WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office NSC Yojana – इस योजना में लगाएं 15 लाख रूपए और 5 साल में पाए 21 लाख रुपए ! जानिए पूरी डिटेल्स !

यदि आप इन्वेस्टमेंट करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन सिद्ध हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में आपको बैंक की FD या RD से बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सकता है। डाकघर की यह योजना आपके लिए इस लिए भी बेहतर ऑप्शन सिद्ध हो सकता है क्योंकि इसमें आपका पैसा 100 प्रतिशत सुरक्षित है।

Latest Yojana News :-

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

इसमें जमा पैसा पर सॉवरेन गारंटी होता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में एक नेशनल सेविंग प्रमाण पत्र है जहां FD की तुलना में बेहतर इंटरेस्ट प्राप्त हो रहा है। जानकारी के अनुसार, देखा जाए तो इसे वर्षीय आधार पर कंपाउंड किया जाता है परंतु पेमेंट मेच्योरीटी पर ही होता है। इस योजना का टेन्योर पांच वर्ष का है। वैसे देखा जाए तो मेच्योरिटी पूर्ण होने पर आप चाहे तो इसे पांच वर्ष के लिए और बढ़ा सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट के पांच ऑप्शन National Saving Certificate मौजूदा समय में 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए, 5 हजार रूपए और 10 हजार रूपए के कीमत में मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, अलग अलग वैल्यू के कितने भी प्रमाण पत्र खरीदकर NSC में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें कम से कम 100 रुपए का इन्वेस्टमेंट आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नही है। यानी कि आप जितना अधिक इन्वेस्टमेंट करना चाहे उतना अधिक करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपके जानकारी के लिए बता दे कि 15 लाख रूपए के बनते हैं 21 लाख रुपए। यदि आप इस स्मॉल सेविंग स्कीम में 15 लाख रूपए इन्वेस्ट करते हैं, तो 6.8 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट से ये पांच वर्ष में 20.85 लाख रुपए हो जाएगा। इस योजना में आपका इन्वेस्टमेंट 15 लाख रुपए होगा, परंतु इंटरेस्ट के रूप में आपको तकरीबन 6 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त होगा। Income tax act 1961 के सेक्शन 80C के तहत एनएससी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए वर्षीय तक के इन्वेस्टमेंट पर आपको Tax कटौती का भी फायदा होगा।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment