WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Me Application Kaise Likhe – (बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे)

Bank Me Application Kaise Likhe – वर्तमान समय में एक बात तो अच्छी है कि हर नागरिक का अपना खुद का बैंक अकाउंट है। जी हां जहां पहले के समय में काफी कम लोगों का बैंक में खाता हुआ करता था वहीं आज के समय में हर किसी का बैंक में खाता खुला हुआ है। अब जब सभी का खाता बैंक में खुला हुआ है, तो ऐसे में कभी न कभी Bank में Application लिखने की नौबत तो जरूर आई होगी। 

IMPORTANT INFORMATION :-

तो क्या आपको भी Bank में Application लिखने के लिए कहा जा रहा है और क्या आपको भी अभी तक Bank Me Application Kaise Likhe इसके बारे में नहीं पता है, यदि नहीं पता है तो कोई बात नहीं आप हमारे आज के इस आर्टिकल के साथ अंत तक बनें रह सकते है। क्योंकि आज के लेख में हम आपको Bank में Application कैसे लिखा जाता है इससे संबंधितजानकारी साझा करने वाले है। 

यदि आप भी Bank में Application लिख रहे है, तो इस बात का रखें विशेष ध्यान – 

क्या आपको भी Bank में Application लिखना है, यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Bank में Application लिखते वक्त आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है। जी हां अगर आप भी उन सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना चाहते है, जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है, तो हमारे Bank Me Application Kaise Likhe के आगे के पोस्ट के साथ बने रहें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए अब हम आपको अपने आगे के पोस्ट में Step by Step किन बातों को ध्यान में रखना है इसकी जानकारी प्रदान कर देते है। जो भी व्यक्ति नहीं चाहते है कि उनका Application बैंक में रिजेक्ट हो जाए, उन्हें नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक Follow करना है। जो कि इस प्रकार है……

Step1. सबसे पहले तो जब भी आप Bank में Application लिखे, तो वो हमेशा सफेद यानी सादे पेज पर ही लिखें। 

Step2. बैंक में एप्लीकेशन लिखना हो या फिर कोई भी एप्लीकेशन लिखना हो आपको हमेशा एक ही पेन का इस्तेमाल करना चाहिए। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि आपको हमेशा एक ही रंग के पेन के साथ पूरे एप्लीकेशन को लिखना होगा। अगर आप दो रंग के पेन से एक एप्लीकेशन को लिखते हैं तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

Step3. बैंक में एप्लीकेशन लिखने समय कभी भी आपको हरे या लाल पेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

Step4. जब आप बैंक में एप्लीकेशन लिखेंगे और जब आप एप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया को पूरी कर लेते है तब आपको एप्लीकेशन में अपना सिग्नेचर करना होता है। लेकिन ध्यान रहे आपका जो भी सिग्नेचर बैंक में दर्ज है आपको उसी सिग्नेचर को अपने एप्लीकेशन में करना होगा। अगर आप का सिग्नेचर बैंक में कुछ और और एप्लीकेशन में कुछ और होगा तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

Step5. आपको एप्लीकेशन फॉर्म को जिस भी दिन बैंक में जमा करना है आपको उसी दिन का दिनांक एप्लीकेशन फॉर्म में दर्शना होगा। 

Step6. एप्लीकेशन फॉर्म में आपको हमेशा अपना सही मोबाइल नंबर और खाता नंबर भी दर्ज करने की आवश्यकता होती है। 

Step7. एप्लीकेशन फॉर्म को हमेशा सुंदर राइटिंग और साफ-सुथरे राइटिंग में ही लिखें अगर आपका हैंड राइटिंग सही नहीं है तो आप अपने दोस्त की मदद ले सकते हैं। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

कैसे लिखें बैंक में एप्लीकेशन ? 

तो चलिए अब हम आपको बगैर समय गवाएं एप्लीकेशन को कैसे लिखना है वह आपको स्टेप में अच्छी तरह से समझा देते हैं। इसलिए Bank में एप्लीकेशन लिखने के सभी स्टेप्स को ध्यान से Follow करें। जो कि इस प्रकार है……

Step1. बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको सबसे पहले पेज के दाय तरफ “सेवा में” लिखना है। 

Step2. “सेवा में” लिखने के पश्चात आपको लाइन को चेंज करते हुए “श्रीमान शाखा प्रबंधक” लिखने होंगे। 

Step3. जिसके पश्चात आपको इसके नीचे बैंक का नाम और बैंक का एड्रेस दर्ज करने होंगे। 

Step4. जिसके पश्चात नेक्स्ट लाइन में “विषय” लिखने होंगे और अब आपको जिस भी कारण वश इस एप्लिकेशन को लिखना पड़ रहा है वो एक ही लाइन में यानी शॉट में लिख देना है। जैसा कि – बैंक में अपना नाम सुधारने हेतु आवेदन पत्र इत्यादि। 

Step5. विषय लिख लेने के बाद आपको इसके नीचे वाले लाइन में “महोदय” लिख कर सीधे नीचे वाले लाइन पर आ जाना है। 

Step6. जब आप महोदय लिख ले तो उसके पश्चात आपको लाइन चेंज करते हुए तीन चार लाइन को कवर करते हुए उसमें यह बताना है कि आप एक बैंक के खाता धारी हो और आपको इस चीज की समस्या है और आप इसके लिए एक आवेदन पत्र लिख रहे हो और जल्द से जल्द आपकी समस्या को ठीक करने की कोशिश करने का आग्रह करना है। कुल मिलाकर इसमें आपको अपनी समस्या को विस्तार से एप्लीकेशन के जरिए बता देना है। 

Step7. तीन से चार लाइन में अपनी समस्या को बताने के बाद आपको एक लाइन को छोड़कर दूसरे लाइन में “अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयत्न करें जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा या रहूंगी” लिख देना है। 

Step8. जिसके नीचे आपको आवेदन पत्र में थोड़ी बहुत डिटेल्स दर्ज करनी होगी। जैसे कि – आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, डेट और सिग्नेचर इत्यादि सब अच्छे से ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है। 

Step9. फिर आपको बैंक से ये पता करना है कि क्या आपको किसी प्रकार की कोई दस्तावेज की फोटो कॉपी भी देनी है या नहीं। अगर देनी है तो उस दस्तावेज की फोटो कॉपी निकलवा लें और Application Form के साथ अटैच कर दे। फिर आपको इसे अपने Bank में जाकर Application Form को जमा कर देना है। 

Step10. इस प्रकार आप काफी आसानी से Bank में Application लिख कर अपनी समस्या को ठीक करवा सकते है। 

निष्कर्ष – 

उम्मीद है कि आपको हमारा Bank Me Application Kaise Likhe का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Bank में एप्लीकेशन लिखने से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है। अगर आपको हमारे आज के इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप बेझिझक पूछ सकते है। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment