WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Bachat Plus Yojana – जवानी से लेकर बुढ़ापे में भी उठाएं लाभ, जानिए एलआईसी के इस योजना के बारे में !

दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख द्वारा LIC की नई बीमा स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं । यदि आप हमारे देश में किसी भी व्यक्ति से यह सवाल पूछेंगे की सबसे फायदेमंद और भरोसेमंद बीमा कंपनी कौन है, तो लोगों के मन में बस एक ही बीमा कंपनी का नाम है जो फायदेमंद और भरोसेमंद दोनों है और वो है भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) । जी हां दोस्तों, भारतीय जीवन बीमा निगम अपने नए नए स्कीम के लिए फेमस है । यही कारण है कि हमारे देश के लाखों करोड़ों लोग इन पॉलिसी का लाभ उठाते हैं ।

LIC Bachat Plus Yojana

विषयसूची

LIC Bachat Plus Yojana, How To Apply LIC Bachat Plus Yojana, Latest Yojana, GOVT Yojana News, Today LIC News
LIC Bachat Plus Yojana

वहीं कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वक्त वक्त पर नए नए पॉलिसीस पेश करता रहता है । रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में LIC ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्कीम को शुरू किया है जिसका नाम बचत प्लस स्कीम है । इस बचत प्लस स्कीम की विशेष बात यह है कि आप इसमें खुद के बुढ़ापे तक का लाभ उठा सकते हैं । कंपनी की जानकारी के मुताबिक स्कीम की Maturity सीमा 5 वर्ष है । यह पॉलिसी सीमा के दौरान यदि पॉलिसी का भोग करने वाले व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके फैमिली को Maturity सीमा से पहले वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ।

साथ ही Maturity के टाइम पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति सही सलामत है तो, उसे एक इकठ्ठा पैसा उपलब्ध करवाया जाता है । इसमें कम से कम 1 लाख रुपए तक का पॉलिसी प्राप्त किया जा सकता है । ज्यादा से ज्यादा पैसे की कोई लिमिट नहीं है । इस स्कीम में आवश्यकता होने पर पॉलिसी होल्डर लोन भी ले सकते हैं ।

क्या रूल्स है पॉलिसी के !

सभी पॉलिसी साल के लास्ट में मूल बीमित रकम पर प्रति हजार रुपए पर 50 रुपए फाजिल जोड़ेगे । भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि इसमें कम से कम मूल्य तय बीमित रकम 1 लाख रुपए होगा । इसकी कोई अधिकतर लिमिट नहीं है । इस पॉलिसी को आप चाहे तो 15 से 20 वर्ष के लिए ले सकते हैं । जानकारी के मुताबिक 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 वर्ष से कम के लोग चाहे तो पॉलिसी ले सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निष्कर्ष

दोस्तों, आप बेझिझक भारतीय जीवन बीमा निगम के इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं । इस पॉलिसी में आपको अपने जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है । आप करोड़ों लोग की तरह आँख बंद कर भारतीय जीवन बीमा निगम पर भरोसा कर सकते हैं । दोस्तों, यदि आपको इस पॉलिसी से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा तो आप इस पोस्ट को अपने जान पहचान वाले या फ्रेंड, फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए शुक्रिया ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment