WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Onion Paste Business Idea – प्याज का पेस्ट बनाने का बिज़नेस शुरू करें और कमाएं लाखों रूपये, ऐसे शुरू करें यह बिज़नेस 

Onion Paste Business Idea – अभी के समय में कपड़ा से लेकर हर चीज रेडीमेड हो चुका है। यहां तक की खाना बनाते समय उपयोग की जाने वाली मसाला भी रेडीमेड हो चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्याज का Paste (प्याज के पेस्ट) के बारे में और इस पेस्ट की पैकिंग काफी सुरक्षित तरीकों से की जाती है। यही कारण है की Onion Paste 1 साल से भी ज्यादा पैकेट में खराब नही होता है। 

LATEST BUSINESS IDEA :-

ऐसे में अगर आप Home Based Business Idea की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए प्याज का पेस्ट Business Idea एक बेहतरीन विकल्प है। आज हम आपको Onion Paste Business Idea क्या है, Onion Paste Business शुरू करने में कितना निवेश करना होगा, प्याज का पेस्ट बनाने के बिज़नेस से कितना प्रॉफिट होगा, प्याज का पेस्ट Business की डिमांड कितनी है इत्यादि की पूरी डिटेल्स प्रदान करने वाले हैं।

Onion Paste Business Idea क्या है ? 

Onion Paste Business Idea की बात करें तो इस बिज़नेस के तहत प्याज का पेस्ट बनाया जाता है और इस पेस्ट की पैकिंग कर मार्केट में डिलीवर की जाती है। देखा जाए तो प्याज का बना यह पेस्ट सालो भर चलता है। ऐसे में यदि आप भी प्याज का पेस्ट बनाने का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आप घर बैठे लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

प्याज की कीमतों में होती रहती है उछाल ? 

प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव अक्सर देखा जाता है। जिसके कारण मध्यम वर्ग के लोग प्याज की खरीदारी कम करते हैं और प्याज के पेस्ट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है की मार्केट में प्याज के दर्शन होते ही नहीं है।

Onion Paste Business की डिमांड कितनी है ? 

जैसा की मैंने आपको बताया प्याज की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव होता रहता है। यही कारण है की बहुत सारे लोग प्याज न खरीदकर Onion Paste खरीदना पसंद करते हैं। तो इस हिसाब से देखा जाए तो मार्केट में Onion Paste Business का डिमांड काफी अधिक है।

Onion Paste Business शुरू करने में कितना निवेश करना होगा ? 

अगर हम Onion Paste Business शुरू करने में कितना निवेश करना होगा ? इसकी बात करें तो आप इस बिज़नेस को 4.19 लाख रूपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की 4.19 लाख रूपये का निवेश कहां-कहां करना होगा ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक शेड बनाना होगा। जिसमें कुल 1 लाख रूपये तक का खर्च करना होगा।

इसके बाद आपको 1.75 लाख रूपये प्याज का पेस्ट बनाने के लिए मशीनरी एवं अन्य सामग्री पर निवेश करना होगा। इसके अलावा आपको पैकिंग और बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए 2.75 लाख रूपये तक निवेश करना होगा।

प्याज का पेस्ट बनाने के बिज़नेस से कितना प्रॉफिट होगा ? 

अगर आप अपनी पूरा क्षमता के साथ प्याज का पेस्ट बनाते है तो आप 1 साल में तकरीबन 7.50 लाख रूपये का Onion Paste बेच सकते हैं। जिसमें आपको खर्च वगेरह काटने के बाद 1.75 लाख रूपये तक का प्रॉफिट होगा। इस प्रकार से आप लाखो रूपये की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं की आपको भास्कर करियर के इस पोस्ट में Onion Paste Business Idea, How To Start Onion Paste Business Idea In Hindi इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आप Onion Paste Business Idea से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment