WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Features – आज हीं करें व्हाट्सएप की यह सेटिंग, नहीं तो हो जाएंगे लेने के देने..

काफी सारे लोग WhatsApp का उपयोग अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनो के लिए करते हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी मौजूद है जो WhatsApp का उपयोग कुछ गलत कामों को पूरा करने के लिए करते हैं। यही वजह है की कई बार लोग ऐसे लोगों के शिकार बन जाते है। ऐसे में अगर आप भी WhatsApp Fraud का शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो आपको आज के इस लेख में बताए गए WhatsApp Features के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। 

IMPORTANT INFORMATION :-

ऐसे में आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से एक ऐसे WhatsApp Features के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसके माध्यम से आप WhatsApp Spaming से अपने आप को बचा सकते हैं। तो आइए नीचे सबसे पहले जानते हैं की WhatsApp Spaming होता क्या है ?

व्हाट्सएप स्पैमिंग होता क्या है | WhatsApp Spaming Hota Kya Hai

जब कोई अनजान व्यक्ति आपको WhatsApp पर तरह-तरह के व्हाट्सएप लिंक भेजता है या फिर भारी मात्रा में मैसेज भेजता है तो उसे हीं स्पैमिंग कहते हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपको किसी भी WhatsApp Group में Add कर देता है और वहां इलीगल चीज पोस्ट करता है तो उसे भी व्हाट्सएप स्पैमिंग ग्रुप (WhatsApp Spaming Group) कहते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Spaming Group में Add होने से लेने के देने पड़ जाएंगे ?

देखा जाए तो कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ कॉन्टैक्ट में रहने के लिए WhatsApp Family Group Create कर लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इलीगल प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए WhatsApp Spaming Group Create करते हैं और लोगों से बिना पूछे उन्हें ग्रुप में Add कर देते हैं। यही वजह है की कई लोग स्पैमिंग ग्रुप के कारण काफी बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं।

स्पैम होने से बचना चाहते हैं तो इस WhatsApp Features का करें इस्तेमाल, करना होगा यह सेटिंग..

अब हम आपको एक ऐसे WhatsApp Setting के बारे में बताने वाले हैं। जिसके माध्यम से आप किसी भी ग्रुप में Add होने से बच सकते हैं। जिसका मतलब यह है की अगर कोई व्यक्ति आपको किसी WhatsApp Group में Add करना चाहे तो वे आपसे बिना पूछे एड नहीं कर सकता है। अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में कुछ इस प्रकार का सेटिंग करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अवश्य फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपको Setting वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Account वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करते हीं आपके स्क्रीन पर प्राइवेसी वाला विकल्प दिखाई देने लगेगा। आपको Privacy वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने WhatsApp के कई सारे विकल्प खुल जाएंगे। जैसे :- प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, ग्रुप, लोकेशन इत्यादि।
  • आपको Group वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हीं आपके सामने कुछ और विकल्प खुल जाएगा। जैसे :- My Contact Expect, Everyone My Contact इत्यादि।
  • आपको My Contact के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Done बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद सफलतापूर्वक Group Setting Update हो जाएगा।

निष्कर्ष :-

उम्मीद करता हूं की आपको WhatsApp Features, WhatsApp Spaming Hota Kya Hai इत्यादि से संबंधित सभी डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी। यदि आप WhatsApp से संबंधित इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भास्कर कैरियर को फॉलो अवश्य करें। आप चाहें तो भास्कर कैरियर के  व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment