WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Generic Aadhaar Franchise Business Idea – 1 लाख रूपये में शुरू करें Generic Aadhaar Franchise, कमाई होगी लाखों में 

Generic Aadhaar Franchise Business Idea – पैसा कौन नही कमाना चाहता ? बस एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। यदि आप भी पैसे कमाने के लिए अच्छे Business Idea की तलाश कर रहे हैं तो भास्कर करियर का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज आपको इस लेख में Generic Aadhaar Franchise Business कैसे खोलें, जेनेरिक आधार फ्रेंचाइजी खोलने में निवेश कितना करना होगा, Generic Aadhaar Franchise से कितना प्रॉफिट होगा इत्यादि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है।

LATEST BUSINESS IDEA :-

Generic Aadhaar Franchise क्या है ? 

जेनेरिक आधार फ्रेंचाइजी एक दवा फ्रेंचाइजी है। जिसे कोई भी आदमी 1 लाख रूपये के निवेश में ले सकते हैं। हालांकि, यह इन्वेस्टमेंट आपको फ्रेंचाइजी लेते समय एक हीं बार करना होगा। अगर आप Generic Medicine Franchise लेते हैं तो इसमें आपको 40 प्रतिशत तक का मार्जिन प्राप्त हो सकता है। 

वहीं अगर आप दूसरी दवा कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो उसमे आपको 20 प्रतिशत तक का मार्जिन प्राप्त होगा। देखा जाए तो Generic Medicine Franchise तकरीबन 1000 अलग प्रकार के जेनेरिक दवा प्रदान करती है। Generic Aadhaar Franchise की शुरुआत 18 राज्य के कुल 130 शहर में हो चुकी है। यही हीं नहीं इसमें रतन टाटा ने भी निवेश कर रखा है। यही वजह है की जेनेरिक दवा फ्रेंचाइजी एक प्रोफिटेबल फ्रेंचाइजी साबित हो सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Generic Aadhaar Franchise Business कैसे खोलें ? 

यदि आप Generic Aadhaar Medical Store Franchise खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले कुछ कोर्स करने की आवश्यकता पड़ेगी। अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की एक फ्रेंचाइजी खोलने के लिए हमे कौनसा कोर्स करना पड़ेगा ? तो फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको M.Pharma, D.Pharma, B.Pharma, Pharma D इत्यादि में किसी एक कोर्स को करना आवश्यक है। तभी जाकर आप Generic Aadhaar Medical Store Franchise खोल सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

जेनेरिक दवा फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कोर्स कैसे करें ? 

अगर आप जानना चाहते हैं कि जेनेरिक दवा फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कोर्स कैसे करें ? तो कोर्स से संबंधित जानकारी नीचे प्रदान की गई है। 

  1. M.Pharma – अगर आप M.Pharma कोर्स करने के लिए तैयार है तो इसके लिए आपको पहले B.Pharma कोर्स करने की आवश्यकता पड़ेगी। 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी फार्मा कोर्स कर लेने के बाद आप M.Pharma कोर्स आसानी से कर सकते हैं। 
  2. D.Pharma – यदि आप डी फार्मा कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद D.Pharma कोर्स आसानी से कर सकते हैं। 
  3. B.Pharma – बी फार्मा कोर्स 3 साल के अवधि का होता है। हालांकि, यह कोर्स करने के लिए अभियार्थी को 12वीं मेडिकल परीक्षा पास करना होगा। अगर परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त होता है तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।
  4. Pharma.D – अगर आप बड़े लेवल पर Medical Store Franchise खोलने की सोच रहें तो इसके लिए आपको फार्मा डी कोर्स करना होगा जो की 6 साल के अवधि के लिए होता है। फार्मा डी कोर्स करने के लिए आपको 12वीं पास होना आवश्यक है।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पंजीकरण कैसे करें ? 

यदि आप Generic Aadhaar Medical Store खोलने की सोच रहें तो इसके लिए आपको बिजनेस पंजीकरण करवाना आवश्यक है और साथ में Generic Medical Store Licence लेना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक Generic Aadhaar Franchise Licence लेने के लिए आपको State Drugs Standard Control Organization से कॉन्टैक्ट करना होगा। देखा जाए तो Medical Store Licence लेने में आपको 4 हजार रूपये तक खर्च करना पड़ सकता है।

जेनेरिक आधार फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें ? 

अगर कोई व्यक्ति Generic Aadhaar Franchise लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनको इस https://genericaadhaar.com/ लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद “Business Opportunity” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके स्क्रीन पर “Franchise Application Form” ओपन हो जाएगा। इस फॉर्म में आपको Personal Details, Educational Details, Address इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।

LATEST BUSINESS IDEA :-

निष्कर्ष – 

आशा करता हूं कि आपको भास्कर करियर के इस पोस्ट में Generic Aadhaar Franchise Business Idea से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आप Generic Medicine Franchise Business से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment