WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Telegram Launch New Feature – टेलीग्राम ने जारी किया नए – नए फीचर, ऐसे उठाए लाभ !

वर्तमान समय में telegram कोई कसर नहीं छोड़ रहा, whatsapp को टक्कर देने के लिए। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इससे संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, whatsapp में आपको जो फ़ीचर्स प्राप्त होते थे अब telegram में भी अपने नए अपडेट में वो सारे फ़ीचर्स प्रदान कर रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि जो फ़ीचर्स आप whatsapp में प्राप्त करते हैं अब आप उन सभी फ़ीचर्स को telegram में भी प्राप्त कर सकते हैं। telegram ने whatsapp को टक्कर देने के लिए विभिन्न नए फ़ीचर्स जोड़े है, जिन में से एक ग्रुप call फ़ीचर भी शामिल है। तो, आइए दोस्तों यह जानते हैं कि आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं telegram में ग्रुप call फ़ीचर को।

Latest Tech News :-

कैसे करें वीडियो कॉल ?

वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन फ़ोन में telegram खोलना होता है :-

  • telegram ओपन करने के बाद आपको किसी भी ग्रुप चैट विंडो पर जाना होगा और इसके हेडर पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आपको ग्रुप members और notification setting के साथ ग्रुप से जुड़े अन्य जानकारी दिखाई देगा।
  • फ़िर आपको ऊपर दाई तरफ़ में बने तीन डाॅट्स (…) पर क्लिक करना होता है और ‘start voice chat’ विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको नए पाॅप-अप window नजर आएगा, जहां आप उन व्यक्तियों का चयन कर सकते हैं, जिन्हें आप अपने ग्रुप कॉल में जोड़ना चाहते हैं।
  • उसके बाद आप आसानी से कॉल join कर बात कर सकते हैं।

voice chat को शेड्यूल करने का फ़ीचर भी उपलब्ध है ?

जैसा कि telegram पर group एडमिन और चैनल्स वर्तमान समय में voice chat को date और time डालकर शेड्यूल कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, यह फ़ीचर google meet पर मौजूद है। ये कम्युनिटी सदस्य को अपने मित्र का पता लगाने और कॉलिंग करने के टाइम प्रदान करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारी आपके काम की साबित होगी। आज मैंने इस पोस्ट में आपको वीडियो कॉल कैसे करें और voice chat को शेड्यूल करने का फ़ीचर इन सब की जानकारी प्रदान करी है।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment