WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HOP OXO Electric Bike Review In Hindi | सिर्फ 25 पैसे में लॉन्च हुई 1 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, जाने फीचर्स

HOP OXO Electric Bike Review In Hindi – आज कल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक्स बाइक की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसीलिए हर कोई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक्स बाइक लॉन्च कर रही है। देखा जाए तो Electrics Bike की मांग को देखते हुए हाल हीं में HOP कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO लॉन्च कर दिया है। 

Latest Tech News :-

ऐसे में अगर आप HOP OXO Electric Bike कीमत क्या है, HOP OXO Electric Bike स्पीड क्या है ? से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भास्कर करियर के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ऐसा इसलिए क्योंकी, आज आपको इस लेख में HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है।

मात्र 25 पैसे में पूरा करें 1 किलोमीटर का सफर ?

जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति  HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक से 1 किलोमीटर तक का सफर पूरा करता है तो उन्हें इस सफर को पूरा करने में मात्र 25 पैसे का खर्च आएगा। जिसका मतलब यह हुआ की आप 25 पैसे में हीं 1 किलोमीटर तक सफर पूरा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितने वैरिएंट में लॉन्च हुई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक ? 

कंपनी ने बताया है की HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वैरिएंट का नाम OXO और दूसरा वैरिएंट का नाम OXO X है।

दोनो की रेंज कितनी होगी ? 

मोड्स OXO OXO X
पावर100 किलोमीटर 100 किलोमीटर 
इको150 किलोमीटर 150 किलोमीटर 
स्पोर्ट्स 70 किलोमीटर 70 किलोमीटर 

HOP OXO Electric Bike स्पीड क्या है ?

मोड OXOOXO X 
पावर65 किलोमीटर प्रति घंटा 65 किलोमीटर प्रति घंटा
इको 45 किलोमीटर प्रति घंटा45 किलोमीटर प्रति घंटा 
स्पोर्ट्स 90 किलोमीटर प्रति घंटा90 किलोमिटर प्रति घंटा
टर्बो95 किलोमीटर प्रति घंटा

HOP OXO Electric Bike कीमत क्या है ? 

HOP कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक OXO Electric Bike की कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये के लगभग में है। वहीं OXO X Electric Bike की कीमत 1 लाख 39 हजार 99 रूपये के करीब है।

कितने देर में चार्ज हो जाएगा इलेक्ट्रिक बाइक ? 

अगर आप एक सामान्य चार्जर से Electric Bike को Charge करते हैं तो बाइक को 80 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लग जाता है। जबकि, कंपनी का दावा है की इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे का वक्त लगता है। 

इसमें बैटरी पावर क्या है ? 

अगर हम OXO Electric Bike बैटरी पावर क्या है ? इसके बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 3.75kwh की बैटरी लगाई गई है। इस बैटरी की खास बात यह है की इसमें पानी और धूल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

निष्कर्ष – 

मैं उम्मीद करता हूं की आपको भास्कर करियर के इस लेख में HOP OXO Electric Bike Review In Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आपको HOP OXO Electric Bike से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment