WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2023? | Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe 2023

Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe 2023- जितने भी राशन कार्ड धारक व्यक्ति है उन्हे सरकार द्वारा गेहूं, चावल, नमक, तेल, चना काफी कम दामों में प्रदान किया जाता है। ऐसे में राशन कार्ड व्यक्तियों के लिए काफी मायने रखता है। हालांकि, सरकार द्वारा Ration Card Online और Offline दोनो सुविधाएं प्रदान की गई है। 

Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe, How To Write Application For Ration Card In Hindi, Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe Or Format Kya Hai, Ration Card Se Naam Hatwane Ke Liye Application Kaise Likhe, Ration Card Se Naam Kaise Hataye, Ration Card Ke Liye Application Format Kya Hai, Ration Card Ke Liye Application Likhne Ka Tarika Kya Hai, Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe 2023

IMPORTANT INFORMATION :-

आप चाहें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से Ration Card बनवा सकते हैं। लेकिन, आज हम राशन कार्ड बनाने की नही बल्कि, Ration Card Me Se Naam Kaise Hataye (राशन कार्ड में से नाम कैसे हटाएं) इसकी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। अगर आप Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो भास्कर करियर का यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? | Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe

यदि आप राशन कार्ड से अपना नाम कटवाना चाहते हैं तो आपको नाम कटवाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा। एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको एक सादा कागज की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आपको तिथि और ब्लॉक का नाम लिखकर एप्लीकेशन लिख देना है की आप Ration Card से नाम क्यों कटवाना चाहते हैं। Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe नीचे बताया गया है..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और फॉर्मेट क्या है? 

सेवा में श्रीमान,          दिनांक: 7/9/2022

पीरपैंती ब्लॉक, जिला: भागलपुर, बिहार-  813209

श्रीमान मेरा नाम रौशन ठाकुर है और मैं पीरपैंती ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव चांदपुर, पीरपैंती का रहने वाला स्थाई निवासी हूं। मेरे परिवार में कुल 5 सदस्य है जिनमें 3 बच्चें, पत्नी और मैं शामिल हूं। चूंकि, 3 बच्चों में से एक बच्ची रीना का विवाह पिछले महीने हुआ है। जिसके बाद रीना के ससुराल वालों का कहना है की वे अपने राशन कार्ड में रीना का नाम जोड़ने वाले है। 

इसीलिए मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूं की आप मेरे राशन कार्ड में से 5 सदस्य में से एक सदस्य रीना का नाम काट दीजिए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका प्रिय 

रौशन ठाकुर 

किन कारणों से राशन कार्ड में से नाम हटवाया जा सकता है? 

देखा जाए तो ऐसे कई सारे कारण है जिससे आप अपने राशन कार्ड में से नाम कटवा या हटवा सकते हैं। हालांकि, मैं आपको नीचे कुछ कारण के बारे में बताया हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से Ration Card में से नाम कटवा सकते हैं। 

  1. व्यक्ति के मर जाने पर – अगर आपके Ration Card में किसी ऐसे व्यक्ति का नाम जुड़ा हुआ है जिसका मौत हो चुका है। आप ऐसे व्यक्ति का नाम हटवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके लिए आपको मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
  2. शादी हो जाने पर – यदि आप अपनी बेटी का शादी दूसरे इलाके में कर दिए है और आप उनका नाम अपने Ration Card में से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा। इसके लिए आपको Marriage Certificate की जरूरत पड़ेगी। 

राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

Ration Card में से नाम कटवाने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जो की इस प्रकार है.

  1. Marriage Certificate (विवाह प्रमाण पत्र)
  2. Death Certificate (मृत्यु प्रमाण पत्र)
  3. फोटो
  4. साइन 

FAQ

किस पेन से राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखें? 

आप चाहें तो ब्लू पेन से राशन कार्ड के लिए आवेदन लिख सकते हैं। अगर ब्लू पेन नहीं है तो आप काला पेन से भी Ration Card के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

कैसे कागज पर राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना उचित होगा?

चाहें किसी भी तरह का एप्लीकेशन हो उसे सादा कागज पर हीं लिखना चाहिए। ऐसे में Ration Card के लिए भी सादा कागज पर एप्लीकेशन लिखना उचित होगा।

कितने दिन में राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है?

जब आप राशन कार्ड में से नाम हटवाने के लिए आवेदन जमा करते हैं तो उस आवेदन का जांच अधिकारियों दुवारा पूर्ण किया जाता है और आवेदन सही होने के बाद हीं राशन कार्ड में से नाम हटाया जाता है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 से 15 दिन का समय लग जाता है.

राशन कार्ड से नाम हटवाने के बाद भी राशन लेने का अधिकार बना रहेगा या नहीं?

जी नहीं, जब आप राशन कार्ड से अपना नाम हटवा लेंगे तो आपको राशन लेने का कोई अधिकार नहीं रहेगा। राशन लेने के लिए आपको फिर से नया राशन कार्ड बनवाना होगा।

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं की आपको भास्कर करियर के इस लेख में Ration Card Ke Liye Application Kaise Likhe 2023, How To Write Application For Ration Card In Hindi इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा अगर आपको राशन कार्ड से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
FaceBook PageLike

Leave a Comment