WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India-Nepal Train Service – भारत और नेपाल के बीच हुआ ट्रेन सर्विस शुरू, मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया..

भारत और नेपाल के बीच पिछले 8 सालों से ट्रेन सेवा बंद थी। जिसके कारण यात्री को नेपाल जाने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब भारत और नेपाल के यात्रियों के लिए खुश होने वाली खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, India-Nepal Train Service चालू कर दिया गया है।

IMPORTANT INFORMATION :-

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के द्वारा दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस से झंडा दिखाकर ट्रेन को 12:30 बजे जयनगर से जनकपुर के लिए रवाना कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन केवल 2 घंटों में हीं Jaynagar To Janakpur की दूरी तय करने में कामयाब रही है। जिसका मतलब यह हुआ की ट्रेन दोपहर 12:30 बजे जयनगर से रवाना हुई और दोपहर के 2:30 बजे जनकपुर पहुंच गई।

2014 से बंद थी भारत और नेपाल के बीच ट्रेन सेवा – (India-Nepal Train Service)

जयनगर से जनकपुर के बीच होने वाली सफर को साल 2014 से ही बन कर दिया गया था। हालांकि, नेपाली नैरो गेज ट्रेन को साल 2014 तक चलाया गया था, परंतु कोयले की ज्यादा खपत होने की वजह से और लंबी यात्रा होने की वजह से इसे चलाना बंद कर दिया गया था। कहा जाता है कि कोयले की सहायता से चलाई जाने वाली ट्रेन ज्यादा बड़ी नहीं होती थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी वजह से लोगो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था और लोगों इस छोटे से ट्रेन में दरवाजे और खिड़की पर लटक कर सफर करने पर मजबूर होना पड़ता था। इसके साथ ही और भी विभिन्न कारण थे, जिसको देखते हुए इन ट्रेनों के चलने पर रोक लगा दी गई थी। 

सिर्फ 12.50 रूपये में पहुंचे नेपाल ? 

क्या आप भी भारत से नेपाल का सफर करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आपको पता है कि भारत से नेपाल तक के सफर के लिए कितने पैसे खर्च करने होते है, यदि आपको नही पता तो कोई बात नहीं क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप भारत से नेपाल तक का सफर महज 12.50 रुपए में ही कर सकते हैं। यदि आपको जयनगर से इनर्वा का सफर करना है, तो उसके लिए आपको 12.50 रुपए खर्च करने होंगे। 

वही पर खजुरी जाने के लिए आपको 15.60 रुपए और आपको महिनाथपुर जाने हेतु कुल 21.87 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही जो भी व्यक्ति वैदेही जाना चाहते है उन्हें 28.125 रुपए और जनकपुर जाने हेतु आपको 43.75 रुपए खर्च करने होते है। जो व्यक्ति परवाहा जाना चाहते है, तो उसके लिए उन्हें 34 रुपए और जो कुर्था जाना चाहते है उन्हें टोटल 56.25 रुपए खर्च करने होते है। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment