WhatsApp Electricity Bill Scam 2023, WhatsApp Electricity Bill Scam 2023 Kya Hai, WhatsApp Electricity Bill Scam, WhatsApp Electricity Bill Scam Se Kaise Bache

WhatsApp Electricity Bill Scam 2023| आपके व्हाट्सएप पर भी आया है बिजली का यह मैसेज तो हो जाएं सतर्क, नही तो हो जायेंगे कंगाल 

WhatsApp Electricity Bill Scam 2023- वर्तमान समय में अधिकांश काम ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा होने लगा है। लोग रिचार्ज से लेकर बिजली बिल तक का सारा काम Online द्वारा कर रहें हैं। यही वजह है कि वर्तमान में स्कैम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। यदि आप भी Online द्वारा अपने बिजली बिल का पेमेंट करते है, तो अब आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है।

WhatsApp Electricity Bill Scam 2023, WhatsApp Electricity Bill Scam 2023 Kya Hai, WhatsApp Electricity Bill Scam, WhatsApp Electricity Bill Scam Se Kaise Bache

यह भी पढ़ें:

क्योंकि Whatsapp पर एक नया Scam देखने को मिल रहा है, जिससे यूजर्स की टेंशन बढ़ चुकी है। दरअसल, Whatsapp पर कई सारे Frod Massage भेजे जा रहे है। हैकर्स यूजर्स को ठगने के लिए कई तरीके भी आजमा रहे है। तो चलिए आज के भास्कर करियर के इस पोस्ट द्वारा WhatsApp Electricity Bill Scam 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान कर देते है। 

व्हाट्सएप पर आ रहा स्कैम एसएमएस? 

जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप पर कई सारे स्कैम एसएमएस भेजे जा रहे हैं। दरअसल, Whatsapp पर वक्त वक्त पर बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल पेमेंट करने का एसएमएस भेजा जाता है। लेकिन इसी चीज का फायदा अब हैकर्स उठाने के फिराक में है। अगर आपको भी ऐसे SMS आ रहा है, तो थोड़ा सतर्क हो जाए। 

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, Whatsapp पर हैकर्स के माध्यम से उपभोक्ता के पास बिजली भुगतान करने का SMS सेंड किया जा रहा है। इसके साथ ही SMS में बिजली बिल पेमेंट टाइम से नहीं करने पर बिजली काटने की भी बात कही जा रही है। इस चीज की जानकारी खुद कई उपभोक्ताओं द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी जा रही है। 

SMS में क्या क्या लिखा जा रहा है? 

WhatsApp Electricity Bill Scam- अब सवाल यह है कि आखिर फ्रॉड द्वारा भेजे जा रहे SMS में स्पष्ट शब्दों में कहा क्या जा रहा है। तो जानकारी के मुताबिक, एक यूजर के Whatsapp पर “प्रिय, ग्राहक आपकी बिजली आज रात्रि 9:00 बजे तक बिजली विभाग द्वारा काट दिया जाएगा” कुछ ऐसा एसएमएस सेंड किया जा रहा है। 

इसके साथ ही एसएमएस में यह भी लिखा जा रहा है कि “आपके पिछले मंथ का बिजली बिल अपडेट नही है। बिजली बिल अपडेट करने के लिए आपको 8260303942 पर कॉल करना होगा।” आपकी जानकारी के लिए स्पष्ट शब्दों में बता दे कि यह सब SMS फ्रॉड के मकसद से आपको सेंड किया जा रहा है। 

FAQ 

Q1. Scam SMS से कैसे सावधान रहें? 

स्कैम एसएमएस आपको बिलकुल रियल लग सकता है, लेकिन आपको एसएमएस को 10 बार ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता होगी। हालांकि, एसएमएस में थोड़ा बहुत चेंजेज हो सकते है। लेकिन आपको ऐसे मैसेज को अनदेखा करना है। 

Q2. फ्रॉड होने से कैसे बचें और क्या करना चाहिए? 

आपको फ्रॉड होने से बचने के लिए विशेष तौर पर ऐसे एसएमएस को इग्नोर करना चाहिए। 

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको भास्कर करियर का WhatsApp Electricity Bill Scam 2023 के पोस्ट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike