WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Internet Ki Speed Kaise Badhaye – इस तरीके से बढ़ाएं अपने इंटरनेट की स्पीड, दुगुना रफ्तार से चलेगा इंटरनेट..

Internet Ki Speed Kaise Badhaye – आज के समय में हम सभी के लिए Internet काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है या यह कहे कि आज हर काम घर बैठे संभव हो रहा है, तो वो सिर्फ इंटरनेट की वजह से ही हो पा रहा है। आज के समय में बच्चे हो या बड़े यहां तक की बूढ़े भी Internet का इस्तेमाल जोड़ों सोरो से कर रहे है इन सभी लोगों का कार्य आज इंटरनेट की सहायता से ही हो पा रहा है। 

IMPORTANT INFORMATION :-

ऐसे में अगर जब जरूरी कार्य हो रहा हो और अगर हमारा Internet Speed कम हो जाता है, तो हमें काफी गुस्सा और अपने कार्य को करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर हाजिर हुए है जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से अपनी Internet की Speed बढ़ा सकते है। 

Internet Ki Speed Kaise Badhaye ? 

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि आज के समय में जितना ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है उतना ही ज्यादा आज के समय इसकी सुविधा को भी बढ़ाया जा रहा है और यही वजह है कि कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर Network Connectivity को लेकर काफी चीजों को बेहतर करने में लगी हुई है। परंतु इन सब के बावजूद भी आज के समय में भी लोगों को इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी विभिन्न समस्याएं सामने आ रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो क्या आप भी Internet Speed से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहें है, यदि हां तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। क्योंकि अब हम आपको बगैर समय गवाएं Internet Ki Speed Kaise Badhaye से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है। इसलिए अगर आपको भी अपने Internet Speed को बढ़ाना है, तो लेख के अंत तक जरूर बनें रहें। 

1 . Internet Speed को बढ़ाना चाहते है, तो सबसे पहले Aeroplane Mode को ऑन करके ऑफ करने की है जरूरत – 

क्या आप भी अपने मोबाइल पर इंटरनेट की सहायता से बहुत ही इंपॉर्टेंट कार्य कर रहे है और अचानक से आपका नेट बिल्कुल स्लो चलने लगता है, यदि हां तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपका नेट Slow चल रहा है, तो बगैर किसी टेंशन के आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को Aeroplane Mode को ऑन कर देना है। 

अपने Mobile के Aeroplane Mode को On करने के 5 सेकंड के बाद Aeroplane Mode को ऑफ कर दीजिए। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से क्या होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आपके इंटरनेट कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की कोई तकनीकी प्रॉब्लम होती है, तो Aeroplane Mode को ऑन ऑफ करके उसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।

मैंने भी कुछ ऐसा करके अपने internet Speed को बढ़ाया –

Internet Speed को बढ़ाने के लिए यह तरीका सच में आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि कई बार मेरे साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या हो रही थी और मुझे अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने की जरूरत पड़ रही थी, तो ऐसे में मैंने भी अपने Aeroplane Mode को ऑन करके फिर 5 सेकेंड में जैसे ही ऑफ किया वैसे ही इंटरनेट स्पीड काफी अच्छा बढ़ जाता है। 

2 . Internet Slow है तो चेक करें Network Setting – 

क्या आपका भी Internet काफी Slow चल रहा है और क्या आपका सबसे जरूरी कार्य Slow इंटरनेट की वजह से नहीं हो पा रहा है, यदि हां तो ऐसे स्थिति में आपको एक बार अपने नेटवर्क सेटिंग को चेक करने की आवश्यकता होती है। जी हां इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल के Network Setting में जाने की जरूरत होती है और यहां पर आपको Network Signal का एक विकल्प प्राप्त होगा। 

Network Signal 4G, 3G, 2G में चेंज रहता है। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि जब भी Network चेंज होता है, तो इसका सीधा प्रभाव हमारे Mobile के इंटरनेट स्पीड पड़ता है। इसलिए यदि आपका जब भी internet speed slow हो जाए, एक बार अपने Network Setting में जाकर इसको सही जरूर कर लें। हो सकता है आपके ऐसा करने। से आपका Internet Speed बढ़ जाए। 

3 . Internet Speed को बढ़ाने के लिए मोबाइल को करे री स्टार्ट – 

देखा जाए तो Mobile के इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए ये तरीका भी काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। जी हां हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि जब भी आपका इंटरनेट बिल्कुल Slow चलने लगे, तब आपको अपने Mobile को एक बार री स्टार्ट जरूर कर लेना है। क्योंकि री स्टार्ट कर लेने से आपके मोबाइल का Internet स्पीड जरूर बढ़ जाएगा। जिसके पश्चात बिना किसी दुविधा के आप अपने कार्य को पूरा कर सकते है। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

4 . Internet Speed को बढ़ाने के लिए बंद करें Data Saver – 

जैसा कि आपने अपने Smartphone में और Browser में कभी न कभी Data Saver का विकल्प जरूर देखा होगा, क्योंकि आज के समय में यह सभी में देखने को मिलते है। तो क्या आपके मोबाइल में भी Data Saver ऑन है, यदि हां तो ऐसी स्तिथि में आपका इंटनेट स्पीड बिल्कुल slow हो जाता है जिससे आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

 अगर आपको अपनी इस समस्या से छुटकारा चाहिए और अगर आप अपने मोबाइल के इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन और ब्राउज़र में दिखाई दे रहे Data Saver On को Off करने की आवश्यकता होगी। जिससे पश्चात यकीनन आप मोबाइल का डाटा स्पीड बढ़ जाएगा जिसके पश्चात आप बगैर किसी दिक्कत के अपने मोबाइल से अपना सारा जरूरी कार्य आसानी से कर पाएंगे। 

5 . Internet Speed को बढ़ाने के लिए डिलीट करें सभी फालतू ऐप्स – 

क्या आपके मोबाइल में भी कई ऐप्स ऐसे हैं जिसका इस्तेमाल आप हर दिन नहीं करते हैं और ऐसे ही वह ऐप आपके मोबाइल में भरे पड़े हैं, तो ऐसे में आपका इंटरनेट स्पीड स्लो चलने लगता है और आपका मोबाइल हैंग करने भी लगता है। यदि आप अपने मोबाइल के इंटरनेट स्पीड को बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के सभी फालतू एप्स जिसका इस्तेमाल आप हर दिन नहीं करते हैं उसे डिलीट करने की आवश्यकता होगी। 

FAQ – 

Q1. आखिर Jio Internet Speed कैसे बढ़ाएं ? 

क्या आप भी अपने जिओ इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं यदि हां तो उसके लिए आप बिल्कुल सरल तरीके का स्माल कर सकते हैं जी हां हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि इसके लिए आपको केवल अपने फोन में Sim 1 स्लॉट में Jio Sim डालने की आवश्यकता होती है। 

Q2. जब Mobile Internet Speed Slow हो जाए तो क्या करना चाहिए ? 

क्या आपका भी मोबाइल इंटरनेट स्पीड काफी स्लो हो गया है यदि हां तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी। इसके पश्चात आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल के Internet Speed को काफी आसानी से बढ़ा सकते है। 

Q3. Internet Speed को बढ़ाने के लिए क्या करना है जरूरी ? 

यदि आप भी अपने इंटरनेट स्पीड को बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए Steps को Follow करने की आवश्यकता होगी। 

  • Aeroplane Mode को ऑन करके 5 सेकंड में बंद कर दीजिए। 
  • Internet Speed को बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल को री स्टार्ट करने की आवश्यकता होगी। 
  • मोबाइल में मौजूद फालतू ऐप्स को डिलीट कर दें। 
  • अपने मोबाइल के Network Setting को एक बार जरूर चेक कर लें। 
  • बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करने से भी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है। 

Q4. Internet Ki Speed Kaise Badhaye ? 

यदि आपको भी Internet Ki Speed Kaise Badhaye के तरीके के बारे में जाना है, तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। और जैसा जैसा मैंने आपको अपने लेख में बताया है वैसे वैसे आपको सभी तरीकों को Follow करते जाना है। जिससे आपका internet speed यकीनन बढ़ जाएगा। 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको हमारा Internet Ki Speed Kaise Badhaye का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के तरीके से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दिया है। अगर आपको हमारा आज का internet ki speed kaise badhaye का पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूलें। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment