LPG Delivery Center Business Idea, How To Start LPG Delivery Center Business, LPG Delivery Center Kaise Khole, LPG Gas Buiness Kaise Kare, How To Start LPG Gas Business

LPG Delivery Center Business Idea – एलपीजी डिलिवरी सेंटर खोलकर कमाए लाखों रुपए !

आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से LPG से संबंधित बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं, तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े। जानकारी के अनुसार, मार्च 2022 तक कुल एक लाख (LPG Delivery Center) एलपीजी डिलीवरी सेंटर देश भर में खोलने की स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई है। देखा जाए तो इसमें ग्रामीण क्षेत्र और अर्द्ध- शहरी क्षेत्रों पर जोर होगा। सरकार के ई-सेवा डिलिवरी इकाई सीएससी एसपीवी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि उसने तीन सरकारी ऑयल कंपनियों एचपीसीएस, बीपीसीएल और एलओसी के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में तकरीबन 21 हजार एलपीजी सेंटर खोले गए हैं।

Latest Business Idea :-

LPG Delivery Center Business Idea

LPG Delivery Center Business Idea, How To Start LPG Delivery Center Business, LPG Delivery Center Kaise Khole, LPG Gas Buiness Kaise Kare, How To Start LPG Gas Business
LPG Delivery Center Business Idea

बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें ? (LPG Delivery Center Business Idea)

यदि आप भी किसी नए रोजगार की तलाश में हैं तो Common Service Center Scheme आपकी मौजूदा वक्त में बहुत सहायता कर सकता है। आप चाहें तो Common Service Center Scheme की ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाकर बहुत सरलता से CSC Center के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए अधिक परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है।

इस Service से होगा income ?

Common Service Center Scheme की मंजूरी प्राप्त होने पश्चात आप चाहें तो बीमा, बैंकिंग, PAN Card और पासपोर्ट बनवाने की भी सर्विस प्रदान कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि इसके अलावा आप IRCTC से टिकट की बुकिंग, बिजली बिल का भुगतान, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कोर्स का भी सेवा प्रदान कर सकते हैं। अब सरकार Common Service Center Scheme के माध्यम से रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी भी कर रहा है। इससे सीएससी की इनकम में और बढ़ोतरी होगा।

सीएससी एसपीवी की कैंपेन ?

आपको जानकारी दे दे कि सीएससी एसपीवी के एमडी दिनेश त्यागी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि बीपीसीएल के साथ हाथ मिला कर आज हमारे एलपीजी वितरण सेन्टर की संख्या 10 हजार तक जा पहुंचा है। जो हमारे लिए एक बड़ी सफलता साबित हुआ है। इसके साथ ही साथ एमडी ने कहा कि हम एचपीसीएल के साथ हाथ मिलाकर 6 हजार और एलओसी के साथ मिलकर 5 हजार LPG वितरण सेंटर संचालित कर रहे हैं। चालू व्यापारी वर्ष के लास्ट तक हमारे LPG वितरण सेंटर की संख्या एक लाख तक अवश्य पहुंचने में सफ़ल होने वाला है।

सीएससी केंद्र खुले ?

रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो CSC ने ये LPG वितरण सेंटर हर राज्य में खोले हैं। जैसे कि 5 राज्य जैसे कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इन सेंटरों की संख्या काफ़ी अधिक है। सरकार का जोर ग्रामीण क्षेत्रों पर है जहां व्यक्ति आज के समय में भी लकड़ी का उपयोग कर के खाना बनाने पर मजबूर हैं। CSC अपने डिजिटल सुविधा पोर्टल से लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्ति को एलपीजी गैस सिलेंडर उनके घर तक पहुंचाने में सहायता करेगा।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow