WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Track Feature – अब व्हाट्सएप के जरिए लोगों को करें ट्रैक, यह है पूरा तरीका !

वर्तमान समय में यदि हम WhatsApp की चर्चा करें तो, हम ये यकीनन कह सकते है कि अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा टाइम Whatsapp पर ही बीता रहे है । छोटे हो या बड़े Whatsapp सभी के जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग बन चुका है । WhatsApp की खास बात यह है कि ये अपने उपभोक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वक्त-वक्त पर नए और बेहतरीन फीचर्स पेश करता रहता है । आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ ऐसे कमाल के फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप बड़ी सरलता से अपनों को ट्रैक कर सकते हैं । तो, आइए जानते इस फीचर के बारे में विस्तार से और हमारे साथ अंतिम तक बने रहें ।

बिना टाइपिंग किए एवं व्हाट्सएप खोले भेजे मैसेज, यह है शानदार तरीका !

WhatsApp Track Feature

WhatsApp News Today, WhatsApp Tricks, WhatsApp, WhatsApp Track Feature, WhatsApp Viral News
WhatsApp Track Feature

इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपने मित्र या परिवार के सदस्य को अपनी लोकेशन सेंड कर सकते हैं । बहुत बार यह देखा जाता है कि जब बच्चे बाहर जाते है, तो माता पिता को बड़ी टेंशन होती है लेकिन अब आप अपनें बच्चे की लोकेशन ट्रेस कर उनकी सेफ्टी का पता लगा सकते हैं । इन सब के अलावा आप चाहे तो बड़ी सरलता से किसी नए पते को ढूंढ निकाल सकते हैं । यदि आपको अब तक इस फीचर के बारे में मालूम नहीं है तो मैं आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने के तरीके का सरल तरीका बताने जा रहे हैं ।

व्हाट्सएप हैक होने से बचाना चाहते है तो अपनाएं यह तरीका !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp पर करें अपनी लोकेशन को शेयर !

  • सबसे पहले आपको इसके लिए अपने Whatsapp को खोलना होगा ।
  • उसके पश्चात जिस व्यक्ति को आप अपनी लोकेशन सेंड करना चाहते है, आपको उसकी चैट विकल्प पर जाना होता हैं ।
  • इसके बाद आपको चैट विंडो में नीचे की तरफ ‘+’ या क्लिप जैसे विकल्प दिखाई देगा ।
  • यहां पर आपको बस लोकेशन विकल्प का चयन करना होता है ।
  • अब आपको यहां दो विकल्प सेंड योर current location और शेयर लाइव लोकेशन दिखाई देगा ।
  • आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प का चयन कर सकते है ।
  • लोकेशन का चयन करने के बाद अब आपको केवल सेंड के बटन पर ओके करना होता हैं ।

व्हाट्सएप भी लॉग आउट कर सकेंगे लोग, आने वाला है ये फीचर !

करंट लोकेशन और लाइव लोकेशन में फर्क !

करंट लोकेशन और लाइव लोकेशन में तनिक फर्क है । यदि आप अपनी करंट लोकेशन सेंड करते हैं तो ये आपको वो लोकेशन होती है जहां आप अभी मौजूद हो । वहीं पर यदि आप किसी को लाइव लोकेशन सेंड करते है तो ये आपकी लोकेशन मतलब कि ये आपकी मोबाइल के साथ चलती रहेगी । मतलब कि लाइव लोकेशन स्थाई नहीं होती है, जबकि करंट लोकेशन स्थाई लोकेशन होता हैं ।

लाइव लोकेशन में आपको टाइम भी नजर आता हैं । जैसे कि यदि आप किसी व्यक्ति को 15 मिनट का live location सेंड करना चाहते हैं या फिर 2 घंटे या 7 घंटे के लिए उसके पश्चात ये लोकेशन ऑफ हो जाएगा । आप अपने अनुसार समय का चुनाव कर लोकेशन शेयर भी कर सकते हैं ।

बिना Chat खोले Whatsapp Number कैसे Change करें ?

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment