WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Organic Food Store Business Idea – ऑर्गेनिक फूड स्टोर कैसे खोलें ? (How To Start Organic Food Store Business In Hindi)

आज के समय में हर इंसान अपनी Health को लेकर जागरूक हो गए हैं । सभी लोग अपनी health को सुधारने के लिए और Fit रहने के लिए हरी सब्जियों का भोग भी कर रहे हैं । इसका यह मतलब है कि सभी लोग सबसे ज्यादा Organic भोजन का भोग कर रहे हैं।

Organic Food Store Business Idea

Organic Food Store Business Idea, How To Start Organic Food Store Business In Hindi, Organic Food Business Idea, Small Budget Business, Small Business Idea
Organic Food Store Business Idea

इस बात को मद्दे नजर रखते हुए यदि आप भी Organic Food Store Business Idea की शुरुआत करते हैं तो आप इससे काफी बेहतर कमाई कर सकते हैं । क्योंकि दिन पर दिन इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है । जितनी डिमांड होगी उतना ही फायदा होगा । तो आइए जानते हैं कि कैसे Organic Food Store Business Idea की शुरुआत कर सकते हैं ।

ऑर्गेनिक फूड स्टोर का व्यापार के लिए बेहतर जगह का चुनाव ! (Organic Food Business Location)

व्यापार की चर्चा करें तो वो चाहे छोटा बिजनेस हो या फिर बड़ा बिजनेस सबसे महत्वपूर्ण होता है उस बिजनेस के लिए बेहतर जगह का चुनाव करना । यदि आप जल्दी जल्दी में किसी गलत जगह का चुनाव कर लेते हैं तो ऐसे में आपको उस बिजनेस में कभी भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकती । इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आपको एक ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना लगा रहता है ।

ऑर्गेनिक फूड स्टोर का व्यापार के लिए लाइसेंस है जरूरी ! (Organic Food Store Business License)

जैसे कि यदि आप कोई भी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हो चाहे वे छोटा बिजनेस हो या फिर बड़ा आपको उस बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है । तभी आपको आपके बिजनेस में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । जैसा कि आपने एक फूड से संबंधित व्यवसाय की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, तो इस बिजनेस के लिए आपको FSSAI का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑर्गेनिक फूड स्टोर के बिजनेस के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होती है ?

ऑर्गेनिक फूड स्टोर के बिजनेस में होने वाले खर्च की बात कि जाए तो इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास कम से कम 10 से 12 लाख रुपए तक कि लागत होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस तरह के व्यवसाय में आपको निम्न स्थानों पर इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता पड़ती रहती है ।

  • सर्वप्रथम आपको अपने ऑर्गेनिक फूड स्टोर के बिजनेस के लिए एक बेहतर जगह की जरूरत होती है जिसके लिए आपको 3 से 4 लाख रुपए तक का खर्च करना होता है ।
  • इसके साथ ही आपको एक मैनेजमेंट स्टाफ को भी कम पर रखना होता है । जिन्हे सैलरी भी प्रदान करना होता है ।
  • माल की खरीदारी करने में आपको 5 से 6 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है ।

ऑर्गेनिक फूड स्टोर बिजनेस से कितनी प्रॉफिट होती है ?

ऑर्गेनिक फूड स्टोर के बिजनेस को सही तरीके से शुरू करने में आपको प्रति माह 15 से 20 हजार रुपए तक का लाभ प्राप्त हो सकता है ।

निष्कर्ष :-

उम्मीद करता हूं कि आपको How To Start Organic Food Store Business In Hindi, Organic Food Store Business Profit, Organic Food Store Business Investment, Organic Food Store Business License, इत्यादि से जुड़ी पूरी डिटेल्स सही तरह से प्राप्त हो गई होगी ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment