहुत देखने ने लगेगा। कहा जा रहा है कि Hyundai Venue के एक्सटीरियर पहले के मुकाबले अधिक बोल्डर और स्पोर्टी माना जा रहा है। 

इन कलर में उपलब्ध होगी Hyundai Venue – 

Hyundai Venue review in Hindi – जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदने जाते है, तो सभी फीचर्स के साथ कलर भी उनके लिए काफी मैटर करते है। ऐसे में अगर आप भी Hyundai Venue खरीदने जा रहे है, तो सबसे पहले आपको इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी जान लेना महत्वपूर्ण होता है। 

वैसे रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Venue के विभिन्न कलर विकल्प मौजूद है। जिसमें Titan Grey, Fiery Red, Typhoon Silver, Polar White, Denim Blue और Black Roof Dual Tone इत्यादि कलर में उपलब्ध है।  

इन कारों को टक्कर दे सकती है Hyundai Venue – 

जब से Hyundai Venue मार्केट में उतारी गई है, तब से ये कार कई सारे कारों को खूब टक्कर देती नजर आ रही है। इसमें Mahindra XUV300, Maruti Vitara, Kia Sonet, Brezza facelift इत्यादि शामिल है। 

इस कार में आपको 6 एयरबैग भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपको इसमें विभिन्न फीचर्स भी प्राप्त होंगे। जिसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स शामिल है। 

Hyundai Venue की कितनी होगी कीमत – 

Hyundai Venue review in Hindi – Hyundai Venue की कीमत 12.16 लाख रुपए से शुरू है और ये कीमत एक्स शुरूम की है। Hyundai Venue का यह वेरिएंट आपको दो अलग अलग मॉडल में देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी बेहतर कार की तलाश है, तो आप Hyundai Venue जैसे बेहतरीन लुक वाले बाइक को ले सकते हैं। 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको हमारा Hyundai Venue review in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको गुरुवार को लॉन्च किए गए न्यू Hyundai Venue से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आपको हमारा आज का यह Hyundai Venue का पोस्ट पसंद आए, तो शेयर करना ना भूलें। 

FAQ – 

Q1. Hyundai Venue को कब लांच किया गया है ? 

गुरुवार को हुंडई इंडिया द्वारा भारत में Hyundai Venue को लॉन्च किया गया था। 

Q2. Hyundai Venue की कीमत कितनी है ? 

Hyundai Venue जैसे शानदार कार की शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपए रखा गया है। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment