WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp New Tricks – अब हर चैट को अपने जीमेल में करें सेव, भविष्य में नहीं होगी परेशानी !

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp New Tricks की बात करें तो यह उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा सेवा उपलब्ध कराता है, और यही वजह है कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला whatsapp मैसेजिंग ऐप बन गया है। आप चाहें तो whatsapp में अपने किसी भी विशेष फ़्रेन्ड, फ़ैमली की चैटिंग को Gmail पर Save कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, चैट की Media Files को एक बार में delete करने का भी सुविधा उपलब्ध है। तो दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही ट्रिक्स के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Latest Tech News :-

व्हाट्सएप चैट कैसे सेव करें जीमेल में ?

आप Whatsapp की निजी चैट को Mail के जरिए किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि आप इसके अलावा इन चैट को Gmail पर Save करना चाहें तो वो भी कर सकते हैं। चैट सेंड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले whatsapp Seting में जाना होता है फ़िर चैट history के भीतर दिए गए एक्सपोर्ट पर जाना होता है। यहां पर आपको उस contact का चयन करना होगा, जिसके चैट को आप Gmail पर Save करना चाहते हैं। आपको यहां पर App Media File के साथ और बगैर Media files के चैट्स एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

Media file को एक बार में कर सकते हैं डिलीट ?

whatsapp में कुछ ग्रुप और contact हमारे मोबाइल के स्टोरेज को बढ़ा देता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऐप हमें किसी विशेष चैट से Media डिलीट करने का भी विकल्प प्रदान करता है। Media file को एक बार में डिलीट करने के लिए हमें सबसे पहले whatsapp setting में जाना होता है, उसके बाद Data & storage uses के बाद Manage storage का चयन करना होता है। इसके अलावा हमें सभी चैट Media size के अनुसार अधिक से कम के क्रम में नजर आएगा। इसके बाद हम जैसे ही चैट पर टैप करते हैं वैसे ही उस contact या group के लिए Media file दिखाई देने लगेगा, इन्हें हमें एक एक कर के सेलेक्ट करना होगा या फिर हम एक बार में सभी को सेलेक्ट कर के भी डिलीट कर सकते हैं।

भेजने के बाद फ़ोटो का रिजाॅल्यूशन नहीं होता है कम ?

जैसा कि हम सब ये बखूबी जानते हैं कि Whatsapp पर पिक्चर सेंड करने के बाद App उसे अपने अनुसार रिसाइज कर देता है। यही कारण है कि पिक्चर खराब हो जाती है, परंतु आप इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। आप चाहें तो whatsapp पर पिक्चर को डॉक्यूमेंट में भी भेज सकते हैं। ऐसा करने पर पिक्चर की original क्वालिटी भी शेयर करना चाहे तो कर सकते हैं। यदि आप पिक्चर को डॉक्यूमेंट में भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चैट में अटैचमेंट में जाना होता है और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होता है। अब आपको बाउजर डॉक्यूमेंट में उन पिक्चर को सेलेक्ट करना होगा, जिन्हें आप original रिजॉल्यूशन में सेंड करना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment