WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Student Safety Kit Business Idea – 9वीं क्लास की छात्रा सिमरन सिंह ने शुरू किया सेफ्टी किट बिज़नेस, कमा रही हैं लाखों रुपए !

Student Safety Kit Business Idea – अगर व्यक्ति कहीं घूमने के लिए जाता है तो उसे ब्रश, चप्पल, कपड़ा, जूता इत्यादि जैसे जरूरी सामग्री की आवश्यकता पड़ती है। काफी बार ऐसा देखा गया है कि व्यक्ति कहीं घूमने की प्लानिंग करता है तो सबसे पहले Basic Items की सूची तैयार करता है। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Latest Business Plan :-

Student Safety Kit Business Idea

Student Safety Kit Business Idea, Student Safety Kit Business Idea In Hindi, 14 Years Girl Business Story, Simran Singh Business News, How To Start Safety Kit Business Idea, How To Start Travelling Business Idea In Hindi
Student Safety Kit Business Idea

हालांकि, बहुत सारे ऐसे व्यक्ति भी हैं जो अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाना चाहते उनका कहना है की जब आवश्यकता पड़ेगी तो देखा जाएगा। अगर आपको जरूरी सामग्री (Basic Items) एक साथ एक ही किट में दे दिया जाए तो कैसा रहेगा ? है ना बढ़िया प्लान। जी हां दोस्तों, यह बढ़िया प्लान काफी कम उम्र की लड़की (14 वर्ष) सिमरन सिंह का है। सिमरन सिंह 9वीं कक्षा की छात्रा है और वे अपने इस प्लान को बिज़नेस के रूप में भी आजमा चुकी है।

सिमरन सिंह ने 2021 में शुरू किया था स्टार्टअप ?

जानकारी के मुताबिक सिमरन सिंह वर्ष 2021 के फरवरी महीने में स्टार्टअप (Safely Nomadic) को आरंभ की थी। सिमरन का कहना है की उनके स्टार्टअप (Safely Nomadic) को ग्राहक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने यह भी जानकारी साझा किया की रिस्पॉन्स देने में ज्यादातर ऐसे आदमी हैं जो घूमने फिरने के काफी शौकीन है और कुछ ऐसे आदमी हैं जो अपने निजी कार्य या फिर नौकरी से संबंधित कार्य करने के लिए अधिक यात्रा (Travelling) करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किट में जरूरी सामग्री है शामिल ? (Student Safety Kit Business Idea)

अगर किट में शामिल सामग्री की बात करें तो ये उम्र के हिसाब से निर्भर करता है। अगर आप 10 वर्ष के बच्चों के लिए किट लेते हैं तो उनमें बच्चों से संबंधित सामग्री है। बच्चे को व्यस्त रखने के लिए कलर पेन, एक्टिविटी बुकलेट इत्यादि। अगर कस्टमर को किट में किसी तरह के बदलाव करना है तो वे आसानी करा सकते हैं। यदि आप चाहें तो किट अपने हिसाब से तैयार करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जरूरी सामग्री की सूची सिमरन सिंह को देनी होगी।

निष्कर्ष :-

उम्मीद करता हूं की आपको यह छोटी सी कहानी पसंद आई होगी और आपको 9वीं क्लास की छात्रा सिमरन सिंह के बिज़नेस प्लान से संबंधित सभी जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी। अगर आप भी कुछ करना चाहते हैं तो आप अपने अनुसार किसी भी बिज़नेस को चालू करके ढेर सारा लाभ कमा सकते हैं।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment