WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IIFL Partner Business Idea – घर बैठे शुरू कर सकते हैं IIFL के साथ बिज़नेस, कमाई होगी तगड़ी

बिज़नेस की चाह रखने वाले व्यक्तियों के लिए आज का यह लेख काफी उपयोगी होने वाला है। क्योंकि, आज हम ऐसे व्यक्तियों के लिए IIFL Partner Business Idea की जानकारी लेकर आएं है। जिसके माध्यम घर बैठे बिज़नेस आरंभ करने के साथ-साथ अच्छा रूपया भी कमा सकते हैं। 

LATEST BUSINESS IDEA :-

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि IIFL Partner Business क्या है, IIFL पार्टनर Business में कितना निवेश करना होगा, IIFl पार्टनर Securities कैसे बनें इत्यादि तो आपको भास्कर करियर का यह पोस्ट आखिरी तक पढ़ना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज आपको इस लेख में IIFL पार्टनर बिज़नेस से संबंधित सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी।

IIFL Partner Business क्या है ?

यदि हम IIFL Partner Business क्या है की चर्चा करें, तो यह एक ऐसी पॉपुलर Broking Company है, जिसके आज के समय में 40 लाख से भी अधिक ग्राहक है। इसके साथ ही यह Company मुख्य रूप से वर्तमान समय में 15 हजार से भी अधिक और 900 से भी अधिक शहरों में अपना IIFL Partner Business कर रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी किसी बेहतरीन बिजनेस की तलाश में है तो यकीन माने आपके लिए IIFL Partner Business एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यह वर्तमान समय में अपना Partner Program चला रही है, जिसके साथ आप काफी आसानी से जुड़कर पैसे कमाने के बारे में सोच सकते है। 

ग्राहक को दे सकते हैं यह सर्विस –

जब आप IIFL Securities के ब्रोकर बन जाएंगे तो इसके बाद आप अपने ग्राहक को म्यूचुअल फंड, आईपीओ, फिक्स्ड डिपॉजिट, इंश्योरेंस, पीएमएस जैसी सर्विस प्रदान कर सकते हैं और इसके बदले में IIFL से ठीक ठाक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

IIFL पार्टनर Business में कितना निवेश करना होगा ?

जब आप किसी कंपनी से पार्टनरशिप पर बिज़नेस आरंभ करते हैं तो आपको उसके लिए कुछ शुल्क जमा करना होता है। ठीक उसी प्रकार आपको IIFL Securities के पार्टनर बनने पर 50,000 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा जब आप IIFL Securities कंपनी से पार्टनरशिप पर कार्य करना छोड़ देंगे तो आपको 50,000 रूपये का शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर, लैपटॉप का होना आवश्यक है।

IIFL पार्टनर Securities कैसे बनें ?

अगर आप IIFL पार्टनर बनना चाहते हैं और IIFL Partner Business Idea की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस https://www.indiainfoline.com/business-partners/ लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा। जब आप अप्लाई कर लेंगे तो उसके बाद IIFL कंपनी द्वारा आपसे कॉन्टैक्ट किया जाएगा और बिज़नेस संबंधित डिटेल्स दी जाएगी।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं की आपको इस पोस्ट में IIFL Partner Business Idea, IIFL Partner Business क्या है से जुड़ी सभी आवश्यक डिटेल्स प्राप्त हो गई होगी। अगर आप इस बिजनेस से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment