WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jamin Registry Fee In Bihar – अब घर बैठे पता करें जमीन रजिस्ट्री में लगेगा कितना पैसा, यह है तरीका 

Jamin Registry Fee In Bihar – जब भी हम कभी जमीन खरीदते है, तो उसके लिए हमें सबसे पहले Jamin Registry करवाने की आवश्यकता पड़ती है। जमीन रजिस्ट्री कराने के पश्चात ही हम किसी और की जमीन पर अपना मालिकाना हक चला सकते है। तो क्या आप भी अपनी या अपने किसी जानने वाले की जमीन रजिस्ट्री करवाने जा रहे हैं, यदि हां तो जमीन रजिस्ट्री करवाने से पूर्व Jamin Registry Fee कितनी है इसके बारे में जान लेना महत्वपूर्ण होता है। 

IMPORTANT INFORMATION :-

आज के पोस्ट द्वारा मैं आप सभी को Jamin Registry Fee In Bihar से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए आप सभी को भास्कर करियर के आज के इस पोस्ट के अंत तक बने रहने की जरूरत होगी। यकीन माने हमारे पोस्ट के अंत तक आपको यह जरूर पता चल जाएगा कि ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे जमीन रजिस्ट्री लागत से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

Jamin Registry Fee In Bihar 2022 – संपूर्ण जानकारी

डिपार्टमेंट का नाम –PROHIBITION, EXCISE & REGISTRATION DEPARTMENTGOVT. OF BIHAR
टाइप ऑफ आर्टिकल –लेटेस्ट जॉब
Requirements –जमीन से जुड़ी हर डिटेल्स
आर्टिकल का नाम –Jamin Registry Fee In Bihar 2022
चेक करने का मोड –ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट –https://nibandhan.bihar.gov.in/ 

भूमि रजिस्ट्री करवाने में कितना लग सकता है पैसा – 

जब भी कोई व्यक्ति को कोई जमीन पसंद आता है और वे उसे खरीदना चाहता है, तो ऐसे में व्यक्ति के मन में यह प्रश्न तो जरूर उठता है कि भूमि रजिस्ट्री में कितना पैसा लग सकता है। अधिकांश व्यक्ति तो इस चीज के लिए वकीलों की राय लेते है ताकि उन्हें सही इंफॉर्मेशन प्राप्त हो सकें, जो कि काफी हद तक सही भी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि, वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से भी Jamin Registry Fee In Bihar 2022 की जानकारी हासिल कर सकते हैं। क्योंकि लगभग हर क्षेत्रों में राजस्व विभाग द्वारा आधिकारिक Stamp Duty And Registration के आधिकारिक वेबसाइट जारी कर चुके है। 

Jamin Registry Fee In Bihar 2022 Simple Online Process –

यदि आप भी बिहार के स्थाई निवासी है और यदि आप भी किसी की जमीन अपने नाम लिखवाने जा रहे हैं, तो उसके लिए आपको जमीन रजिस्ट्री करवाने की जरूरत होती है। 

ऐसे में जमीन रजिस्ट्री के लिए कितना लागत लगता है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी प्रोसेस को Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है……….

  • सबसे पहले तो आपको Jamin Registry Fee In Bihar 2022 चेक करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://nibandhan.bihar.gov.in/ पर जाने की आवश्यकता होगी। 
  • जिसके पश्चात आपके मोबाइल स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का एक Page ओपन होगा। 
  • इसके होम पेज पर आप सभी को अन्य सर्विस का विकल्प प्राप्त होगा। इन विकल्प में आपको एम वी आर देखे का ऑप्शन प्राप्त होगा। आपको इस ऑप्शन पर Click करने की जरूरत होगी। 
  • जिसके पश्चात फिर एक New Page खुलेगा। 
  • इसमें आपको जमीन यानी जो जमीन आप खरीदना चाहते है उसकी पूरी डिटेल्स यहां भर दें। और अंत में आपको Submit का विकल्प प्राप्त होगा आपको इसपर Click करने की आवश्यकता होगी। 
  • Submit करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।
  • इस तरह आपके सामने Jamin Registry Fee In Bihar 2022  से संबंधित इंफॉर्मेशन प्राप्त हो जाएगी। 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको हमारा Jamin Registry Fee In Bihar 2022 का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को घर बैठे भूमि रजिस्ट्री में लगने वाली लागत कैसे चेक करें से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है। अगर आपको हमारे आज के इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो, तो कमेंट के माध्यम से पूछे।   

FAQ – 

Q1. जमीन रजिस्ट्री में वकील की फीस कितनी होती हैं ? 

जमीन रजिस्ट्री में यदि आप वकील की फीस की चर्चा करें, तो वो 3500 से लेकर 5000 रुपए तक के बीच में होती है। 

Q2. बिहार रजिस्ट्री कराने का नियम क्या है ? 

बिहार सरकार द्वारा बिहार संपत्ति जमीन रजिस्ट्री पोर्टल की शुरुआत कर दिया गया है। ऐसे में जिन बिहार के नागरिक को पंजीकरण कराना है वे इसके अधिखारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment