WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp High Alert News – व्हाट्सएप वालों हो जाव सावधान, नहीं तो होगा लाखों का नुकसान !

यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं और आपको WhatsApp Fraud से संबंधित जानकारी नहीं है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में लगभग आदमी घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं और घर बैठे ट्रांजेक्शन करने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन, इसके साथ – साथ Online Fraud के Case भी काफी बढ़ रहे हैं।

Latest Tech News :-

WhatsApp High Alert News

WhatsApp High Alert News, WhatsApp Fraud Alert, WhatsApp News, WhatsApp Latest Update, WhatsApp Fraud Alert News In Hindi, WhatsApp Viral News
WhatsApp High Alert News

अगर देखा जाए तो पहले KYC, Call, SMS इत्यादि के माध्यम से फ्रॉड होते थे और ज्यादातर KYC Fraud के मामले दर्ज होते थे। लेकिन, फ्रॉड करने वाले अभी WhatsApp को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ही दिनों पहले WhatsApp Scam का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया था की फ्रॉड करने वाले ने व्हाट्सएप पर ओटीपी भेज कर WhatsApp हैक करके लोगों से पैसे ठग रहे हैं।

ओटीपी के माध्यम से हो रहा है फ्रॉड ?

Scammer आपको कुछ दिनों से फॉलो करेगा और आपकी Activity पर नजर रखेगा। इसके बाद वो आपको मैसेज करेगा और जान पहचान होने का बहाना बनाएगा। इसके अलावा आपको वो ओटीपी भेजेगा। जिसके बाद वे बोलेगा की ओटीपी मैं दूसरे को भेज रहा था। आप पर गलती से चला गया आप ओटीपी बता दीजिए। जैसे ही आप ओटीपी बताएंगे आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुरक्षित रहने का क्या है तरीका ?

यदि आप WhatsApp Fraud से बच कर रहना चाहते हैं तो इसका एक ही उपाय है। सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे इलीगल लिंक को ओपन करने से खुद को रोकना होगा। इसके अलावा आपको किसी भी तरह का ओटीपी किसी को नहीं देना होगा। अगर आप व्हाट्सएप ओटीपी दे भी देते हैं तो आप व्हाट्सएप Reset करके दोबारा अकाउंट बना लें। इससे Scammer के सर्वर से आपका अकाउंट log out हो जाएगा।

निष्कर्ष :-

आशा करता हूं की आपको WhatsApp High Alert News, WhatsApp Fraud, WhatsApp Alert News In Hindi इत्यादि से संबंधित डिटेल्स समझ आ गया होगा। यदि आप WhatsApp Fraud Alert से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हो तो आप कमेंट करें।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment