WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dairy Business Idea In Hindi – हर महीने 65000 हजार रूपये कमाना चाहते हैं तो शुरू करें डेयरी का बिज़नेस !

कोरोना जैसी महामारी में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या नौकरी की आई है। इस समस्या वाली दौर में जीवन काटने के लिए Dairy Business Idea In Hindi मुनाफ़े वाला बिज़नेस सिद्ध हो सकता है। इससे आप बेहतर इनकम प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए सरकार की PM Mudra Scheme से आपको आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो जाएगी। इसके माध्यम से आप प्रति माह 65 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

Latest Business Plan :-

Dairy Business Idea In Hindi

Dairy Business Idea In Hindi, Dairy Farming Business Idea In Hindi, How To Start Dairy Farming Business, Small Business Idea, Business Idea In Hindi, How To Earn Money

Dairy Farming Business Idea की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि व्यक्ति दूध से निर्माण किए गए सामान काफ़ी अधिक खरीदते हैं। Dairy Farming Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हमेशा कायम रहती है। इसलिए यदि आप Dairy Farming के बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो सरकार आपको रकम के साथ ही साथ प्रोजेक्ट के बारे में सारी डिटेल्स भी प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम क्या है ? (PM Mudra Scheme Details In Hindi)

PM Mudra Scheme Details In Hindi के अंतर्गत Dairy Farming के व्यापार में वर्ष में 75 हजार लीटर फ़्लेवर्ड दूध का बिज़नेस हो सकता है। वही यदि हम दूध से निर्माण अन्य प्रोडक्ट की बात करें जैसे कि :- 90 हजार लीटर बटर, 36 हजार लीटर दही और 4500 किलोग्राम घी निर्माण कर भी बिक्री किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे कम से कम 82 लाख 50 हजार रुपए का टर्नओवर होता है। जिसमें तकरीबन 74 लाख रुपए का काॅस्टिन्ग होती है जबकि 14 फ़ीसदी इन्टरेस्ट निकालने के पस्चात भी आपको तकरीबन 8 लाख रुपए की सेविंग होगी। ऐसे में प्रति माह आपको कम से कम 65 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक का लाभ होगा।

डेयरी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

डेयरी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, जैसे कि :- इसके लिए कितने पैसे और जमीन की आवश्यकता होती है। सरकारी स्कीम के अनुसार इस व्यापार को आप केवल 1 हजार sq फ़ीट स्थान में ही शुरुआत कर सकते हैं। जिसमें से 500 Sq फ़ीट रेफ़्रिजरेशन रूम में लग जाएंगे, 100 Sq फ़ीट में ऑफ़िस बन जाएगा, टाॅयलेट और अन्य साधन के लिए आवश्यकता पड़ेगा, 150 Sq फ़ीट में वाॅशिन्ग एरिया के लिए चाहिए।

वही पर आपको प्रति माह 12,500 लीटर कच्चा मिल्क खरीदना होता है। इसके साथ ही आपको 1 हजार किलोग्राम चीनी, 625 किलो मसाले, 200 किलोग्राम फ़्लेवर्स खरीदने होते हैं। इन सबके लिए आपको इस बिज़नेस में 4 लाख रुपए निवेश करने की आवश्यकता होती है। इसके बदले आप वर्षीय 8 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment