WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card Me Address Update Kaise Kare – आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें !

दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Aadhar Card Me Address Update Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिससे आप आधार कार्ड में बहुत ही आसानी से एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। वर्तमान समय में देखा जाए तो सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक आधार कार्ड भी है। आधार कार्ड में अंकित किए गए सभी डिटेल्स का अपेडेटेड होना भी काफी आवश्यक होता है। वैसे आधार कार्ड एड्रेस का भी एक मान्य डॉक्यूमेंट है।

Important Information :-

Aadhar Card Me Address Update Kaise Kare

Aadhar Card Me Address Update Kaise Kare, How To Update Aadhar Card Address, Aadhar Card News In Hindi, Aadhar Ka Address Kaise Change Kare Online

Aadhar Card Me Address Update Kaise Kare ?

यदि आप अपना घर बदल रहे हैं तो घर बदलने के बाद आपको अपने आधार कार्ड में अपने घर का नया पता अवश्य अपडेट करवा लेना होगा। आधार कार्ड में आपको सबसे बड़ी सुविधा यह प्राप्त होती है कि इसमें आप कई प्रकार विवरण में ऑनलाइन बदलाव आसानी से करा सकते हैं। आधार कार्ड में अंकित एड्रेस में भी किसी प्रकार के तब्दीली के लिए ऑनलाइन निवेदन किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, UIDAI यानि कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड होल्डर को बगैर किसी प्रुफ़ के भी एड्रेस अपडेट कराने का साधन प्रदान किया जाता है। तो आइए अब हम आधार कार्ड पता अपडेट करने के प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाने का प्रयास करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Address Full Process In Hindi ?

  • सर्वप्रथम आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के ऑफ़िसियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है।
  • अब आपको ‘My Aadhar’ मेन्यू में से एड्रेस वेलिडेशन लेटर पर ओके करना होता है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जाएगा।
  • फ़िर आपको यहां 12 अंको की आधार नंबर या 16 अंको की वर्चुअल ID इन्ट्री करना होगा।
  • इसके बाद आपको verification के लिए कैप्चा कोड सबमिट करना होता है।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर ओके करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर प्राप्त OTP इन्ट्री कीजिए।
  • उसके बाद verifier जैसे ही ही link पर ओके करते है, उसे verification के लिए एक OTP मिलेगा।
  • फ़िर आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को प्रविष्ट करना होगा।
  • इस सत्य की जाँच पड़ताल करने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से सर्विस निवेदन संख्या प्राप्त होगा।
  • अब आपको एसआरएन के साथ लॉग इन करना होगा। उसके बाद आप पता प्रीव्यू कर दे और स्थानीय language में अंकित एड्रेस के आवश्यकता के अनुसार एडिट करना होता है। फ़िर आपको डिक्लियरेशन पर टिक करना होगा और सबमिट के बटन पर टैप करना होता है।
  • इसके बाद आपको स्थानीय लैंग्वेज में अंकित एड्रेस को एडिट करना होगा और Save के बटन पर ओके कर दे।
  • आपको एक बार फ़िर डिक्लियरेश पर टिक करना होगा और सबमिट निवेदन पर ओके करना होता है।
  • ये सब के बाद verifier के पते पर डाक से एक secret code के साथ ही साथ आपको address verification letter भेजा जाता है।
  • अब आपको एक बार फ़िर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के ऑफ़िसियल वेबसाइट को खोलना होता है और प्रोसेड टू अपडेट एड्रेस के लिंक पर ओके करना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार संख्या के साथ लॉग इन करना होगा और अपडेट एड्रेस via सीक्रेट कोड ऑप्शन का चुनाव करना होता है।
  • उसके बाद आपको secret code इन्ट्री करना होगा, फ़िर नए पते को प्रीव्यू करना होगा एवं इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर ओके करना होता है।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment