WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Avenger Electric Bike Full Review In Hindi | मार्केट में लॉन्च हुआ बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक, जाने क्या है कीमत ? 

Bajaj Avenger Electric Bike Full Review In Hindi – वर्तमान समय में भारतीय बाजार में Auto Companies की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में एक से बढ़कर एक EV भारतीय बाजार में उतारे जा रहें है। यही कारण है कि वर्तमान में EV खरीदने के लिए कई सारे विकल्प मार्केट में उपलब्ध है। इसी बीच मार्केट में फिलहाल Bajar Bike की काफी चर्चा हो रही है, जिसको हाल ही में लॉन्च किया गया है

Latest Tech News :-

वर्तमान समय में आपको सोशल मीडिया पर Bajaj Avenger Electric Bike के कई सारे वायरल तस्वीरें तो जरूर नजर आए होंगे। हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि कंपनी ने Bajaj Avenger को Electric Bike में लॉन्च किया है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। तो चलिए भास्कर करियर के आगे के पोस्ट में इसके सभी फीचर्स से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं। 

बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक – 

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसी पिक्चर खूब वायरल की जा रही है, जिसमें आपको पुराने Bajaj Avenger Electric Bike Full Review In Hindi में बदला गया है। इस बाइक की विशेषता यह है कि इस बाइक के Petrol इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए है बल्कि इसमें एक एक्सट्रा Electric Motor और Battery को Add किया गया है। ऐसे में ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस बाइक को Battery और Patrol दोनों से चलाया जा सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Avenger Electric Kit in Hindi | ऐसी बनेगी Electric Bike 

Bajaj Avenger Electric Bike – रिपोर्ट की माने तो वर्तमान समय में GoGOA1 नाम की एक Company मार्केट में केवल 27,760 रुपए में Electric Kit बेच रही है। इस Electric Kit में डिस्क कैचर, रिस्ट थ्रॉटल, माउंटिंग प्लेट, कपलर, 17-इंच ब्रशलेस हब मोटर के साथ ही रीजनरेटिव कंट्रोलर को भी Compamy द्वारा शामिल किया गया है। 

खास बात तो यह है कि किसी भी Avenger Bike में Bajaj Avenger Electric Kit का उपयोग किया जा सकता है। मोटरसाइकिल के आगे वाले चक्के में ब्रशलेस मोटर की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इस Electric Bike में आपको Electric Mode को On करने हेतु एक बटन भी दिया गया है। इस बटन को On करते ही आगे वाले चक्के से पावर प्राप्त होने लगती है। 

कितने घंटे में बैटरी होती है फुल चार्ज – 

5 घंटे तक चार्ज बैटरी को लगाने से बैटरी फुल्ली चार्ज हो जाती है। वही इस बाइक को एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो फिर आप इसे 450 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं। वही यह Bajaj Avenger Electric Bike 60 किलोमीटर P/H की टॉप स्पीड की सुविधा भी देती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको हमारा Bajaj Avenger Electric Bike का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Bajaj Avenger Electric Bike से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। यदि आपको हमारा आज का यह Bajaj Avenger Electric Bike in Hindi का पोस्ट पसंद आए, तो शेयर करना ना भूलें। 

FAQ – 

Q1. बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री कितने घंटे में चार्ज होती है ? 

5 घंटे के समय में बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फुल चार्ज हो जाती है। 

Q2. बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज के बाद कितना किलोमीटर चलाया जा सकता है ? 

फुल चार्ज होने के बाद इस बजाज एवेंजर इलेक्ट्रिक बाइक को 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment