WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Hunter 350 Full Review – बाजार में धमाल मचाने को तैयार है रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जाने क्या है कीमत 

Royal Enfield Hunter 350 Full Review – भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बिल्कुल नई डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ एक नई बाइक धमाल मचाने को जल्द ही आ रही है। मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने शानदार बाइक के  श्रेणी में एक और नगीना पेश करने जा रही है । हम लोग बात कर रहे है – royal Enfield hunter 350 के बारे में ।

Latest Tech News :-

यह बाइक भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है । यह साल 2022 के जून तक बाजार में उपल्बध हो जायेगी। Royal Enfield hunter 350 को  आआकर्षक  डिजाइन और कुछ विशेष फीचर्स के साथ बनाया गया है। इसकी डिजाइन की बात करे तो इसे अन्य क्रूज़र बाइक से अलग डिजाइन दिया गया है जो ग्राहकों को निश्चित रूप से अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह बाइक कई सारे कलर ऑपशन में लॉन्च हो सकती हैं। आईए तो अब इसके इंजन के विषय में बात करते हैं।

Royal Enfield hunter 350 के इंजन में क्या है खास – 

जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की इंजन और पॉवर में कुछ विशेष फीचर्स दिये गए  है। इसमें meteor 350 के टाइप का इंजन दिया गया है। इसके अलावा 349 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है जो की एयर कूलड और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर कार्य करता है। अगर हम इस इंजन की बात करें तो यह  20 HP की अधिकतम Power तथा 27 NAM का पीक टोर्क Generate करता है जो इस इंजन को विशेष बनाती हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसे  5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ गया  है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield hunter 350 के फीचर्स क्या-क्या है –

अगर बात करे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स की तो इसमें स्मार्ट चार्जिंग के तौर पर 12 वोल्ट का USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और साथ में Digital Instrument Display भी प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य कई फीचर्स भी इस बाइक में जोड़े जा रहे है। जिसमें ट्यूबलेस टायर भी शामिल है। आईए तो अब बात करते है इस दमदार रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत के बारे में–

Royal Enfield hunter 350 की कीमत क्या है – 

अगर इस बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा Royal Enfield Hunter 350 की कीमत के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी प्रदान नहीं की गई है। लेकिन, कुछ जानकारों का कहना है की Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.6 लाख रूपये तक हो सकती है। जैसे हीं रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा बाइक के कीमत के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। वैसे हीं आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।

Royal Enfield hunter 350 का कॉम्पिटिशन – 

प्रतिस्पर्धी युग होने के कारण रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भी अन्य बाइकों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।  इसे विशेष तौर पर बजाज, होंडा हनेस् , जावा 42  जैसे बाइक के साथ मुकाबला करना पर सकता है। रॉयल एनफील्ड कंपनी अब नई दौर कें बाइक बनाने की तैयारी में जुट गयी है। आने वाले कुछ वर्षो मे यह कंपनी अपने बाइक्स से ग्राहकों को मंत्रमुग्ध कर सकती है।

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूं की आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको Royal Enfield Hunter 350 Full Review से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कंमेंट के  माध्यम से जरूर बताये। हम आगे भी इस तरह से आप सभी को जागरूक करते रहेंगे और आपको हमेशा नई नई चीजों के विषय में जानकारी  उपलब्ध कराते रहेंगे। 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment