WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flipkart Business Plan – घर बैठे-बैठे 80000 रूपये कमाने का अच्छा मौका, यह है तरीका 

Flipkart Business Plan – इस बढ़ती बेरोजगारी के दौर में आम लोगों का जीना मुहाल हो चुका हैं। COVID-19 के कारण कई लोगों को अपनी नौकरी तक गवानी पड़ी हैं। ऐसे में, हर व्यक्ति पैसा कमाने के अलग-अलग तरीको की तलाश में हैं। 

LATEST BUSINESS IDEA :-

ऐसे में, आज मैं आपको अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहा हूँ की आप घर बैठे-बैठे अच्छी-खासी कमाई कैसे कर सकते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा आज मैं आपको Flipkart Business Plan के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला हूं जिसकी मदद से आप 80,000 रूपये महीने तक कमा सकते हैं।

Flipkart कंपनी से जुड़ने की प्रक्रिया क्या है ? 

आप बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाए बिल्कुल घर बैठे-बैठे इस बड़ी कंपनी से जुड़ सकते हैं और सबसे विशेष बात यह है की इस कंपनी से जुड़ने के लिए कोई extra charges नही देने होंगे। हालांकि, Walmart की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने कई सारे प्रोग्राम चलाये है जो online business शुरू करने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Walmart vriddhi program – 

आईए तो जानते है कुछ ऐसे लोगों के बारे में जो फ्लिपकार्ट से जुड़कर हज़ारों कमा चुके हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है-पानीपत के एक Business Man जिनका नाम हैं hitesh kumar, इन्होंने flipkart join कर हर महीने 70000 तक कमाई की हैं । तो आईए जानते है कैसे–

नौकरी को छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस – 

हितेश एक साहसी व्यक्ति होने के साथ साथ काफी समझदार इंसान भी हैं। 39 साल की उम्र में इन्होंने अपना हैंडलूम बिजनेस शुरू किया। तब इनके पास IT Sector में काम करने का तकरीबन 8 वर्षों का अनुभव था। हितेश ने साल 2005 में अपने सपनो को साकार करने के लिए घर तक का त्याग कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि, हितेश को खुद का बिजनेस सेटअप करना था और यही वजह है की वे अपनी किस्मत के बदौलत पानीपत जा पहुंचे। 

यहाँ आकर इन्होंने ने आपना Business स्टार्ट किया और इस बिजनेस का नाम – Shree Balaji Store रखा। इनके स्टोर में sofa covers, chenille sofa fabric, tissue curtains आदि की बिक्री होती थी। इनकी कमाई अच्छी तो हो रही थी पर इनके सपने बहुत बड़े थे। इन्होंने ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए online business पर ध्यान देना शुरू किया। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

2 साल पहले जुड़े Flipkart से – 

साल 2020 में हितेश ने flipkart e- commerce की हेल्प से अपना online Business शुरू किया। ताकि अपना बिजनेस पूरे देश में फैला सके। इससे पहले इनको Online बिज़नेस का अनुभव भी नही था। यह बिल्कुल नई शुरुआत जैसी थी। शुरुआत से ही इनकी स्टोर की कमाई अच्छी होने लगी। फिर धीरे-धीरे इन्होंने अपने online setup को और आगे बढ़ाने का सोचा। जिससे इनके Store के sales भी बढ़ने लगे। 

Lockdown से भी कमाई पर अधिक असर नही पड़ा – 

COVID-19 और lockdown के वजह से Offline स्टोर्स की कमाई चौपट हो चुकी थी। पर हितेश के ऑनलाइन बिजनेस ना सिर्फ चलता रहा बल्कि इनके sales (×100) तक बढ़ गए। हितेश को ऑफलाइन बिजनेस के साथ-साथ अपने ऑनलाइन बिजनेस पर भी ध्यान देने का लाभ मिला और इनके स्टोर की कमाई में गज़ब की बढ़ोतरी देखने को मिली। 

इन्होंने ने बताया की पिछले साल इनके total sales में ऑनलाइन बिजनेस की हिस्सेदारी केवल 10% थी लेकिन इस वर्ष यह हिस्सेदारी बढ़ कर 50-60% तक हो गयी हैं । हितेश के मुताबिक, इनको हर महीने 70-80 हज़ार तक कमाई हो जाती हैं जो आने वाले वर्षो में और भी बढ़ने वाली हैं। 

वही walmart के इस प्रोग्राम से जुड़कर कोई भी बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकता हैं। इससे जुड़ने के लिए फ्लिपकार्ट से संपर्क करना पड़ता हैं। इसके बाद कुछ जानकारी देनी पड़ती है। फिर जाकर Registration Process शुरू होता है।हाल में ही walmart के मुताबिक, यह कंपनी भारतीय बाजार में बड़ी निवेश करने को तैयार हैं। जिससे हितेश जैसे कितने बिजनेसमैन को अपना बिजनेस बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

निष्कर्ष –

मुझे पूरा उम्मीद है की आप सभी को भास्कर करियर के इस पोस्ट में Flipkart Business Plan से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आप Flipkart Business Plan से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप लेख के नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment