WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Phone Voice Call News In Hindi – जिओ उपयोगकर्ता बिना बैलेंस खर्च किए कर पाएंगे WhatsApp से कॉल, है दमदार फीचर्स !

यदि आप जियो फोन के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। जानकारी के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप whatsapp ने जियो फोन और देश भर के अन्य फ़ीचर फ़ोन उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफ़र की शुरुआत किया है। इस बेहतरीन ऑफ़र के माध्यम से अब फ़ीचर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति whatsapp की voice calling सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि आप बगैर बैलेंस खर्च किए केवल internet का इस्तेमाल करके जितने समय चाहें उतने समय तक कॉल पर बात कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार, ये नया ऑफ़र voice over internet protocall VOIP तकनीक पर कार्य करता है। इसलिए whatsapp call करने के लिए उपभोक्ताओं को wifi या मोबाइल data connectivity की जरूरत होती है। आपके नॉलेज के लिए जानकारी दे कि जियो फ़ोन के लिए whatsapp 2018 में जारी किया गया था, वैसे यह 2019 में KaiOS पर आधारित दूसरे फ़ीचर फ़ोन पर शुरुआत हुआ था।

Important News :-

जियो फोन पर whatsapp वॉयस कॉल फ़ीचर activate करने के लिए हमे क्या करना होता है ?

  • सबसे पहले तो जियो फ़ोन पर whatsapp वॉयस कॉल फ़ीचर एक्टिवेट करने के लिए आपको जियो फोन और दुसरे KaiOS device पर whatsapp का 2.2110.41 version को डाउनलोड करना होता है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको whatsapp कॉल करने के लिए जिस भी आदमी से बात करना है उनके साथ अपनी चैट को खोलना होता है और फ़िर विकल्प में जाकर वॉयस कॉल ऑप्शन का चयन करना होता है।
  • जानकारी के अनुसार, फ़ीचर फ़ोन उपभोक्ता जैसे अन्य कॉल लेते हैं वैसे ही अब आप इस ऑफ़र के तहत whatsapp कॉल भी उठा सकेंगे।
  • वैसे आपको यह विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी कि इंस्टैंट मैसेजिंग app के जरिए कॉल उठाने के लिए फ़ोन आपके मोबाइल active मोबाइल data या फिर wifi connect होना चाहिए होता है।

इस अवसर पर KaiOS technology के CEO सेबेस्टियन कोडविले ने एक बयान में कहा कि whatsapp के साथ, हम सारे के लिए उपयोगी और जरूरी सर्विस को आसान बनाने के उद्देश्य की दिशा में एक और आवश्यक पहल कर रहे हैं। अब whatsapp voice calling के साथ उपभोक्ता बगैर बैलेंस खर्च करें कभी भी किसी व्यक्ति को कॉल करके बात कर सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment